Find the Latest Status about छाने लगा नशा दीवाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छाने लगा नशा दीवाना.
Shashi Bhushan Mishra
New Year 2024-25 दिल की किताब आंखों से पढ़ने को बेक़रार, नज़रें मिलाकर देख लो तुम मुझसे एकबार, दिल में रहा क़ायम ये भ्रम है प्यार उन्हें भी, नज़रें बचाकर देखते देखा है कई बार, सूरजमुखी सा आफ़ताब देख खिल उठे, हर सुब्ह रहा करता है इस कद्र इंतज़ार, फ़ुरसत में किसी रात चांद डूबता नहीं, मिलती तो मांग लाते हम भी चांदनी उधार, हुस्न-ओ-अदा पर फ़िदा हुए राह के पत्थर, रुक जाए मुसाफ़िर भी राह चलते कई बार, महफूज़ मेरा चैन-ओ-सुकूं उनकी फ़ज़ल से, बख़्शी ख़ुदा ने दुआ की दौलत भी बेशुमार, दीदार-ए-हुस्न मुकम्मल होता नहीं कभी, होती है नुमाइश में झलक गोया क़िस्त बार, फूलों के ईर्द-गिर्द सुनूं भ्रमर का 'गुंजन', दिल पर लगा दिया खाली है का इश्तिहार, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दिल पर लगा दिया#
#दिल पर लगा दिया#
read moreKavi Himanshu Pandey
White इश्क़ विश्क़ में पड़ मत यारो, इश्क़ बड़ा बेदर्दी, पहले चेचक, फ़िर हो खसरा, फ़िर तुमको हो सर्दी! ..... Er. Himanshu Pandey ©Kavi Himanshu Pandey इश्क़ का नशा.. #beingoriginal #NojotoHindi
इश्क़ का नशा.. #beingoriginal Hindi
read morepremchoudhary
Unsplash थोड़ा बहुत लेकिन बहुत कुछ है कहना है तुमसे, कहना सबकुछ है... तेरी ख़ामोशी से ही, हम उलझनों में है राज खुलते ही हम तेरे सबकुछ हैं... ..✍️✍️प्रेम ©premchoudhary #lovelife #शायरी #शब्द #प्यार #नशा #पोस्ट शायरी लव
lovelife शायरी शब्द प्यार नशा पोस्ट शायरी लव
read moreभागवत मरावी
Unsplash यूट्यूब , इंस्टा और फेसबुक पर बहोत देर , सुनता रहता हूँ मैं तहजीब हाफी का शेर। ©भागवत मरावी #camping यूट्यूब का दीवाना
#camping यूट्यूब का दीवाना
read moreRajesh Kumar
यह न पूछो कि मैं कैसे जिया करता हूं अपने जख्मों को मैं कैसे सिया करता हूं असहनीय दर्द को मिटाने के लिए तेरी आंखों का जाम पिया करता हूं ©Rajesh Kumar तेरी आंखों का नशा
तेरी आंखों का नशा
read moreDR. LAVKESH GANDHI
White जमाना जमाने ने गलतियांँ करके मुझे शहर में मशहूर कर दिया जब मैं शहर में मशहूर हो गया तो जमाना खुद मुझे जलने लगा ©DR. LAVKESH GANDHI #जलन # # जलने लगा जमाना मुझे#
जलन # # जलने लगा जमाना मुझे#
read moreअनिल कसेर "उजाला"
मौसम बड़ा सुहाना है, लोग कहते दीवाना है। जो है अपनी नज़रो में, बात वही बतलाना है। हृदय स्पंदन के स्वर को, यार मुझे तुझे सुनाना है। साँसों की क्या बात कहुँ, प्रेम पुष्प से महकना है। रब से मांगू यही दुआँ मैं, जग को अपना बनाना है। ©अनिल कसेर "उजाला" दीवाना है
दीवाना है
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White अजी देखिये क्या गज़ब ढ़ा रहा है कहां से कहां आदमी जा रहा है...! न आगे की सुध न पीछे ख़बर है नशा शौहरतों का गज़ब छा रहा है उठाता है जोखिम न डरता ख़ुदा से जहन्नुम के रस्ते चला आ रहा है नहीं पूछता अब कोई भी किसी से कहाँ से वो कैसे कमा ला रहा है.. घरों में ठहरते नहीं पाँव पल भर न जाने कहाँ को ठिकाना रहा है..! कमाने को घर से निकलते सभी हैं मगर कोई कोई बचा पा रहा है..! लहू पे लहू दौड़ता अब नहीं है लहू ही लहू से लुटा जा रहा है..! दिखावों की दुनिया बड़ी रास आये दिखावों में ख़ुद ही मिटा जा रहा है..! ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #नशा
हिमांशु Kulshreshtha
White जो लगा उन्हें इश्क़ है मुझे उनसे वो, बेतरह मगरूर हो गए भूल गए वादे, इक़रार सभी बस दूर मुझ से हो गए मलाल महज इतना ही रहा माना था जिन्हें ना ख़ुदा अपना वही हम से दूर हो गए ©हिमांशु Kulshreshtha जो लगा उन्हें
जो लगा उन्हें
read more