Find the Latest Status about आदमी मुसाफिर है लिरिक्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आदमी मुसाफिर है लिरिक्स.
Parasram Arora
Unsplash आंधी और तूफ़ान ने काफ़ी शोरगुल मचा रखा है लेकिन ये आंधीया जानती नहीं कि मै वो मुसाफिर हू जो हर रूकावट का मुसतैदी से सामना कर सकताहै और बिना अपनी मंजिल पाए सफर अपना स्थगित कर सकता नहीं ©Parasram Arora मुसाफिर
मुसाफिर
read moreParasram Arora
White हर आदमी ताउम्र शिद्दत से जीने की पूरी कोशिश करता है ये आदमी की मजबूरी है कि इसके बावजूद उसे मरना पड़ता है ता उम्र आदमी की हथेली मे पुरानी लकीरे मिटती रहती है और नई लकीरे बनती रहती है लेकिंन एक दिन हथेली मे एकभी लकीर बचती नहीं और हथेली को सपाट होना ही पड़ता है ©Parasram Arora आदमी की मजबूरी
आदमी की मजबूरी
read moreAvinash Jha
White आदमी है आदमी है, बस नाम का, भीतर से खाली, दिखावे का। मिट्टी से बना, माटी का तन, फिर भी अहंकार, जैसे अमर धन। हाथ में है चाँद पकड़ने का हुनर, पर भूल गया दिल के सागर। दुनिया सजाई, सपने बुने, पर रिश्तों के पुल, कहीं छूटे। आदमी है, पर इंसान कहां? जुड़ा है धरती से, पर आसमान कहां? स्वार्थ की जंजीर, उसे जकड़े, परम सत्य की राह, कैसे पकड़े? फिर भी उम्मीद है, दीप जलेगा, भीतर का इंसान कभी तो जागेगा। प्रेम, करुणा, और सत्य का दीप, आदमी को इंसान बनाएगा। ©Avinash Jha #आदमी
Vs Nagerkoti
White बहुत दूर पहुंचना है वक्त रहते मुझे । कौन जाने राहों पे रात भी हो जाए । कोशिश पूरी करूंगा वहा पहुंचने की क्या पता सफर अधूरा ही रह जाए । ज्यादा बड़ी ख्वाहिशें भी नही मेरी। क्या पता कहीं पर शकून मिल जाय मैं औरों जैसा नहीं जो वैसा ही सोचूं वो जो भी दे उसी मैं आराम मिलता हैं कैसे भी ये इम्तिहान पार कर लूं मैं । क्या पता जन्मों का उद्धार हो जाए। ©Vs Nagerkoti #sad_quotes मुसाफिर खाना
#sad_quotes मुसाफिर खाना
read more