Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चर्म रोग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चर्म रोग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चर्म रोग.

    PopularLatestVideo

MAMTA.K

🏵️🏵️शीतला माता🏵️🏵️ प्रकृति के अनुसार शरीर निरोगी हो, इसलिए शीतला मां की पूजा अर्चना की जाती है। बासी भोजन खाना - इसके पीछे तर्क यह है कि इस #Amazing #Instagram #thought #Inspiration #share #hindiquotes #Shubh #suvichar #anmol #successquotes #thinkpositive #hindithoughts #hindisuvichar #anmolvachan #inspiringquotes #suvicharmk #suvicharam #shubhamudgal #saibabateachings

read more
 🏵️🏵️शीतला माता🏵️🏵️
प्रकृति के अनुसार शरीर निरोगी हो, इसलिए शीतला मां की पूजा अर्चना की जाती है।
बासी भोजन खाना -  इसके पीछे तर्क यह है कि इस

Danpatra Sanghatan balaghat

(इस वीडियो को डालने का एकमात्र उद्देश्य है कि श्री इतवारीलाल तिलासे जी की अधिक से अधिक मदद हो सके) 🙏नमस्कार दोस्तों🙏 # दानपात्र संगठन बाला

read more
mute video

Suditi Jha

Pic credit by google ज्यादा से ज्यादा शेयर करो जागरूक करो ...🙏🏻 highlight करना नभूलें🙏🏻🙏🏻 ये एक गंभीर चर्म रोग है इसका नाम है सोराइसिस ! #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqhindi #सोराइसिस_रोग #skinproblems

read more
(सोराइसिस)❓

अजीब बीमारी है साहब 
जरा सा स्ट्रेस हुआ 
फिर दुबारा हो जाती है।


Read in caption
👇👇👇👇


🙏🏻🙏🏻🙏🏻प्लीज शेयर दिस पोस्ट 🙏🏻🙏🏻🙏🏻  Pic credit by google
ज्यादा से ज्यादा शेयर करो 
जागरूक करो ...🙏🏻 highlight करना नभूलें🙏🏻🙏🏻
ये एक गंभीर चर्म रोग है
इसका नाम है सोराइसिस !

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 *मुंह की लार – सेहत का भंडार!* *मुंह की लार के फायदे* #जानकारी

read more
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

*मुंह की लार – सेहत का भंडार!*

 
*मुंह की लार के फायदे* 
मुंह की लार के विषय में आज हम जो बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि मुंह की लार आपके जीवन को संवारने में कितना महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

*मुंह की लार के फायदे* 
 जो हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे अपना कर आप कई बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं.

1.  *दिन की शुरुआत पानी से करें*

सुबह उठते ही सबसे पहले उम्र के हिसाब से अगर छोटे बच्चे हैं तो एक क्लास बड़े हैं तो दो से तीन ग्लास पानी पी लें. याद रखें सुबह का पानी कुल्ला करने से भी पहले पीना चाहिए. और साथ हीं यह भी याद रखें की पानी कभी भी घूट – घूट कर धीरे-धीरे और बैठकर हीं पीना चाहिए.

2.  *सुबह का लार है अनमोल*

कहते हैं सुबह का लार पेट के लिए बेहद लाभदायक होता है. जब आप पानी पीते हैं तो रात भर मुंह में जमा लार पानी के साथ आपके पेट के अंदर जाता है. जो पेट के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. अगर आपका पेट अच्छा रहेगा तो और सब भी अच्छा, इसलिए सुबह की लार बेहद कीमती है. इसे यूं ही बर्बाद ना करें.

3.  *किडनी का दोस्त*

सुबह की लार ही नहीं पूरे दिवस व जीवन पर्यंत जब हम पानी को मुँह में घुमा घूमा कर पीते हैं जिसके कारण पानी में लार घुल कर पेट में जाता है और पेट से अन्य उपांगों में उन सभी उपांगों को स्वस्थ रहने में मदद करता है  अमेरिका के डॉक्टर ने 12 वर्ष शोध करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुँचे की घुट घुट पानी पीने वाले किडनी रोगी का डायलसिस की प्रक्रिया में कमी आती है और अंत में किडनी पूणतः स्वस्थ हो जाती है।

4.  *चश्मा उतारने में मददगार*

सुबह की लार काजल की तरह आंखों में लगाने से, आंखों की रोशनी बढ़ती है. और चश्मा तक उतर जाता है.

5. *आंख आना (कंजक्टिवाइटिस)*

इसमें आंखें लाल हो जाती है. आंखों में काफी दर्द होता है. जलन के साथ खुजलाहट भी रहता है. आंखों से पानी आता रहता है. और आंखों में कीचड़ भी जमा होता रहता है. अगर सुबह की लार आप अपनी आंखों में लगाएंगे तो कहते हैं 24 घंटे के भीतर आंख ठीक हो जाता है.

6. *नयन के सभी रोग*
 जो इंसान सुबह की बासी लार काजल की तरहः आंखों में लगता है उसे जीवन भर नयन के कोई रोग नही होता है संक्षेप में कंहुँ तो लगभग आँखों के 22- 23 रोग इसके नियमित सेवन से नस्ट होता है

7. *जलने के दाग*

यहां तक की सुबह – सुबह की लार जले हुए दाग पर रोज़ लगाने से 6 – 8 महीने में दाग मिटने लगते हैं.

8. *सभी चर्म रोग*

सुबह की लार से नियमित मालिश  से सभी चर्म रोग नष्ट होते हैं

9. *सभी प्रकार के जख्म*

सुबह की बासी लार को मलहम की तरहः नियमित उपयोग कर सभी प्रकार के जख्म को भरा जा सकता है अनमोल औषधि है(यँहा तक मधुमेह रोगी के जख्म को भी जल्द से जल्द भरती है)

10. *बालो की समस्या (झड़ना व सफेद व गंजापन)*

सुबह की बासी लार की नियमित मालिश से बालो की समस्या नष्ट होती है

11. *चेहरे की समस्या*

त्वचा के सभी रोग इसके नियमित मालिस से नष्ट होता है कील मुँहासे रूखापन दाग धब्बे

ये है मुंह की लार के फायदे  इतना ही नहीं मुंह की लार और भी बहुत सारी बीमारियां, जैसे एक्जिमा, सोरायसिस, और भेंगापन जैसी बीमारियों मे भी काफी फायदेमंद साबित होता है. तो क्यों ना आज से हीं हम अपना यह रूटीन बना लें, कि सुबह उठते हीं सबसे पहले भरपूर मात्रा में पानी पीएं, और बीमारियों को अलविदा कहें

कैंसर रोगी या अन्य रोग के कारण जब उनके लार बनने की प्रक्रिया बन्द हो जाती है तो यही लार 10ml लगभग 10 से 15 हजार में मिलती है वो भी किसी और का जुठा

जब आपके लार बनने की क्षमता कम हो जाए तो उसकी अचूक औषधि है अपनी रसोई में हर कड़वी व कसैली जैसे मेथी,आवला,त्रिफला,व सभी प्रकृति के द्वारा प्रदान किये गए दातुन व उनके पत्ते जैसे निम करंज बबूल महुआ जामुन कदम्ब आम अमरूद बेल पीपल अपामार्ग बांस इत्यादि

जो इंसान अप्राकृतिक मंजन (आर्थत पेस्ट केमिकल युक्त) का, नशीली वस्तुयों का, सेवन करते है या किसी रोग के उपचार में उपयोग एलोपैथी दवा का दुष्प्रभाव उनकी लार बनने की क्षमता कम होती है॥

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

*मुंह की लार – सेहत का भंडार!*

 
*मुंह की लार के फायदे*

Unconditiona L💓ve😉

HELLO MYTHHII..DEAR FD❤❤🙏🙏... ✨️✨️How are all off u??✨️✨️I know u will be ☺️☺️💝💝🤗🤗👌👌 ________________🌺जय माँ गौरी 🌺______________________ #feelings #yqbaba #MyThoughts #Krishnalove #रंगभेद #सामाजिक_लेख_और_जागरूकता #नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति

read more
🌠रंग भेद 🌠
सुनो!!
तुम्हें मेरे
साँवले रंग से
एतराज़ है न...मीरा मेरे।
तो तुम हर रोज
उस साँवले कृष्ण की मंदिर जाकर 
ये पूजा-अर्चना करने की ढोंग बंद कर दो!
"क्योंकि"
जब तुम्हें उनके ही बनाये रंगों से ही "रंगभेद" हो!
तो अपनी स्वार्थ की प्रेम रंगों में,
तुम्हें निश्छल ह्रदय और सादगी का रंग कँहा नज़र आएगी।

[  रंगभेद* : पूर्ण लेख अनुशीर्षक में पढ़े ] HELLO MYTHHII..DEAR FD❤❤🙏🙏...
✨️✨️How are all off u??✨️✨️I know u will be ☺️☺️💝💝🤗🤗👌👌


________________🌺जय माँ गौरी 🌺______________________

Krati Singh

#रोग

read more
उन्हें अपनी पत्नी के साथ बाज़ार में खिलखिलाने का लगा था रोग,,,
हमपे नजर पड़ी ,,,तो बोले हट्ट... जाने कहाँ से आ जाते हैं लोग,,, #रोग

Satyendra Meravi

रोग....

read more
नब्ज छूकर चला गया कोई
कहा बीमारी..... दिल का है।। रोग....

गौरव गोरखपुरी

रोग

read more
दूसरों की खुशियों में खुश नहीं
कैसा ये रोग है।
रोग का भी क्या खूब 
हो रहा उपयोग है!
निंदा रसपान करेे कोई ,
कोई लगा रहा भोग है !
अजीब लोग हैं...

झूट , कानों से कानों तक पहुंच रहा
गजब का उद्योग है!
जिस कान तक पहुंच गया
वो सालों - साल निरोग है!
मगर पहुंचा , हर कान तक , अलग अलग
गजब का संजोग है!
अजीब लोग है...

मदद में साथ नहीं खड़ा कोई मगर
निंदा में खूब हो रहा सहयोग है!
बंटता जा रहा सभी में
क्या ये मोहनभोग है!!
इलाज इसका कुछ दिखता नहीं
क्या ये प्रेम रोग है!!!
अजीब लोग है...। रोग

Deepika Rawat

रोग...

read more
ये जो दिल में "इश्क" नाम की चीज है ना, साला! बहुत बडी़ बीमारी है। इसे या तो लगाना ही नही चाहिए,या तो ऐसा लगाओ कि इसका नशा कभी उतरे ही ना। रोग...

Nikhil kumar Nitya

रोग #विचार

read more
इस्क रोग है तो दवा भी है
रोग तो लग चुका है
दवा करना बाकी है रोग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile