Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रिश्ता बनाया नया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रिश्ता बनाया नया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रिश्ता बनाया नया.

Miss Mirzapur

White रिश्तों में पारदर्शिता हो इतनी 
की 
सच पूछने की जरूरत न पड़े ।।

©Miss Mirzapur #love_shayari #रिश्ता #सच

Madhu Kurmi

#Thinking #नया सफर

read more
White  चलो चलते हैं नए सफर की ओर 
लेकर साथ अपने अतीत की सारी यादें 
बढ़ाते हैं कदम नए सफर की ओर 
एक बार फिर हम 
लेकर ढेरो उम्मीद संग अपने 
तो क्या हुआ.... 
अतीत में हुआ जो भी साथ हमारे 
उन दुखों के साथ जी नहीं सकते 
ताउम्र सारे 
इसलिए बढ़ चले हम नए सफर की ओर 
अकेले खुद के सहारे

©Madhu Kurmi #Thinking #नया सफर

ranjit Kumar rathour

रिश्ता तेरा मेरा

read more
बेटा तू आता है 
जब भी ढेर सारी खुशियाँ लाता है 
और जब जाता 
तो सबको रुला जाता है 








   लेकिन इस बार 
सब कुछ ठीक नहीं था 
हम चाह कर भी 
तुम्हारे साथ वक्त नहीं गुजार पाए 
दादा बीमार है 
दुआ वो जल्द ठीक हो जाये 
और हम सब साथ 
फिर से हसें खेले और मुस्कुराये

©ranjit Kumar rathour रिश्ता तेरा मेरा

Maari Karnan

#sad_quotes दिल का रिश्ता #

read more
White दिल का रिश्ता ख़ूबसूरत होता है .......................मोहब्बत में कहाँ किसी को मुक्कमल जहां होता है .....................
.......हर वक्त यादों का दरिया आस-पास होता है ........जिंदगी में कब अपना होता है ख्यालों का समुंदर का सैलाब होता है......

©Maari Karnan #sad_quotes दिल का रिश्ता #

Anjali Ansh

#नया साल

read more
इस नए बदलते साल में 
मैं भी बदल जाना चाहती हूं

चाहती हूं कुछ पुराने धब्बों को साफ करना
बीत गई बातों को मन से माफ करना
नदी की मानिंद बह जाना चाहती हूं 
इस नए बदलते साल में 
 मै भी बदल जाना चाहती हूं

चाहती हूं कुछ और व्यवस्थित हो जाना
जिम्मेदारियां होते हुए भी बहुत मुस्कुराना 
फूलों के रंग और महकती सांसें चाहती हूं 
इस नए बदलते साल में 
 मैं भी बदल जाना चाहती हूं

अपने काम से काम रखना 
अपनी कही बातों को थाम रखना
यूं नहीं किसी से उलझना चाहती हूं
इस नए बदलते साल में 
 मैं  भी बदल जाना चाहती हूं

कुछ सेवा कुछ सत्कर्म कर‌ना
प्रेम सभी से ओर दान-धर्म करना 
सुबुद्धि, सुख-समृद्धि ओर शांति चाहती हूं 
इस नए बदलते साल में 
मै भी बदल जाना चाहती हूं

हर  पल को बाहों में स्वाभिमान से भरना 
चंचल हंसना ओर खूब सजना संवरना 
हर बीतते लम्हे को भरपूर  जीना चाहती हूं 
इस नए बदलते साल में 
मै भी बदल जाना चाहती हूं।।।

© Anjali Ansh #नया साल

Ghanshyam Ratre

नया साल कि शुभकामनाए

read more

राकेश कुमार

#नया वर्ष मंगलमय हो।

read more
New Year 2024-25 हैं कुशलपूर्वक भलीभांति, जीवन सुखपूर्ण हमारा है। 
आशा है आप कुशल होंगें, निश्चय अनुमान हमारा है।।

©राकेश कुमार #नया वर्ष मंगलमय हो।

Parasram Arora

भक्त और भगवान का रिश्ता

read more
Unsplash भक्त और भगवान
 का रिश्ता दिख जाता 
है कभी कभी मंदिरो मे 

अच्छा लगता 
भगवान को अगर
 उसे तुमने अपने घर 
बुला कर पूजा होता

©Parasram Arora भक्त और भगवान का रिश्ता

हिमांशु Kulshreshtha

क्या रिश्ता है..

read more
नहीं जानता क्या रिश्ता है
मेरी रूह से तुम्हारी रूह का
जो भी है ये, मगर खूब है
ये अधूरा सा रिश्ता हमारा
तन के रिश्ते,
ना थे पहचान कभी
मेरे इश्क की….
रूहों के मिलन से से होगा नायाब
ये अधूरा सा रिश्ता हमारा

©हिमांशु Kulshreshtha क्या रिश्ता है..

Cricket

Baroda team T20 349 रन स्कोर कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. #hardikpandya #kunalpandya #T20 #baroda

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile