Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रात को जागने के उपाय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रात को जागने के उपाय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रात को जागने के उपाय.

मोरध्वज सिंह

चेहरे की झुरियां को दूर करने का आसान घरेलू आयुर्वेदिक उपाय। Love Life #viral #Trending

read more
Follow me Friends

©मोरध्वज सिंह चेहरे की झुरियां को दूर करने का आसान घरेलू आयुर्वेदिक उपाय। 
#Love #Life #viral #Trending

मोरध्वज सिंह

मस्सों से छुटकारा पाने का उपाय। #viral #Trending Love Life #Health

read more
White Follow me Friends

©मोरध्वज सिंह मस्सों से छुटकारा पाने का उपाय। 
#viral #Trending #Love #Life #Health

मिहिर

#रात के बीते दिन होगा

read more
White घनघोर अंधेरा छाया हो
कोई आस ना हो
कोई पास ना हो
दिल घबराए
मन भरमाए 
ओर छोर कुछ समझ ना आए
कुछ देर रुको और सब्र करो
कोई कदम न लो
कोई वहम न लो
कुछ देर वही बस रुके रहो
अंधेरे में चलो नहीं
अंधेरों को छटने दो
आंखों को कुछ दिखने दो
कुछ समय के बीते दिन होगा
जब दिखे राह 
फिर राह चलो !!

©मिहिर #रात के बीते दिन होगा

meri_lekhni_12

सियाह रात.......

read more
White बहर: मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन)

सियाह रात के ग़मों को मिटाना होगा,
हर एक आँसुओं को अब मुस्कुराना होगा।

ख़मोशियों में कैद थी जो सदा सदी से,
उसे हवा बना के अब गुनगुनाना होगा।

जो ज़ख्म दिल पे हैं, उन्हें रौशनी में लाओ,
उन्हें छुपा के कब तलक सर झुकाना होगा।

हयात लूट ली गई बेबसी के हाथों,
इन्हें हज़ार बार चीर कर लौटाना होगा।

ख़ुदी को मत दबा, खड़े हो, लडो ज़माने से,
सफ़र में ख़ुद को अपना कारवां बनाना होगा।

पूनम कोई अपना हो या ना हो सफ़र में,
हर एक दर्द से नई दास्तां  को सजाना होगा।

©meri_lekhni_12 सियाह रात.......

Abhishek Jha

रात के अँधेरे में

read more
Unsplash  





रात के अंधेरे में,
बालकनी में खड़े होकर
चाय की चुस्की लेते ही
चश्मे पे जमे हुए भाप ने मुझसे कहा,
"अंधेरा थोड़ा धुंधला ही अच्छा लगता है।"

उसकी सुनता, पर इतने में ही
रात की ख़ामोशी बोल पड़ी,
"अरे, मुझे बाहर क्या ढूंढता है,
मैं तो तेरे अंदर भी हूँ।"

तो मैंने उससे पूछा,
"अच्छा मुझमें,पर मुझमें कहाँ?"
तो बोलती है,
"जरा दिल की गहराइयों में उतर के तो सुन,
ख़ामोशी हूँ, मेरा एक अलग शोर होता है।"

मैं ख़ामोशी की बात सुन ही रहा था,
इतने में बालकनी से गुजरती ठंडी हवा ने कहा,
"अरे, जनाब पहले चाय तो पी लिजिये,
वरना इस अंधेरी रात में खामखा मुझपे इल्ज़ाम लग जाएगा।"

बस इतने में ही गुजरते हुए वक़्त ने कहा,
"बस कीजिए भाईसाहब,
फिर लोग दुनिया को दोष देते हैं,
जबकी वक़्त तो अकेलापन बर्बाद कर देता है।"

©Abhishek Jha रात के अँधेरे में

Shyarana Andaaz (अज्ञात)

रात की कहानी

read more
दिन तो गुजर जाता है दुनिया की चकाचौंध में
मसला तो रात की कहानी का है।।

©Shyarana Andaaz (अज्ञात) रात की कहानी

Nurul Shabd

#तेरी #यादों ने हर रात को रोशन कर दिया

read more

Aadishakti Shivpriya Parivar

पितरदोष निवारण के कुछ कारगर उपाय-#pitradosh #pitrapaksha #poojapath #Shorts आज का विचार /Hinduism

read more
White जय माता दी
हर- हर महादेव
अधिकतर लोग पित्र दोष से परेशान रहते हैं और भटकते रहते हैं। पित्र दोष निवारण के कुछ सरल उपाय -
1.रोज सुबह उठकर अपने पित्रों को प्रणाम करके गंगा माता के नाम से एक देशी गौमाता के घी या मीठे तेल से दिया जलाकर फल पित्रो को समर्पित करें।
2.महिने की हर अमावस्या को पीपल वृक्ष की 21परिक्रमा करके एक घी का दिया जलाएं।
3.साल में जब भी सोमवार, मंगलवार व शनिवार को अमावस्या आने पर व्रत करके मां पार्वती सहित भगवान शिव की पूजा करके फल पित्रों को दें।
4.पितृपक्ष में व्रत ,उपवास , ब्राह्मण भोजन, दीपदान आदि हम जो भी करते हैं वो पित्रदोष हटाने के लिए काफी कारगर उपाय है। पित्र पक्ष में हर दिन संभव न हो तो अपने पित्रों की तिथि या वो भी ज्ञात न हो तो कम से कम पितृपक्ष में यह उपाय जरूर करें।
5.नित्य गौमाता को रोटी, कुत्ते को रोटी, पक्षियों को दाना, चिटियों को भोजन देने से पित्रदोष मिटता है।

©Aadishakti Shivpriya Parivar पितरदोष निवारण के कुछ कारगर उपाय-#pitradosh #pitrapaksha #poojapath #Shorts  आज का विचार /Hinduism

Parasram Arora

विरह क़ी रात

read more
White विरह क़ी रात तों जैसे  तैसे किसी तरह 
गुज़र ही जायेगी 

पर इस हकीकत को चाँद के सिवाय कोई नहीं जानता कि 
मै रात भर सोया नहीं था

©Parasram Arora विरह क़ी रात

Anuradha T Gautam 6280

रात की #नींद अब #खिड़की के #किनारो के #नाम है नींद मेरी #टहलने गई है #आधी_रात को #सुनसान_सड़कों में..🖊️ अनु_अंजुरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile