Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आग को रोकने के उपाय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आग को रोकने के उपाय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आग को रोकने के उपाय.

Stories related to आग को रोकने के उपाय

Anuj Ray

# कलेजे की आग"

read more
White कलेजे की आग"


किसी के कलेजे की आग बुझते ही,
किसी की रात की चूल्हे की आग जल गई। 

मिला किसी को कुछ भी नहीं फ़िर भी ,
दोनों की  एक पल के लिए तबियत बहल गई।

©Anuj Ray # कलेजे की आग"

Aadishakti Shivpriya Parivar

पितरदोष निवारण के कुछ कारगर उपाय-#pitradosh #pitrapaksha #poojapath #Shorts आज का विचार /Hinduism

read more
White जय माता दी
हर- हर महादेव
अधिकतर लोग पित्र दोष से परेशान रहते हैं और भटकते रहते हैं। पित्र दोष निवारण के कुछ सरल उपाय -
1.रोज सुबह उठकर अपने पित्रों को प्रणाम करके गंगा माता के नाम से एक देशी गौमाता के घी या मीठे तेल से दिया जलाकर फल पित्रो को समर्पित करें।
2.महिने की हर अमावस्या को पीपल वृक्ष की 21परिक्रमा करके एक घी का दिया जलाएं।
3.साल में जब भी सोमवार, मंगलवार व शनिवार को अमावस्या आने पर व्रत करके मां पार्वती सहित भगवान शिव की पूजा करके फल पित्रों को दें।
4.पितृपक्ष में व्रत ,उपवास , ब्राह्मण भोजन, दीपदान आदि हम जो भी करते हैं वो पित्रदोष हटाने के लिए काफी कारगर उपाय है। पित्र पक्ष में हर दिन संभव न हो तो अपने पित्रों की तिथि या वो भी ज्ञात न हो तो कम से कम पितृपक्ष में यह उपाय जरूर करें।
5.नित्य गौमाता को रोटी, कुत्ते को रोटी, पक्षियों को दाना, चिटियों को भोजन देने से पित्रदोष मिटता है।

©Aadishakti Shivpriya Parivar पितरदोष निवारण के कुछ कारगर उपाय-#pitradosh #pitrapaksha #poojapath #Shorts  आज का विचार /Hinduism

Anamika Raj

आग अपने ही लगाते है

read more
आग अपने ही लगाते है,
जिंदगी मे भी...
लाश को भी... 
☹️

©Anamika Raj आग अपने ही लगाते है

Parasram Arora

#library आग और बाबुल

read more
Unsplash ये अच्छी बात हैँ कि 
बबुल इस किनारे पर था 
और आग दूसरे किनारे 
पर भड़की थीं 

वरना बाबुल   को  
आग निगल जाती 
अगर दोनों एक ही
 किनारे पर रहे होते

©Parasram Arora #library आग और बाबुल

Shashi Bhushan Mishra

#चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#

read more
चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है,  
सफ़र तन्हा है कोई टोकने वाला नहीं है,  

जुवाँ खामोश भी रखूँ तो कागज़ बोलता है,  
डरें क्यों अब यहाँ कोई भौंकने वाला नहीं है,  

उन्हें गुमान उनकी हर रज़ा मक़बूल होगी,  
फ़लक पर कोई कीचड़ फेंकने वाला नहीं है,  

मैं तन्हा हूँ मुकम्मल साथ मेरी शायरी है,  
बुझा चूल्हा है  रोटी सेंकने वाला नहीं है,  

वो बन ठनकर निकलते हैं बड़ी मसरूफियत से,  
है दर्द-ए-दिल बहुत कोई देखने वाला नहीं है,  

जो मन में आता है बेखौफ़ बोलता हूँ अब,  
शुक्र है अब मेरे मुँह पर कोई ताला नहीं है,  

वही लिखता हूँ जो महसूस मैं करता हूँ 'गुंजन',  
हमारे दिल में नफ़रत का कोई जाला नहीं है,  
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
               प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#

Kavi Himanshu Pandey

आग.. #beingoriginal Hindi

read more
White प्रिय,आग लगाने से मिलेगा क्या, 
जज़्बातों को भड़काने से मिलेगा क्या, 
एक बार देखो नज़ारा आग बुझाकर, 
फ़िर सोचना, तुम्हें मिलेगा क्या! 
...... Er. Himanshu Pandey

©Kavi Himanshu Pandey आग.. #beingoriginal #NojotoHindi

नवनीत ठाकुर

"इस दुनिया को अपना नाम तो दे, काम कोई भी हो आखिर तक कोई अंजाम तो दे, मंजिल को कोई मुकाम तो दे, छोड़ दे अपने पैरों के निशाँ हर कदम पर अपनी प

read more
इस दुनिया को अपना नाम तो दे,
काम कोई भी हो आखिर तक कोई अंजाम तो दे।
मंजिल को आखिर कोई मुकाम तो दे।
छोड़ दे अपने पैरों के निशाँ, 
हर कदम पर अपनी पहचान तो दे।
दुनिया को दिखा दे अपनी हिम्मत का जज़्बा,
किसी के रोकने से भी न रुके, 
वही सच्चा इन्सान तो दे।

©नवनीत ठाकुर "इस दुनिया को अपना नाम तो दे,
काम कोई भी हो आखिर तक कोई अंजाम तो दे,
मंजिल को कोई मुकाम तो दे,
छोड़ दे अपने पैरों के निशाँ 
हर कदम पर अपनी प

Nina

आग

read more
मैं को मैने...  

आंसुओं से मैंने मुझको विदा है किया।
सुखा कर उन्हे जेब में रुमाल सा सजा लिया।
मुस्कुराते हुए मैंने मुझको देख तो लिया,
मैं जान न पाया मैंने मुझे दिल था दिया।
मैं रोया चमकती आंखों से, नूर बना लिया।
मुस्कुराया बुझे अरमानों से, सुख बना लिया।
जल उठी वो धरती, वहां मरुस्थल बना लिया।
कांटों में फूल खिलाए, नदी से पानी बहा लिया।
मैं जाता मुझसे दूर कि सुख से रहना हो लिया।
मुझको दूर करना मुझसे ही उचित बना लिया।


मैं जान न पाया कब मैंने खुद को शत्रु बना लिया।
अजातशत्रु मैने अपना ही प्राण ले लिया।।


 मेरी दुनिया उजली करने मैने खुद को जला दिया!!

©Nina आग

I͓̽n͓̽n͓̽o͓̽c͓̽e͓̽n͓̽t͓̽ b͓̽e͓̽w͓̽a͓̽f͓̽a͓̽

आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को जो मुझसे तेरा दिल पड़ा ना गया

read more
आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को
जो मुझसे 
तेरा दिल
पड़ा ना गया

©+-InNocEnT BeWafa-+ आग लगाऊँ ऐसी डिग्रियों को
जो मुझसे 
तेरा दिल
पड़ा ना गया

Kavi Himanshu Pandey

आग, तपस्या #beingoriginal Hindi #Poetry

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile