Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ललकार शायरी खड़ा तमाशा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ललकार शायरी खड़ा तमाशा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ललकार शायरी खड़ा तमाशा.

    PopularLatestVideo

K S

शायरी आशा ज़िन्दगी तमाशा

read more
mute video

Dhruv Bali aka Darvesh Danish

ललकार

read more
ललकार
कह दो जाकर देश के  सारे जय चंदो  गद्दारों से
नहीं बंटा है नहीं बंटे गा  देश ये  झूठे नारों पे
आओ याद रखें ना भूलें ,लहूलुहांन उस घरती को
वीर जवानों का बलिदां उस पुलवामा के शानों  पे
आतंकवाद से डर कर रहना नहीं कोई मजबूरी है
नहीं रुकेंगे नहीं सहेंगे खेल जायेंगे प्रा णों  पर
अभिनंदन का अर्थ शौर्य है परिभाषित नव भारत मैं
जिसने साहस को तोला है दुश्मन की  तलवारों पे
अब न सुनेंगे बात तुम्हारी चैनो अमन के  रखवाले
नाच रहे तुम.    शत्रु  देश  के  नीच निक्रिष्ट इशारों पे
वीर जवानों के बलिदान को तुम क्या खाक समझ पाओगे 
बेच आये हो  देशभक्ति  तुम सत्ता के बाज़ारों पे
ये भी नहीं समझ पाये तुम पिछले 70 सालों में
 भ्रष्टाचार तुम्हारा  लाया  ,देश को इन अंगारों पे
राफेल मांग रही है सेना उस पर राजनीति करते हो
शऱम  करो  तुम सोच पे  अपनी , अपने तुच्छ विचारों पे
कह दो जाकर देश के  सारे जय चंदो  गद्दारों से
नहीं बंटा है नहीं बंटे गा  देश ये  झूठे नारों पे...... #NojotoQuote ललकार

आकिब सईद

उठ रही है सदाये गूंगी दीवारों से,
नदियों में चुपचाप बहती मझधार से,
ये देश के नौजवानों डरते हो किस वार से,
होना पड़ता है बागी गर मिले ना हक प्यार से,
गहरा रिश्ता है हमारा,
टीपू की तलवार से बिस्मिल की ललकार से,
ये देश के नवजवानो डरते हो तुम किस वार से,
होना पड़ता है बागी गर हक ना मिले प्यार से।

 #ललकार

K S

शायरी तमाशा ज़िन्दगी कलाकार अपने

read more
mute video

Dev Sharma

शायरी बचपन मेला तमाशा ज़िन्दगी

read more
बचपन और मेला  होने दो तमाशा हमारी भी ज़िन्दगी का 

हमने भी बचपन के मेलो में खूब तालियां बजाई हैं,,, #शायरी #बचपन #मेला #तमाशा #ज़िन्दगी

अंशुल गुरु

mute video

Jitendra Singh

ललकार #neerajchopra

read more
गोल्डन बॉय  नीरज  चोपड़ा  को समर्पित  मेरी  कुछ  पंक्तियां 

*******************************************************
         व्यर्थ  ना कोई वार कर ,
                जब  वार कर  अपार  कर ,
                                    स्वर्ण  को भेदता ,
                                          तू  भाल  का प्रहार  कर ,

               तु   स्वयं  समय  का  प्रहरी  है ,
                             स्वयं समय  भी  तेरा  ऋणी है ,
                                    अपनी  विशाल  भुजाओं  से ,
                                        तु  स्वयं  का  निर्माण  कर ,
                          
                तप  कर ही   स्वर्ण  निखरता  है ,
                               जल  कर  ही  खाद्य  पकता  है ,
                                   अपने  ह्रदय  की  अग्नि  से ,
                                                     तु  विजय  की  ललकार  कर ,                व्यर्थ ना कोई वार कर ,जब  वार  कर अपार  कर 
******************************************************
              copyright @ जितेन्द्र  सिंह  " जयेश "
 ****************************************************

©Jitendra Singh ललकार 

#neerajchopra

Shivansh Dwivedi

ललकार दिवस #कविता

read more
।। "26 फरवरी 2019 प्रभात का समय"।।

 वीरता को दे चुनौती, पाक को ललकार आए शत्रुओं के घर में घुसकर, शत्रुओं को मार आए
 पुलवामा के इतिहास को 
पाक में दोहरा है आए 
सैनिकों के बदले में 
आतंकियों को मार आए 
मिग को मिग से ध्वस्त कर 
हम पाक को बतला है आए 
केसरी को केसरी  के घर
में वापस लेकर आए 
तीन सौ सत्तर हटा कर
 जंग को हम जीत आए 
वीरता को दे चुनौती पाक को ललकार आए ।।

©Shivansh Dwivedi ललकार दिवस

Mahtab Alam

वक़्त के हाथों पासा बन जाता है
इश्क़ में आदमी तमाशा बन जाता है

किसी शायर का दिल टूटे तो ये होता है
ग़ज़ल में शेर कोई अच्छा बन जाता है— % & #इश्क़
#तमाशा
#दिल
#शायरी
#yqdidi
#yqbaba
#yqhindishayari

अरफ़ान भोपाली

वहशत में भी मिन्नत-कश-ए-सहरा  नहीं होते 
कुछ  लोग  बिखर कर भी , तमाशा नहीं होते

©अरफ़ान भोपाली #Life #तमाशा #इश्क़ #शायरी #writers #indianwriters #quaotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile