Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुर्बान हुआ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुर्बान हुआ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुर्बान हुआ.

    PopularLatestVideo

Alfaaz-E-Sukoon

#hands कुर्बान हुआ

read more
और क्या कुर्बान करूं मैं तेरे इश्क़ में ज़ालिम
मेरे पास मेरा अब कुछ भी बाकी नही

©Rakhi's Quotes #hands कुर्बान हुआ

Shivank Shyamal

शब्दों की दुनिया में तिरा ज़िक्र मिरी पहचान हुआ तेरे घुंघराले बालों पर मेरा हर मिसरा कुर्बान हुआ बाहों में भरकर तुमको मैंने माथा चूमा फुरसत #Love #lovequotes #Shayari #gazal #hindipoetry #शायरी

read more
शब्दों की दुनिया में तिरा ज़िक्र मिरी पहचान हुआ।
तेरे घुंघराले बालों पर मेरा हर मिसरा कुर्बान हुआ।।

बाहों में भरकर तुमको, मैंने माथा चूमा फ़ुरसत से।
ये सारा क़िस्सा, बस इक धड़कन के दौरान हुआ।।

बाबू बेबी टैडी जानू ये जब सुनकर मैं बोर हो गया।
तब जाकर तुमसे, तुम पागल हो का उनवान हुआ।।

काटों जैसे मिरे जीवन को तुमने ही गुलबाग किया।
तिरी परछाई में, मिरा कोरा जीवन ज़फरान हुआ।।

©Shivank Shyamal शब्दों की दुनिया में तिरा ज़िक्र मिरी पहचान हुआ
तेरे घुंघराले बालों पर मेरा हर मिसरा कुर्बान हुआ

बाहों में भरकर तुमको मैंने माथा चूमा फुरसत

Vishal Tiwari

ओ वतना वे, मेरे वतना वे तेरा मेरा प्यार निराला था कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे मैं कितना नसीबों वाला था जनरल बिपिन रावत का जाना देश को स्तब्ध #Quotes

read more
mute video

Sunita Bishnolia

#पागलपन वो सनक रहे देखो उनपर कैसा पागलपन छाया है, रमजान माह के पाक माह में, क्यों उत्पात मचाया है। वो नाम खुदा का लेकर के #सुनीता #जयपुर

read more
#पागलपन

वो सनक रहे देखो उनपर
कैसा पागलपन छाया है,
रमजान माह के पाक माह में,
क्यों उत्पात मचाया है।

वो नाम खुदा का लेकर के

Ajay p.bhartiya

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 रात बीत चुकी है मगर तेरे आने की इक आस अभी बाकी है। अंधेरे में जुगनू सी जलती मेरी आखों को वो तलाश अभी बाकी है । कुर्बान हुआ था #story

read more
रात बीत चुकी है मगर तेरे आने की इक आस अभी बाकी है।
अंधेरे में जुगनू सी जलती मेरी आखों को वो तलाश अभी बाकी है ।
कुर्बान हुआ था वक्त का एक कीमती हिस्सा जिनके लिए 
तुझसे कहने वो दिल में दबे वो अल्फाज अभी बाकी हैं।

ख्वाबों की मंजिल, तन्हाई की महफिल 
दिल की तमन्ना, आखों का सपना
गुजरे हुए वक्त में कोई प्यारा था अपना 
अब जिन्दगी में गमों का छाया वो आकाश अभी बाकी है 
सितम जो भी किए थे तुने उनको तुझे याद दिलाने का वो एहसास अभी बाकी है।

जिस तरह टूटकर चाहा तुझको, नफरत करने का वही अन्दाज अभी बाकी है
दिल तो टूट चुका है मेरा, तेरा भी टूटेगा बस होना वो आगाज अभी बाकी है 
जान तो कब की ले गई तू , पर लेकर जानी तुझे मेरी वो सांस अभी बाकी है । 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇



रात बीत चुकी है मगर तेरे आने की इक आस अभी बाकी है।
अंधेरे में जुगनू सी जलती मेरी आखों को वो तलाश अभी बाकी है ।
कुर्बान हुआ था

Mayank Kumar

#कविता#पुलमावा#देशभक्त#वीर#नमन#भारत#महान# 【पुलमावा अटैक】 मेरी कविता देश के शहीदों के नाम- (मित्र संवाद) इंतजार तुम्हारा करते हैं इन गलियों इ #nojotophoto

read more
 #कविता#पुलमावा#देशभक्त#वीर#नमन#भारत#महान#
【पुलमावा अटैक】
मेरी कविता देश के शहीदों के नाम-
(मित्र संवाद)
इंतजार तुम्हारा करते हैं
इन गलियों इ

निखिल कुमार अंजान

हिंद की माटी से बना माटी मे मिल जाऊंगा माँ भारती की खातिर मर मिट भी जाऊंगा धरती माँ का आँचल अपने लहू से भीगा जाऊंगा बुरी नजर रखने वाले का शी #jaihind #fb #वीर_जवान #हिंद_का_सच्चा_इंसान

read more
Republic day quotes in hindi हिंद की माटी से बना माटी मे मिल जाऊंगा
माँ भारती की खातिर मर मिट भी जाऊंगा
धरती माँ का आँचल अपने लहू से भीगा जाऊंगा
बुरी नजर रखने वाले का शीश भी काट लाऊंगा
वचन है मेरा खुद से आतंकवाद का नामो निशां मिटाऊंगा
अलगावाद की बात है जो करते इनको भी सबक सिखाऊंगा
पाले हैं जो आस्तीन मे जहरीले सांप पहले इन्हें मिटाऊंगा
हिंद का नमक खा हिंद के खिलाफ जाते हैं
ऐसी नापाक हरकत करने वाले जहन्नुम मे ही जाते हैं
जो अंग सड़ गया है बेहतर है अब उसको काट डाला जाए
इससे पहले कि वो रोग पूरे शरीर मे फैल जाए
दर्द तो बहुत होगा पर करके दिखाना है
मानवता की खातिर अगर और लहू बहने से बचाना है
अब जंग छिड़ जाने दो जो शहीद हुए उनका कर्ज चुकाने दो
विश्व पटल से तेरा नाम मिट जाएगा हमारा विजय पताका
लहराये गा जय जवान जय भारत का नारा होगा आतंकवाद नामक संक्रमित रोग न फिर कभी दोबारा होगा
मेरे जाने के बाद बस इतना मेरा काम करना
मेरा शव सौंप परिवार को उनको ढढास बाँधना
कहना उनसे माटी पे कुर्बान हुआ है देश के साथ साथ
अपने परिवार को भी सम्मान दिया है
प्रणाम मेरी बूढ़ी माँ को करना जिसकी कोख ने हिंद के जवान को जना है छुटकी को भी प्यार करना कहना उससे
तुम्हारे पिता तुम्हारे पास ही हैं हमेशा साथ ही हैं मेरी बच्ची
अपनी नन्हीं नन्हीं आँखें नम न करना 
बस जय हिंद का उदघोष हो आँखों मे प्रतिशोध हो............

#वीर_जवान.......
#हिंद_का_सच्चा_इंसान....... हिंद की माटी से बना माटी मे मिल जाऊंगा
माँ भारती की खातिर मर मिट भी जाऊंगा
धरती माँ का आँचल अपने लहू से भीगा जाऊंगा
बुरी नजर रखने वाले का शी

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📖जीवन की पाठशाला 📙🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दीवाली, राखी, क्रिसमस, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्या #समाज

read more
✒️📖जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दीवाली, राखी, क्रिसमस, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्यार और भी गहरा हो जाता है, प्यार को वैसे किसी विशेष दिन की जरुरत नहीं, पर वक्त की तेज रफ्तार में कही न कही इसकी जरुरत आ गई है , ऐसे ही प्यार से भरा खुशनुमा त्यौहार है वैलेंटाइन डे (Valentine’s day). वैलेंटाइन डे के दिन सब अपने प्यार के लिए वक्त निकालते है, प्यार का इज़हार करते है, कीमती वक्त में से जीवन के सबसे कीमती उपहार,  जो आपको उपर वाले ने दिया, उसको मानते है. सब इस दिन के लिए प्लान बनाते है और वैलेंटाइन डे केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे हफ्ते मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे यानि प्रेमियों का दिन. इस दिन प्यार का इजहार ही नहीं किया जाता है, बल्कि अपने रूठे हुए पार्टनर को मनाने का भी ये खास मौका होता है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की “वैलेंटाइन  किसी दिन का नाम नहीं है, यह नाम है एक पादरी (Priest) का, जो कि रोम में रहता था, उस वक्त रोम पर Claudius का शासन था, जिसकी इच्छा थी, कि वह एक शक्तिशाली शासक बने, जिसके लिए उसे एक बहुत बड़ी सेना  बनानी थी, लेकिन उसने देखा कि रोम के वो लोग जिनका परिवार  है, जिनके बीवी और बच्चे है, वो सेना में नहीं जाना चाहते, तब उस शासक ने एक नियम  बनाया, जिसके अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादी पर प्रतिबन्ध  लगवा दिया. यह बात किसी को ठीक नहीं लगी, पर उस शासक के सामने कोई कुछ नहीं कह पाया. यह बात पादरी वैलेंटाइन को भी ठीक नहीं लगी. एक दिन एक जोड़ा आया, जिसने शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की, तब पादरी वैलेंटाइन ने उनकी शादी चुपचाप एक कमरे में करवाई. लेकिन उस शासक को पता चल गया और उसने पादरी वैलेंटाइन को कैद कर लिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई.

जब पादरी वैलेंटाइन जेल में बंद था, तब सभी लोग उससे मिलने आते थे, उसे गुलाब और गिफ्ट देते थे, वह सभी बताना चाहते थे, कि वह सभी प्यार में विश्वास करते है, पर जिस दिन उनको मौत की सजा दी, वह दिन 14 फरवरी 269 A.D. था, मरने से पहले पादरी वैलेंटाइन ने एक खत  लिखा, जो कि प्यार करने वालो के नाम था. वैलेंटाइन प्यार करने वालों के लिए  ख़ुशी ख़ुशी कुर्बान हुआ है और प्यार को जिन्दा रखने की गुहार करता है, इसलिए उस दिन से आज तक 14 फरवरी को  वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे के नाम से मनाये किया जाता है.”
वैलेंटाइन डे  जैसे एक अनोखा त्यौहार है, वैसे ही इसे मनाया भी अनोखे तरीके से जाता है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की वैलेंटाइन डे का त्यौहार  7 फरवरी  से  14 फरवरी तक चलता है और हर एक दिन को विशेष नाम  दिया गया  है:-

7 फरवरी रोज डे (Rose Day):
इसे रोज डे कहते है, इस दिन हम जिसे प्यार करते है, उन्हें गुलाब गिफ्ट करते है , हर गुलाब का कुछ  मतलब है. जैसे-

सफ़ेद गुलाब (white rose)	White rose says “I Am Sorry”

पीला गुलाब (Yellow rose)	Yellow rose says ,”You Are My Best Friend”

गुलाबी गुलाब (Pink rose)	Pink rose says “I Like You”

लाल गुलाब (Red rose)	Red rose says “I Love You”

8 फरवरी प्रपोज़ डे  (Propose Day):इसे प्रपोज़ डे कहते है, जिसमे जो भी जिसे दिल से प्यार  करता है, उसे प्रपोज़ करता है, जिसके अंदाज अलग अलग होते है, जिसे वो खुद सोचता है.

9 फरवरी चॉकलेट डे (Chocolate Day) :इसे चॉकलेट डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को चॉकलेट देते है, इस तरह सभी मिठास बांटते है.

10 फरवरी टेडी बियर डे (Teddy bear Day):इसे टेडी बियर डे कहते है, इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को गिफ्ट्स देते है, जिसमे वो सभी अपने सबसे प्यारे इंसान के लिए गिफ्ट्स लाते है.

11 फरवरी प्रॉमिस डे (Promise Day):इसे प्रॉमिस डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को साथ निभाने का वादा करते है. सारी कसमे वादे याद कर. उसे पूरा करने का वादा करते है.

12 फरवरी किस डे (Kiss Day):इसे किस डे कहते है इस दिन सभी एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है, हर लम्हे को याद गार बनाते है, पिछली बाते याद कर हर तरह से एक दुसरे के हो जाते है.

13 फरवरी हग डे (Hug Day):इसे हग डे कहते है, इस दिन जोड़े एक साथ रह कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते है. एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है और सदा एक दुसरे का साथ देने का अहसास जताते है, जो कि उन्हें हर कठिन वक्त में भी बांधे रखेगा.

14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentine Day):यह आखिरी दिन  है, जिसे वैलेंटाइन डे कहते है, इस दिन सभी जोड़े एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताते है.   ...,

आखिर में एक ही बात समझ में आई की इस तरह हर साल यह एक सप्ताह व्यक्ति अपने जीवन साथी, अपने ख़ास दोस्त, अपने परिवार  और अपने जिग्री यारों के साथ वक्त गुजरता है. प्यार किसी दिन या वक्त का मोहताज तो नहीं होता, पर प्यार आज की भाग दौड़ में कही छिप गया है और इस तरह पादरी वैलेंटाइन को श्रद्धांजलि देते हुए सभी अपनों के साथ कुछ पलो को बिताते है और उन्हें अपनी यादों में जोड़ते जाते है...!

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📖जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दीवाली, राखी, क्रिसमस, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्या

Vivek Chandraker

मेरी जिंदगी तेरे नाम है।
दिल तो मेरा है पर तुझपे कुर्बान है।

जिंदगी बस एक ही है मेरी।
कुछ ऐसा समझलो दो जिस्म और एक जान है। #कुर्बान

Anvesh Mishra Mukul

किस कदर कुर्बान तुम पर क्या दी खुद को सज़ा
देख मतलब-ए-दिल मेरा करले खुदा भी अहल-ए-रज़ा #कुर्बान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile