Find the Latest Status about अग्निदेव की पत्नी कौन थी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अग्निदेव की पत्नी कौन थी.
Sumit Kushwah
White आप कौन हैं आप कोई नही है ©Sumit Kushwah #sad_quotes आप कौन हैं
#sad_quotes आप कौन हैं
read moreRukhsana Khatoon
कल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच है..... कौन जीतेगा कॉमेंट्स करे ©Rukhsana Khatoon कौन जीतेगा
कौन जीतेगा
read moreअनिल कसेर "उजाला"
सो गया ज़माना जगाता कौन है, दिल चीर के अब दिखाता कौन है। लौट कर आ तो जाता मैं 'उजाला', मगर हृदय से यहाँ बुलाता कौन है। ©अनिल कसेर "उजाला" बुलाता कौन है।
बुलाता कौन है।
read moreIndian Kanoon In Hindi
पत्नी सास-ससुर से अलग रहने की जिद करे तो पति दे सकता है तलाक :- * सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई महिला अपने पति को बूढ़े मां-बाप से अलग रहने को मजबूर करती है तो उसे उसका पति तलाक दे सकता है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि हिन्दू लॉ के मुताबिक कोई भी महिला किसी भी बेटे को उसके मां-बाप के प्रति पवित्र दायित्वों के निर्वहन से मना नहीं कर सकती है। जस्टिस अनिल आर दवे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की खंडपीठ ने कहा कि एक महिला शादी के बाद पति के परिवार की सदस्य बन जाती है। वह इस आधार पर उस परिवार से अपने पति को अलग नहीं कर सकती है कि वो अपने पति की आय का पूरा उपभोग नहीं कर पा रही है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि माता-पिता से अलग रहने की पश्चिमी सोच हमारी सभ्यता-संस्कृति और मूल्यों के खिलाफ है। कोर्ट ने कर्नाटक की एक दंपत्ति के तलाक की अर्जी को मंजूरी देते हुए ये टिप्पणी की है। * सुप्रीम कोर्ट ने जजमेंट में लिखा है, “भारत में हिन्दू परिवारों में न तो यह सामान्य बात है और न ही प्रचलन में है कि कोई भी बेटा अपनी पत्नी के कहने पर शादी के बाद बूढ़े मां-बाप को छोड़ दे। खासकर तब, जब बेटा ही परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य हो। एक बेटे को उसके मां-बाप ने न केवल जन्म दिया बल्कि पाल-पोसकर उसे बड़ा किया, पढ़ाया, लिखाया। अब उसकी नौतिक और कानूनी जिम्मेवारी बनती है कि वह बूढ़े मां-बाप की देखभाल करे। खासकर तब जब उनकी आय या तो बंद हो गई है या कम हो गई है।” * कोर्ट ने टिप्पणी की कि हिन्दू लॉ के मुताबिक कोई भी महिला किसी भी बेटे को उसके मां-बाप के प्रति पवित्र दायित्वों के निर्वहन से मना नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई पत्नी, पति को उसके परिवार से अलग रहने पर मज़बूर करती है तो ये तलाक पाने का एक आधार हो सकता है. इस फैसले के अनुसार जीवनसाथी का खुदकुशी करने की धमकी देना और एक-दूसरे पर झूठे आरोप लगाना भी तलाक के लिए आधार बन सकता है. ©Indian Kanoon In Hindi पत्नी सास-ससुर से अलग रहने की जिद करे तो पति दे सकता है तलाक
पत्नी सास-ससुर से अलग रहने की जिद करे तो पति दे सकता है तलाक
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White मेरे मन आँगन में सुनहरे सपनों को सजाती कौन हो तुम मेरे दिल की धड़कन में पल पल समा रही कौन हो तुम मेरे कानों में घोल रही अमृत सा अपनी बातों से कौन हो तुम.. एक खूबसूरत ख्वाब मृगतृष्णा या हक़ीक़त सच बोलो, कौन हो तुम ©हिमांशु Kulshreshtha कौन हो तुम..
कौन हो तुम..
read moreRJ VAIRAGYA
Unsplash हर धड़कन हैजानी थी हर ख़ामोशी तूफ़ानी थी फिर भी मोहब्बत सिर्फ़ मुसलसल मिलने की आसानी थी ©RJ VAIRAGYA #jaunelia #rjvairagyasharma #rjharshsharma ❤️हर धड़कन हैजानी थी हर ख़ामोशी तूफ़ानी थी फिर भी मोहब्बत सिर्फ़ मुसलसल मिलने की आसानी थी❤️ sha
#jaunelia #rjvairagyasharma #rjharshsharma ❤️हर धड़कन हैजानी थी हर ख़ामोशी तूफ़ानी थी फिर भी मोहब्बत सिर्फ़ मुसलसल मिलने की आसानी थी❤️ sha
read moreAnuj Ray
Unsplash कौन नहीं मज़बूर यहां" चाहत और रिश्तों के होते कुछ ऐसे बंधन, गला घोट के अरमानों का तड़पती हृदय स्पंदन। बड़ी शर्म की मर्यादा का चलता है दस्तूर जहां, प्यास अधूरी अंखियों की कौन नहीं मज़बूर यहां। ©Anuj Ray # कौन नहीं मज़बूर यहां"
# कौन नहीं मज़बूर यहां"
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White अपनी गलती माने कौन, अपनी बहाने माने कौन। बैठे हैं सभी शराफ़त ओढ़े, ओढ़ी शराफ़त माने कौन। कहने को हैं कितनी बातें, मेरे बिना मुझको समझाए कौन। समझ से परे हैं दुनिया की बातें, ये दुनियादारी सिखाए कौन। कुछ दिन से यार बना है जाम मेरा, सरे बाज़ार दुःख को बताए कौन। एक सदी लुटाई संवारने में ख़ुद को, आशियाने में खुद को लुटाए कौन। अपनी तो कटी है फकीरी में उम्र, चंद घड़ी दिखावे की दिखाए कौन। ©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes अपनी गलती माने कौन, अपनी बहाने माने कौन। बैठे हैं सभी शराफ़त ओढ़े, ओढ़ी शराफ़त माने कौन। कहने को हैं कितनी बातें,
#sad_quotes अपनी गलती माने कौन, अपनी बहाने माने कौन। बैठे हैं सभी शराफ़त ओढ़े, ओढ़ी शराफ़त माने कौन। कहने को हैं कितनी बातें,
read moresanju पहाड़ी
White 🤍 कौन मैं, कौंन तू 🤍 जानता हूं परेशान मैं ही नहीं, आप भी नजर आते हो दिल में भरी बातों को,दिल में ही दफ्फन कर जाते हो कब तक खुद को, यूं ही सजा देते रहोगे कभी अपने फेसलों पर, मुड़कर के तो देखो मिलेंगें राह में, अनेकों हसीन चेहरे कभी इस मासूम चेहरे की, तरफ भी तो देखो मालूम नहीं, किस बात को दिल से लगा बैठे हो अनसुनी कहानियों पर, पर्दा डालकर के तो देखो आसान नहीं है, रिश्ते को कामयाबी की ओर देखना लोगो के नजरिया को, नजरअंदाज करके तो देखो कभी खुद के, दिल से पूछ्कर के देखना कौन मै कौन तू ,जरा ये दिल से पूछ करके तो देखो यूं ही न जाने देना, इस अटूट रिश्ते को दो आत्माओं के बन्धन में ,साथ देकर के तो देखो ©sanju पहाड़ी #कौन मैं,कौन तू
#कौन मैं,कौन तू
read more