Find the Latest Status about बहुत प्यारी हो तुम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बहुत प्यारी हो तुम.
Ruhi
White कभी कभी तुम मुझे समझने में देर कर देते हो कभी कभी तुम मुझे पहचानने में देर कर देते हो। कर देते हो देर मुझे बुलाने में, या कर देते हो देर मेरे पास आने में। सही वक्त को बता कर तुम हमेशा देर से आते हो कभी बिन कहे भी तुम आते हो तो भी देर से आए हो कभी वक्त ने रोक कभी हालातों ने तो कभी तुमने सोचने में देरी की हां मगर आने में तो देर ही लगी हां शायद तुम देर कर देते हो। ©Ruhi #Sad_Status हां तुम देर कर देते हो।
#Sad_Status हां तुम देर कर देते हो।
read morePRIYA SINHA
White 🫂"बस तुम हो" 🫂 जीवन के गीत में ; हार या जीत में ; बस तुम हो ! सूनेपन की भीत में ; प्रहार या प्रीत में ; बस तुम हो ! समर्पण के रीत में ; बेकार या कृत में ; बस तुम हो ! प्रिया सिन्हा 𝟑𝟎. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. (शनिवार). ©PRIYA SINHA #बस #तुम #हो
Poet Kuldeep Singh Ruhela
White बहुत खूब सूरत तुम अल्फाज लिखती हो कागज के फूलों में भी आती हैं खुशबू तुम्हारे ऐसे दिल की बात तुम बेबाक लिखती हों गम नहीं के मर जायेगे तुमको चाहने वाले ऐसा तबियत का पूरा हिसाब लिखती हो बहुत खूब सूरत तुम अल्फाज लिखती हों ©Poet Kuldeep Singh Ruhela #love_shayari Gunjan Verma बहुत खूब सूरत तुम अल्फाज लिखती हो कागज के फूलों में भी आती हैं खुशबू तुम्हारे ऐसे दिल की बात तुम बेबाक लिखती
#love_shayari Gunjan Verma बहुत खूब सूरत तुम अल्फाज लिखती हो कागज के फूलों में भी आती हैं खुशबू तुम्हारे ऐसे दिल की बात तुम बेबाक लिखती
read moreनवनीत ठाकुर
White बात न करना तो बहाना है, सबसे क्यों छिपते फिरते हो। आज कर दो ऐलान, के सच में तुम उससे डरते हो।। ख़ामोशी में छुपी इक चीख़, हर सांस में दबी है कहीं, अब और क्यों खुद को छलते हो। मान लो, तुम वाक़ई डरते हो।। क्यों न गिरा देते झूठ का पर्दा, बनाए हुए है जो दिल पर बोझ, डर के आगे भी एक जहां है, जहां सच बोलना आसां है। एक कदम बढ़ाओ, खुद को आइने में कभी तो देखो, सच के साए में चलना सिखो। ©नवनीत ठाकुर #तुम उससे डरते हो
#तुम उससे डरते हो
read moreबेजुबान शायर shivkumar
मेरी जिंदगी की सारी खुशियां भी और गम भी हो तुम, मेरे आंखों की रोशनी और निंदिया भी हो तुम । वो सावन की पहली सावन की वो बरसात हो तुम, मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।। मेरे इस दिल की धड़कन में रहने वाली हो तुम, मेरे आंखों में , मेरी सांसों में बसने वाली हो तुम । मेरे जिंदगी की हर उन राहों में साथ चलने वाली हो तुम, मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।। प्यार पर लिखी मेरी हर एक शायरी हो तुम, मेरी जिंदगी को जो बयां करें वो डायरी हो तुम । हर दुआ में मांगी हुई हर ख्वाहिश हो तुम, मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।। मेरे लफ़्ज़ों के वो सभी अल्फ़ाज़ हो तुम, चांद, सितारों से सजी वो रात हो तुम । मेरी हर वो अनकही , अनसुनी सी बात उल्लेख हो तुम, मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम " ।। ©बेजुबान शायर shivkumar मेरी जिंदगी की सारी #खुशियां भी और #गम भी हो तुम, मेरे आंखों की #रोशनी और #निंदिया भी हो तुम । वो सावन की पहली सावन की वो #बरसात हो तुम
Nehu Dee.kalam
White तुम खुश रहो... मैं उदास ही ठीक हूं,,, तुम लुटाओ अपना प्यार सब पर,, मैं तुम्हारे पीछे बर्बाद ही ठीक हूं,,,, शायद मेरे नशीब में ना तुम्हारी परवाह है,,, ना ही प्यार ,, ना दोस्ती ,,,,है .... पर क्या बताऊं? मैं तरस गई तुम्हारे लिए,, तुम आते हो तो ऐंसा लगता है ,, जैंसें भगवान साथ है मेरे,,,, और जब तुम जाते हो तो लगता है ,,, मर गई मैं,,, जिन्दा लास बन जाती हूं। मुझे चाहिए थे तुम , तुम्हारा साथ , तुम्हारा हाथ,, बहुत रोई अकेले मैं,, बस रो ही पाती हूं,, और कुछ नहीं कर पाती,,, इससे अच्छा तो मर जाऊं मैं ,,,, किसके लिए जीऊं???? मुझे अच्छा नही लगता इस दुनिया में तुम्हारे बिना जीना,, कैंसे समझाऊं तुम्हें? तुम नही समझते कुछ तुम्हे सब मजाक लगता है,, शायद मेरी मौत पर समझो तुम की मैं कहती क्या थी,, मन करता है संसार से लड़लूं , तुमसे लड़लूं ,, और बस तुम्हारा साथ बस मिल जाये ,,, पर नामुमकिन कोशिश,,,, लेकिन प्यार मेरा बस तुम्हारा है अब हमेशा बस।।।। ©Nehu Dee.kalam सबकुछ तुम हो।
सबकुछ तुम हो।
read moreGanesh Din Pal
White ❤️तुम जिंदा इसलिए नहीं कि तुम पर खुदा मेहरबान है बल्कि जिंदा इसलिए हो कि तुम्हारे लिए कोई जिंदा है।❤️ ©Ganesh Din Pal #❤️ तुम जिंदा हो
#❤️ तुम जिंदा हो
read more