Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विनता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विनता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विनता.

    PopularLatestVideo

raushan singh

#nojohindi #nojoto2021 positivevibes योग ये जो अपना योग है दूर करता रोग है इसके जितने आसन हैं सब में ही अनुशासन है सुस्ती निद्रा दू #Nojotopositivevibes

read more
योग
ये जो अपना योग है
दूर करता रोग है
इसके जितने आसन हैं
सब में ही अनुशासन है
सुस्ती निद्रा दूर भगाये
चिंता विनता पास न आये
सादा जीवन उच्च विचार
हमपे योग का है आभार
जोड़ भी सारे ठीक रहेंगे
अच्छे से जब योग करेंगे
लेकिन इतना ध्यान रहे
करना वो जो गुरू कहे
जो इसको समझ न पाता है
उसपे उल्टा पड़ जाता है
वैसे इसमें दौलत भी है
दौलत ही क्या शोहरत भी है
सीखने से न डरना तुम
फिर बिज़नेस भी करना तुम

©raushan singh #nojohindi #nojoto2021 #Nojotopositivevibes 
 योग
ये जो अपना योग है
दूर करता रोग है
इसके जितने आसन हैं
सब में ही अनुशासन है
सुस्ती निद्रा दू

Vikas Sharma Shivaaya'

'गरुड़:- गिद्ध की जाति का एक प्रकार का बहुत बड़ा पक्षी जो पुराणों में पक्षियों के राजा भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है..., सफेद रंग का एक प् #समाज

read more
'गरुड़:-
गिद्ध की जाति का एक प्रकार का बहुत बड़ा पक्षी जो पुराणों में पक्षियों के राजा भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है...,
सफेद रंग का एक प्रकार का जल पक्षी जिसे पड़वा ढेक भी कहते हैं...,
प्राचीन भारत की एक प्रकार की सैनिक व्यूह रचना...,

 गरुड़ कश्यप ऋषि और उनकी दूसरी पत्नी विनता की सन्तान हैं...,

गरुड़ प्रतीक है दिव्य शक्तियों और अधिकार का-भगवद् गीता में कहा गया है कि भगवान विष्णु में ही सारा संसार समाया है...,

विष्णु सहस्रनाम (एक हजार नाम) आज 598 से 609 नाम
598 संक्षेप्ता संहार के समय विस्तृत जगत को सूक्ष्मरूप से संक्षिप्त करने वाले हैं
599 क्षेमकृत् प्राप्त हुए पदार्थ की रक्षा करने वाले हैं
600 शिवः अपने नामस्मरणमात्र से पवित्र करने वाले हैं
601 श्रीवत्सवक्षाः जिनके वक्षस्थल में श्रीवत्स नामक चिन्ह है
602 श्रीवासः जिनके वक्षस्थल में कभी नष्ट न होने वाली श्री वास करती हैं
603 श्रीपतिः श्री के पति
604 श्रीमतां वरः ब्रह्मादि श्रीमानों में प्रधान हैं
605 श्रीदः भक्तों को श्री देते हैं इसलिए श्रीद हैं
606 श्रीशः जो श्री के ईश हैं
607 श्रीनिवासः जो श्रीमानों में निवास करते हैं
608 श्रीनिधिः जिनमे सम्पूर्ण श्रियां एकत्रित हैं
609 श्रीविभावनः जो समस्त भूतों को विविध प्रकार की श्रियां देते है

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 'गरुड़:-
गिद्ध की जाति का एक प्रकार का बहुत बड़ा पक्षी जो पुराणों में पक्षियों के राजा भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है...,
सफेद रंग का एक प्

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सूर्य अथवा सूरज सौरमंडल के केन्द्र में स्थित एक तारा जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के #समाज

read more
✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सूर्य अथवा सूरज सौरमंडल के केन्द्र में स्थित एक तारा जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य अवयव घूमते हैं...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सूर्य हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है और उसका व्यास लगभग 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है जो पृथ्वी से लगभग 109 गुना अधिक है... परमाणु विलय की प्रक्रिया द्वारा सूर्य अपने केंद्र में ऊर्जा पैदा करता है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की पृथ्वी और सूर्य की औसत दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है...,
  
आखिर में एक ही बात समझ आई की  भगवान सूर्य जिस सात घोड़े वाले रथ पर सवार रहते हैं उसके संबंध में धार्मिक ग्रंथों में कई पौराणिक कहानियां प्रचलित हैं- सूर्यदेव के रथ को संभालने वाले इन सात घोड़ों के नाम- गायत्री, भ्राति, उष्निक, जगती, त्रिस्तप, अनुस्तप और पंक्ति हैं...!इस रथ में बैठने का स्थान छत्तीस लाख योजन लम्बा है तथा महर्षि कश्यप और विनता के पुत्र और पक्षीराज गरुड़ के बड़े भाई अरुण इसे चलातें हैं। इस रथ का विस्तार नौ हजार योजन है। इससे दुगुना इसका ईषा-दण्ड (जूआ और रथ के बीच का भाग) है। इसका धुरा डेड़ करोड़ सात लाख योजन लम्बा है, जिसमें पहिया लगा हुआ है...!
       
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!

   🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सूर्य अथवा सूरज सौरमंडल के केन्द्र में स्थित एक तारा जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile