Find the Latest Status about छाने लगा नशा प्यार का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छाने लगा नशा प्यार का.
Kavi Himanshu Pandey
White इश्क़ विश्क़ में पड़ मत यारो, इश्क़ बड़ा बेदर्दी, पहले चेचक, फ़िर हो खसरा, फ़िर तुमको हो सर्दी! ..... Er. Himanshu Pandey ©Kavi Himanshu Pandey इश्क़ का नशा.. #beingoriginal #NojotoHindi
इश्क़ का नशा.. #beingoriginal Hindi
read morepremchoudhary
Unsplash थोड़ा बहुत लेकिन बहुत कुछ है कहना है तुमसे, कहना सबकुछ है... तेरी ख़ामोशी से ही, हम उलझनों में है राज खुलते ही हम तेरे सबकुछ हैं... ..✍️✍️प्रेम ©premchoudhary #lovelife #शायरी #शब्द #प्यार #नशा #पोस्ट शायरी लव
lovelife शायरी शब्द प्यार नशा पोस्ट शायरी लव
read moreRajesh Kumar
यह न पूछो कि मैं कैसे जिया करता हूं अपने जख्मों को मैं कैसे सिया करता हूं असहनीय दर्द को मिटाने के लिए तेरी आंखों का जाम पिया करता हूं ©Rajesh Kumar तेरी आंखों का नशा
तेरी आंखों का नशा
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White अजी देखिये क्या गज़ब ढ़ा रहा है कहां से कहां आदमी जा रहा है...! न आगे की सुध न पीछे ख़बर है नशा शौहरतों का गज़ब छा रहा है उठाता है जोखिम न डरता ख़ुदा से जहन्नुम के रस्ते चला आ रहा है नहीं पूछता अब कोई भी किसी से कहाँ से वो कैसे कमा ला रहा है.. घरों में ठहरते नहीं पाँव पल भर न जाने कहाँ को ठिकाना रहा है..! कमाने को घर से निकलते सभी हैं मगर कोई कोई बचा पा रहा है..! लहू पे लहू दौड़ता अब नहीं है लहू ही लहू से लुटा जा रहा है..! दिखावों की दुनिया बड़ी रास आये दिखावों में ख़ुद ही मिटा जा रहा है..! ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #नशा
Shishpal Chauhan
आजकल का बेटा नशे का आदी, ऐसे में बच्चों की कैसे होगी शादी। नशा है घर की बर्बादी, शादी नहीं तो कैसे बढ़ेगी आबादी। ले बैठा आदमी को चिट्टा, घर-परिवार को रहती हरदम चिंता। कैसे आगे वंश बढ़ पाएगा, उम्र से पहले ही मौत को गले लगाएगा। मातम फिर घर में पसर जाएगा, पिता कैसे अकाल मृत्यु को भूल पाएगा। आजकल की युवा पीढ़ी, जिसने पकड़ ली है गलत सीढ़ी। मरने के लिए है उतारू, पीते हैं चाहे ढोला हो या मारू। गलियों की खाक छानते फिरते, लाज-शर्म से वे नहीं डरते। रिश्ते-नाते सब भूल जाता है, गलत कृत्य करने से भी डरता है। स्मैक हो या अम्ल, अभी शुरू कर दो उस पर अमल। वरना असमय मृत्यु के मुंह में चले जाओगे, हीरा-सा जीवन गंवाओगे । इसलिए चौहान सर करते हैं सबसे अनुरोध, इस्तेमाल करो अपना बोध। नशा दूर भगाना है, जीवन को बचाना है। खुशियां लेकर आना है, अपना जीवन सफल बनाना है। मानव जीवन दुबारा न पाओगे, वादा करें अपने माता-पिता का दिल नहीं दिखाओगे। ©Shishpal Chauhan "नशा"
"नशा"
read moreKavi Himanshu Pandey
वो निगाहें जो मदहोश कर दें सदा, उन निगाहों के चितवन को अब क्या कहें, जब से उतरा जिगर में नशा प्यार का, सोचता हूँ, कहाँ और कब , क्या करें! .......Er. Himanshu Pandey ©Kavi Himanshu Pandey प्यार का नशा #beingoriginal #NojotoHindi #Poetry
प्यार का नशा #beingoriginal Hindi #Poetry
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
नशा निकल नहीं सकता कोई यदि चंगुल में फँसा मौत बाँटती शौक से जो करता है नशा कहती है ये दुनिया से मेरे अंदर जहर दौड़ रँगों में करती हूँ धीरे धीरे अशर मेरी नशीली आँखों के लाखों हैं दीवाने मेरे प्यार में डूबकर जाती उनकी जानेँ कर देती बर्बाद मैं बेखुद घर परिवार फिर मेरे ईश्क में दुनिया है लाचार ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #नशा@कविता
#नशा@कविता
read moremanipratap
White उदास हु पर तुमसे नाराज नही तेरे दिल में हु पर तेरे पास नही झुठ कहु तो सब कुछ हैं मेरे पास और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही है मेरे पास अस्मिता लव यू ©manipratap प्यार का.....
प्यार का.....
read more