Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बढ़ती महंगाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बढ़ती महंगाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बढ़ती महंगाई.

Stories related to बढ़ती महंगाई

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर आरज़ू भी कहां सुकूं देती, सांस आती है पर नहीं जाती। हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी, कहीं आवाज असर नहीं पाती। यह सफर, यह तमाम रास्ते,

read more
आरज़ू भी कहां सुकूं देती,
सांस आती है पर नहीं जाती।
हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी,
 आवाज कहीं असर नहीं पाती।

यह सफर, यह तमाम रास्ते,
खुद से मिलने की खबर नहीं लाती।
किससे कहें ये दिल के किस्से,
कोई सुनता है पर नहीं सुन पाती।

आरज़ू और भी बढ़ती जाती है,
मगर मंज़िल की कोई खबर नहीं आती।
हर लम्हा ठहर-सा जाता है,
जैसे सांस चलती, मगर नहीं आती।

किसी मोड़ पर शायद जवाब मिले,
पर सवालों की गूंज थम नहीं पाती।
हमने खुद को भुला दिया है यहां,
और जिंदगी ये समझ नहीं पाती।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
आरज़ू भी कहां सुकूं देती,
सांस आती है पर नहीं जाती।
हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी,
कहीं आवाज असर नहीं पाती।

यह सफर, यह तमाम रास्ते,

Champak

Unsplash देश में यह कैसे हालात हो गए अमन चमन और मानवता खो गए किसे इल्म था मुफलिसी टैक्स और महंगाई का खून के आंसू रो गए

©Champak  #आंसू #महंगाई #tax #निवाला

बेजुबान शायर shivkumar

छोटे छोटे पैर तो कभी चलना सीख ही जाते हैं मंजिल दूर है पर वो धीरे धीरे बढ़ जाते हैं हम अपने ही दम से " खुद को निखार लेना " जानते है तप कर आग

read more
Unsplash 
// खुद को निखार लेना //


छोटे छोटे पैर तो कभी चलना सीख ही जाते हैं
मंजिल दूर है पर वो धीरे धीरे बढ़ जाते हैं
हम अपने ही दम से " खुद को निखार लेना " जानते है
तप कर आग में हम सोना बन ही कर आते हैं

मजबूरी जब ,अपने सर पे जिम्मेदारी आई तो समझ आ आती है
इस जिंदगी की दौड़ भी यु बढ़ती ही जाती है
वो अनाड़ी भी एक खिलाड़ी बन जाते हैं
जब गिर-गिर कर और ठोकर पर ठोकर यु खाते हैं

बारिश में भीग कर कड़ी धूप में यु जल कर भी वो बढ़ जाते हैं
न भाग कर ,अपने मुश्किलों से लड़ कर वो जीत कर दिखाते हैं
वो भी अपने वक्त के साथ साथ चलना भी सीख आता है
उसे अपने मेहनत का फल लेना भी आता है

अपने इन हाथों की लकीरों को भी बदल देते हैं
मेहनत करने वाले तूफान का रुख भी यु मोड़ देते हैं
ये दुनिया रोकती ही रहेगी मगर तुम चलते ही रहना 
न सुनना किसी की बात को तुम अपनी मंजिल को ही देखना

कर हौसला बुलंद तू , तुमने तो इतिहास रचा कदम बड़ा
हंसने वालो को एक दिन चुप करा देना , तुम इतिहास बना देना

©बेजुबान शायर shivkumar छोटे छोटे पैर तो कभी चलना सीख ही जाते हैं
मंजिल दूर है पर वो धीरे धीरे बढ़ जाते हैं
हम अपने ही दम से " खुद को निखार लेना " जानते है
तप कर आग

usFAUJI

रिश्तों में बढ़ती खामोशी #रिश्ते #अतुलसुभाष #Relationships #Save #usfauji #Family

read more

Jitendra Giri Hindu

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स मोटिवेशनल कोट्स कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स हिंदी गुड मॉर्निंग कोट्स कठिनाइयाँ हमें मजबूत बनाती हैं – यह एक

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#Likho डिमांडो पर महंगाई का कहर है

read more
पल्लव की डायरी
घट गयी ग्रोथ ,सदमे में रुपया है
मेन्युफेक्चरिंग रसातल में गया
डिमांडो पर महंगाई का कहर है
हलाल जनता को कर
गब्बर टेक्स का असर है
थप थपाते पीठ बजट से अपनी
आमजन के लिये ना कोई प्रबन्ध है
सर चढ़ा के कम्पनियो को
स्वाद अर्थव्यवस्था का बिगड़ रहा है
आमजन की अनदेखी का खामियाजा
देश को भुगतना पड़ रहा है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Likho डिमांडो पर महंगाई का कहर है

MiMi Flix

"चतुर खरगोश और धूर्त भेड़िया – जंगल की मुठभेड़ और बुद्धिमानी की कहानी" - एक घने जंगल में, चालाक खरगोश रामू और शातिर भेड़िया शेरू के बीच चालब

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile