Find the Latest Status about सैन्य विज्ञान की किताब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सैन्य विज्ञान की किताब.
Ghumnam Gautam
किसी ने फाड़ दी उल्फ़त की वो किताब पुनः बिखर गया है कहीं पर कोई गुलाब पुनः पुनः हुआ है किसी पर दहर का ज़ुल्म-ओ-सितम किसी की आँखों से बहकर गिरे हैं ख़्वाब पुनः ©Ghumnam Gautam #किताब #आँखें #ghumnamgautam
Himanshi Bharti
Unsplash हमारी तरह हमारी किताब को भी तड़पना पड़ा तुम्हारा दिया हुआ गुलाब इसकी किस्मत में न था हमने जब भी सिसकियाँ भरकर तुम्हें याद किया तुम्हारे दिल को पता तक न चला शायद हमारा ही प्यार कमजोर था जो तुम्हारी मौजूदगी को हकीकत न बना सका अब अलविदा कह देंगे तुम्हें भी इस ढलते साल के साथ लेकिन तुम साथ नहीं ये दिल अब तक मान न सका।। ©Himanshi Bharti #Book हर किताब के नसीब में गुलाब नहीं होता...।। 🌹
#Book हर किताब के नसीब में गुलाब नहीं होता...।। 🌹
read moreYogita Harne
Book quotes किताबो से प्रेम है किताब सी ही शख्सियत है हर एक पन्ने पर एक नया किस्सा है हर एक पन्ना अपने आप मे जुदा है.... किसी ने विद्या रखी, किसी ने फूल किसी ने यादे बुनी, किसी ने उसूल सफेद रंग से शुरु सफर अरसे बाद कुछ पीला सा हो गया कितना भी पुराना होकर जब वो पन्ना है पलटाया आंखो मे आंसू होठो पर मुस्कान है लाया..... बस ...बदलते वक्त के साथ उसे भी बदलना ना आया... ©Yogita Harne किताब..
किताब..
read morearun mourya1c
पढ़ रहा हूँ इश्क़ की किताब , गर बन गया वकील तो दगाबाज़ की खैर नहीं। ©arun mourya1c पढ़ रहा हूँ इश्क़ की किताब , गर बन गया वकील तो दगाबाज़ की खैर नहीं।
पढ़ रहा हूँ इश्क़ की किताब , गर बन गया वकील तो दगाबाज़ की खैर नहीं।
read moreShubham Bhardwaj
White खुली किताब सी जिंदगी भी,अच्छी नही होती। किताबों के शौकीन, अक्सर पढ़कर छोड़ देते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #sad_quotes #जिंदगी #किताब
Hardik Mahajan
सवालों से मत भागो, सवाल का सामना करना सीखो। क्या पता, किसी का सवाल आपके जवाब का इंतज़ार कर रहा हो! किताब लिंक https://amzn.in/d/06UILvCg क
read moreRaju Saini
White कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता, ये तो अपनी-अपनी समझ की बात है जनाब, कोई कोरा कागज़ समझ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता ! ©Raju Saini #safar कोई #हालात नहीं समझता, - कोई #जज़्बात नहीं समझता, ये तो अपनी-अपनी समझ की बात है जनाब, कोई कोरा #कागज़ समझ लेता है तो कोई पूरी #किताब
नवनीत ठाकुर
हमारी शिक्षा में हो विज्ञान की बात, जो हर मानव को दे जीवन की सही दिशा की सौगात। ज्ञान की ज्योति से, हर मन को प्रकाशित करे, सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे। मस्तिष्क में जगाए नयी ऊँचाई, दिल में हो आत्मविश्वास की तरंग समाई। चेतना पर ज्ञान का दीप जलाए, सभी अंधविश्वास से सच्चाई को निकाले। विज्ञान की जो बात करे, जीवन को नया रूप दे, जिससे हर मानव अपने जीवन को संजीवित करे। शिक्षा हो ऐसी, जिससे उन्नति हो महान, विज्ञान के साथ बढ़े, मानवता का भव्य विधान। हर सोच में हो वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जो जीवन को सिखाए संघर्ष और संकल्प का मर्म। हमारे सपनों की नींव हो शिक्षा का ज्ञान, जिससे समृद्ध हो समाज, बढ़े सबका मान। हमारी शिक्षा में हो विज्ञान की बात, हर दिल में चमके, जो हो सच्ची सौगात। हर कदम पर ज्ञान की नई राह दिखाए, नई ऊँचाईयों तक सबको ले जाए। --- ©नवनीत ठाकुर हमारी शिक्षा में विज्ञान
हमारी शिक्षा में विज्ञान
read more