Find the Latest Status about hindi sahitya kavita kosh from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hindi sahitya kavita kosh.
gauranshi chauhan
day - 492 happy maha shiv ratri ©gauranshi chauhan #Maha_shivratri #Antima #Love #Nojoto #Shiva #maa #Attitude #Self Sandip rohilla _Writer_Sharda_ HINDI SAHITYA SAGAR आधुनिक कवयित्री sa
Vishwas Pradhan
दिन खत्म, रात गई, चौ-बीस बसंत बीत गए। शुष्क चाल चल रही,ये जिंदगी है राह में। १ मन की गति मध्यम,ख्यालों में शोर लिए, सपने पलायन कर रहें,हैं भोर के उस चाह में। २ आंखों के कोने से,नींद ने आवाज दी, पलकों को रोकूं,कहो कहीं पड़ाव है ? ३ चार कदम कहते-कहते मीलों दूर चल दिए, उम्र भर यही सितम या नियत में ठहराव है । ४ क्या कहूं कि ख्वाबों को पर अभी लगे नहीं, कालजयी रातों के जुगनू भी जगे नहीं। ५ किस्मत की काली बेल ऐसे लिपटी सपनों से , सींच रहा सिप सिप, फल अभी लगे नहीं।। ६ पांव है समर में पर,समय के भंवर में हूं मै, कुछ आंखे भीतर से कहकहा लगा रही। ७ खिड़कियों से झांकती है दुनिया की चकाचौंध, प्रेम,प्रीत,अर्थ सारे लोभ ये जगा रहीं।। ८ सवाल कभी फैसलों पे, कभी खुद के हाल पे नियति से नाराज़ होके हार से हताश मै। ९ बंद पड़े रास्तों पे घेरे खड़े अंधेरे तो, कदम मुड़े पीछे चला घर मैं कुछ तलाश में। १० चौखट पे पड़े पांव आंखे दो हंसती दिखी, चेहरे की झुर्रियों पे आस की एक चमक लिए। ११ कुर्ते की सिलवटें उस हाल की गवाह पर, सवाल न शिकन खड़े, अधरो पे वही दमक लिए।। १२ मन का विज्ञान बिना ज्ञान लिए जान लेती, कह रही ये शिकन कैसा तू अभी भी शान है। १३ कंधे जो झुक रहे समय के दाब झेल के, कह रहे गया ही क्या अभी जितना जहान है।।१४ वो आंखे जो जीत की उम्मीद लिए बैठी हैं, तो कहो मन एक जोर क्यूं न फिर लगाऊं मैं |१५ वो पांव अभी भी चले रहें है हौसलों के हाथ भरे, अभी हूं खाली हाथ पर क्यूं खाली हाथ जाऊं मैं।१६ सृष्टि की रचना न ही नियति पे संदेह हमें, है पता कि फैसले पे उसका अधिकार है।१७ फिर कर्म से क्यूं हाथ पीछे, क्यूं थके समय से पहले। हार-जीत हिस्से में, सब हमे स्वीकार है ।।।१८ ©Vishwas Pradhan #kavita #Hindi #motivate #Jindagi hindi poetry on life hindi poetry
SHIVRADHE007
tu haa to kr tere liye kitaab likh dunga - shiv ©SHIVRADHE007 #Love #poem #kavita
Jyoti Prakash
New Year 2025 छोड़ दिए वो किरदार जो हम! जिया करते थे। वहा आए वो! अक्स जो जख्म दिया करते थे। तेरे आने की पहल करेंगे ऐसे कि छोड़ेंगे उनको जो किरदार बदल दिया करते थे और साथ देंगे उनका जो हाथ! थाम लिया करते थे। ©Jyoti Prakash #Newyear2025 #Jyotiprakash #english #Hindi #shayari #kavita
#Newyear2025 #Jyotiprakash #English #Hindi shayari #kavita
read moreBadnam Shayar
White हमदर्द बनना चाहती है पगल लड़की गम देखकर दर्द बांटना चाहती है वो कितनी मासूमियत है लहजे में उसके दुआ करता हूं हमेशा मुस्कुराती रहे वो ©Badnam Shayar #love_shayari लव शायरी #Trending #Poetry #Shayari #Nojoto #nojotonews #nojotohindi #urdu #Hindi #kavita
#love_shayari लव शायरी #Trending Poetry Shayari #nojotonews #nojotohindi #urdu #Hindi #kavita
read moreUrvashi Kapoor
zfzfbgbsttbtbjyfyhtshdhhtsttbstthststhstshtshtsthts ©Urvashi Kapoor #Kavita
Ashutosh Mishra
Unsplash कभी खुशी कभी गम मिलता रहा हुए गमगीन कभी कभी खुशहाल हुए खुशामद किसी की गंवारा ना थी खुशकिस्मत थे हम सब बिन मांगे मिला खुशमिजाजी हमारे लहू में ही है हँसते रहना हँसाते रहना ये आदत है मेरी जीवन है चार दिन का ये कहते है लोग कर ले उत्तम कर्म व्यर्थ ना जायें ये चार दिन अल्फाज मेरे✍️🏽🙏🏼🙏🏼 ©Ashutosh Mishra #lovelife #हिंदीनोजोटो #हिंदीशायरी #हिंदी_कोट्स_शायरी #जीवनअनुभव #कभी_खुशी_कभी_गम #आशुतोषमिश्रा sushil KRISHNA kanta kumawat HINDI SAHIT
#lovelife #हिंदीनोजोटो #हिंदीशायरी #हिंदी_कोट्स_शायरी #जीवनअनुभव #कभी_खुशी_कभी_गम #आशुतोषमिश्रा sushil KRISHNA kanta kumawat HINDI SAHIT
read moreOnkar Borhade Official
White रात जब किसी की याद सताए हवा जब बालों को सहलाए कर लो आँखे बंद और सो जाओ क्या पता जिस का है ख़याल वो ख्वाबो मे आ जाए…!!! गुड नाईट 💖 ©Onkar Borhade official #goodnightimages #Hindi #Quote #kavita #vichar
#goodnightimages #Hindi #Quote #kavita #vichar
read more