Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रिये प्राणेश्वरी लिरिक्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रिये प्राणेश्वरी लिरिक्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रिये प्राणेश्वरी लिरिक्स.

    LatestPopularVideo

Ankur tiwari

#love_shayari कुछ शर्ते उसने रखी थीं कुछ बातों पर वो राजी थे हम तो ठहरे सीधे सादे पंडित पर अब्बा उसके काज़ी थे फिर बात बात पर बहस हुई और #Poetry

read more
White नैनों से नैन मिले ही थे आंखों ने ही था इजहार किया 
दिल ने दिल को समझा और दिल ने ही इकरार किया
फिर प्रेम गीत के राग छिड़े इश्क़ के कोपल नए उगे 
हम अनायास ही उनके झील से नयनों के लहरों में डूबे
बाते हुई और होती गई इश्क भी कुछ परवान चढ़ा 
मुझसे ज्यादा उनके मन में अंकुर प्रेम का पला बढ़ा 
फिर दोनो ही मिलने भी लगे कभी रस्ते चौक चौबारो में
कभी छुप छुप मिल जाते हम गलियों और बाजारों में
कुछ दिन बीते चिंता बढ़ी कि क्या होगा अब अंजाम प्रिये 
इस सोच में डूबे डूबे होने लगे सुबह और शाम प्रिये 
कुछ शर्ते उसने रखी थीं कुछ बातों पर वो राजी थे 
हम तो ठहरे सीधे सादे पंडित पर अब्बा उसके काज़ी थे 
फिर बात बात पर बहस हुई और बातो में तकरार हुआ 
फिर ताना तानी बढ़ने लगीं जीना भी जब दुश्वार हुआ
तो उसने मुझसे कहा प्रिये घर छोड़ चलो संग भाग मेरे 
यह दुसह विरह सही जाय न अब हर लो सब संताप मेरे 
उसके संग जीवन जीना है मन में मैने भी ठान लिया 
दुनियां से भी लड़ भिड़ जाऊं वो राजी है जब जान लिया
घर पर मैने यह बात कहीं पूछा क्या उचित है क्या हैं सही 
सबने हाथ कर लिए खड़े कोई संग मेरे था खड़ा नही....

©Ankur tiwari #love_shayari 
कुछ शर्ते उसने रखी थीं कुछ बातों पर वो राजी थे 
हम तो ठहरे सीधे सादे पंडित पर अब्बा उसके काज़ी थे 
फिर बात बात पर बहस हुई और

mautila registan(Naveen Pandey)

White 

मेरे हृदय के अरोह अवरोह में तुम्हारा ही नाम है 
रक्त  के संचार मे तेरा प्रेम अविराम है।

रिक्त हैं वो हतकंपन जिसमे तेरा वास नहीं 
नहीं लेता मैं स्वास, गर तेरी आस नही 
पुरुषार्थ का अर्थ तेरे आलिंगन से है 
तुझ बिन सारा संसार मेरा आवास नहीं।

©mautila registan(Naveen Pandey) #प्रिये

Ankur tiwari

तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको #Poetry

read more

Ankur tiwari

तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको #Poetry #couples #फैमिली

read more
तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं 
तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं 
तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको संग लेकर चलना हैं 
थोड़ा सा मैं ढल जाऊंगा थोड़ा तुमको भी ढलना हैं 
हर बात पर गुस्सा मत करना ना पहुंचाना तुम ठेस प्रिये 
अक्सर मत कंपेयर करना मेरा घर और परिवेश प्रियें 
मेरे घर को दोष तुम मत देना चाहें कोई भी कमी रहे
थोड़ी बातों को भी सह लेना गर कोई रुड़ली बिहैब करे
माना नाजों से पली हो तुम पर बिटिया थी उनकी बहु नही
तो वैसा ही सब यहां रहे यह सोच तुम्हारी सही नही
बिटिया एक घर की मर्यादा हैं पर बहु से घर मान बढ़े 
जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं जब पिता उसका कन्यादान करें 
तो उन बढ़ती जिम्मेदारियों का मान तुम्हें रखना होगा 
मायके और ससुराल का सम्मान तुम्हें रखना होगा
मैं वादा करता हूं तुमसे तेरा दामन सारी खुशियां भर दूंगा  
गर दे दो जो तुम साथ मेरा हर मंजिल फतह मैं कर लूंगा
एक बात हमारी तुम सुन लो सौ बात तुम्हारी सुन लूंगा 
तुम हिम्मत से बस धीर धरो हर सपना पूरा कर दूंगा 
मैं यकीं दिलाता हूं तुमको कभी बिगड़ेगा ये माहौल नही
 परिवार के संग जो पल गुजरते है उनका कोई मोल नहीं

©Ankur tiwari तुमको लाया हूं ब्याह कर मैं ना मोल में तुझे खरीदा हैं 
तुम हो लक्ष्मी मेरे आंगन तुमसे ही घर की मर्यादा हैं 
तो बात गांठ यह बांध लो तुम सबको

Sumit Kumar

तेरा साथ प्रिये.. #Love

read more
मैं कैद सा पंछी हूँ 

तुम खुली हवा सी आजाद प्रिये,

मैं जिम्मेदारीयों का मारा हूँ 

कैसे निभाऊं तेरा साथ प्रिये..

©Sumit Kumar तेरा साथ प्रिये..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile