Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जुगनू मूवी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जुगनू मूवी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जुगनू मूवी.

Stories related to जुगनू मूवी

Ghumnam Gautam

White 
किसलिए मैं  कहूँ अँधेरा है
एक जुगनू जो दोस्त मेरा है

 जो पूछे कि है ये किसका दिल
मैं कहूँ यार सिर्फ़ तेरा है

गोपियाँ आईं हैं शिक़ायत को
कृष्ण ने लूटा फिर महेरा है


दिन से कैसे भला मैं इश्क़ करूँ
चाँद का मेरे ये लुटेरा है

वक़्त ने आज फिर तसल्ली से
आपकी याद को उकेरा है

याद जिन रास्तों से आएगी 
दर्द हमने वहीं बिखेरा है

बस वही आँखें ख़ूबसूरत हैं
जिनमें इक ख़्वाब का बसेरा है

©Ghumnam Gautam #Sad_Status #ghumnamgautam 
#अँधेरा 
#जुगनू

मिहिर

White जुगनू

राह वो ही दे सके
खुद में जो यकीं करे
राह खुद जो चुन रहा
ख्वाब खुद से बुन रहा
खुद से खुद ही जो जगे
क्यों किसी से वो डरें
जो भी जैसी बात हो
काली लंबी रात हो
जिनमें रोशनी पले
रोशनी जो खुद करे
रात जैसी हो भले
अंधेरे से वो क्यों डरे !!

©मिहिर #जुगनू

Ghumnam Gautam

White टूटकर चाहा जिसे उसको बताया ही नहीं
ग़ैर उससे होके जाना बुज़दिली क्या चीज़ है

हम अँधेरों में सिमटकर घुट के मर जाते मगर
जुगनुओं ने ये बताया― रोशनी क्या चीज़ है

©Ghumnam Gautam #sad_quotes 
#जुगनू 
#रोशनी 
#नहीं 
#ग़ैर
#ghumnamgautam

RJ VAIRAGYA

#rjharshsharma #rjvairagyasharma इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं  आने वाले बरसों ब'अद भी आते हैं  हम ने जिस रस्ते पर उस को छोड़ा है  फू

read more
Unsplash इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं 
आने वाले बरसों ब'अद भी आते हैं 

हम ने जिस रस्ते पर उस को छोड़ा है 
फूल अभी तक उस पर खिलते जाते हैं 

दिन में किरनें आँख-मिचोली खेलती हैं 
रात गए कुछ जुगनू मिलने जाते हैं 

देखते देखते इक घर के रहने वाले 
अपने अपने ख़ानों में बट जाते हैं 

देखो तो लगता है जैसे देखा था 
सोचो तो फिर नाम नहीं याद आते हैं 

कैसी अच्छी बात है 'ज़ेहरा' तेरा नाम 
बच्चे अपने बच्चों को बतलाते हैं

©RJ VAIRAGYA #rjharshsharma #rjvairagyasharma 

इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं 
आने वाले बरसों ब'अद भी आते हैं 

हम ने जिस रस्ते पर उस को छोड़ा है 
फू

Dar.baar

#Book #kavishala Shayari #nojato #viral चमकते जुगनू ओ को हमने बेनकाब कर दिया  चांद हमसे रूटा था तो हमने हिसाब कर दिया 

read more
Unsplash चमकते जुगनू ओ को हमने बेनकाब कर दिया 
चांद हमसे रूटा था तो हमने हिसाब कर दिया 
जिंदगी गुजरी थी जो हमारी छतो पर 
उस जिंदगी को  हमने दिल से माफ कर दिया

©Parmeshwar gujjar Parm #Book #kavishala #Shayari #nojato #viral 
चमकते जुगनू ओ को हमने बेनकाब कर दिया 

चांद हमसे रूटा था तो हमने हिसाब कर दिया 

Ashraf Fani

एक तराशे हुए हीरे की तरह लगती हो रात अंधियारी में जुगनू की तरह लगती हो होश में हूँ या की बेहोशी में जो भी हो ये क्या कहूँ तुम मुझे की और क्य

read more
Unsplash एक तराशे हुए हीरे की तरह लगती हो
रात अंधियारी में जुगनू की तरह लगती हो
होश में हूँ या की बेहोशी में, जो भी हो ये
क्या कहूँ तुम मुझे की और क्या क्या लगती हो

©Ashraf Fani एक तराशे हुए हीरे की तरह लगती हो
रात अंधियारी में जुगनू की तरह लगती हो
होश में हूँ या की बेहोशी में जो भी हो ये
क्या कहूँ तुम मुझे की और क्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile