Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहीदों को नमन शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहीदों को नमन शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहीदों को नमन शायरी.

    PopularLatestVideo

sasisya vidrohi urf gurudev shastri

#शहीदों को नमन शहीदों को नमन #shaheeddiwas #कविता

read more
आज भर आये फिर  से नयन दोस्तों। मन बोला कि तुम को नमन दोस्तों। गोलियां भी तो हंसकर सही आपने,  पुस्प बरसाता हो जैसे चमन दोस्तों। कुर्वा तन और मन धन सभी कर दिया, मांग लाए तिरंगा कफ़न दोस्तों। आप जैसा कहां और होगा कोई आप ही तो थे जाने वतन दोस्तों। हा तुम्हें मेरा शत-शत नमन दोस्तों।।

©sasisya vidrohi #शहीदों को नमन 
शहीदों को नमन
#shaheeddiwas

paramjeet kumar

शहीदों को नमन #कविता

read more
कलम उठी है आज मेरी,
उन शहीदों के लिए।
हो गए बलिदान जीवन,
शूरवीरो के लिए।
जो खड़े थे सरहदों पर,
भूल अपना घर गली।
दफन होती हर तमन्ना,
जब कभी गोली चली।
है समर्पित गीत अपने,
सेना के सम्मान में।
और लिख डाला 'परम' ने,
वीरो के गुणगान में।
तू तो मस्त है माँ के अपने,
प्यार के आवेश में।
व्यर्थ है बलिदान वीरो,
मेरे भारत देश मे।
नमन हो बलिदानियों,
तुम नहीं इंसान हो।
देव कहता है नमन है तुझको,
चरण पूज्य महान हो। शहीदों को नमन

वीरेन्द्र सिंह ' वीर '

शहीदों को नमन

read more
क्या खूब लड़े थे वो,
जीना सबको सिखा गये।
स्वाभिमान और स्वतंत्रता का
सच्चा मतलब हमको बता गये।।

23मार्च बलिदानियों को
शत् शत् नमन

वीरेन्द्र सिंह 'वीर' शहीदों को नमन

niranjan

शहीदों को नमन

read more
सच्ची मोहब्बत थी उन्हें इस तिरंगे से इसलिए उसके प्यार में वह अपनी जान गवा बैठे हैं ।
पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को नमन शहीदों को नमन

Bharti

शहीदों को नमन

read more
mute video

Prashant Mishra

"शहीदों को नमन"

read more
किसीने खोया बाप तो बेटा किसीने खो दिया
पति हुआ बलिदान तो भाई किसीने खो दिया
देश  पर कुर्बान होता देखकर के  शहीदों को
दर्द से बोझल हुआ और आसमाँ भी रो दिया

--प्रशान्त मिश्रा "शहीदों को नमन"

G K Bhatia

शहीदों को नमन #प्रेरक

read more
mute video

अनूप'बसर'

शहीदों को नमन।

read more
 शहीदों को नमन।

pratosh96

#शहीदों को नमन

read more
पाकिस्तान से अब शांति वार्ता की चाह नहीं,
उसे मिटाने में सब कुछ लूट जाए तो आह नहीं।

शहीदों, हम सत्ता के मौन पर शर्मिंदा है,
आपका कातिल पाक विश्व पटल पर ज़िंदा है।

जवानों की शहादत पर पूरा देश क्रुद्ध है,
रण चंडी का रूप धरे हर भारतवासी युद्ध है।

समाज और सत्ता का विरोध करना विद्रोह है,
बात जब सेना पर आये वो तो देशद्रोह है।

पथरबाजो को मासूम कहना हमारी सबसे बड़ी भूल है,
वो हमारे देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए शूल है।
                                 ©प्रतोष कुमार सिंह #NojotoQuote #शहीदों को नमन

महेन्द्र सिंह (माही)

शहीदों को नमन

read more
उन 45 जवान शहीदों के चरणों में समर्पित जिनके वजह से आज हम ये त्यौहार मना रहे हैं।
जय हिंद🇮🇳🇮🇳 शहीदों को नमन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile