Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चमकते चाँद को Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चमकते चाँद को from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चमकते चाँद को.

Sarfaraj idrishi

हीरों को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करें धूप मे तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं Islam Sarfraz Ahmad udass Afzal khan Sethi Ji बाबा ब्रा

read more
Night sms quotes messages in hindi   सुनो
हीरों को परखना है 
तो अंधेरे का इंतज़ार करें 
धूप मे तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं

©Sarfaraj idrishi हीरों को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करें धूप मे तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं Islam Sarfraz Ahmad  udass Afzal khan  Sethi Ji  बाबा ब्रा

anil kumar12

#Funny 🤣रात मे चाँद देखना है #funnyशॉर्ट्स 🤪😜 #funnyकॉमेडी 'कॉमेडी वीडियो कॉम'

read more

Anjali Singhal

"आँखों की स्याही में डूबकर, दिल की कलम जब प्रेम लिखती है; एहसास के मोती चमकते हैं, प्यार की शबनम खिलती है।" #AnjaliSinghal shayari shayar

read more

Ram Prakash

#love_shayari चाँद

read more
White मंडप तक जाते जाते इश्क का 
लोकेशन कुछ एैसा 
धीमा 
है

किसी और के चाँद का
किसी और को
बीमा
है

©Ram Prakash #love_shayari चाँद

Baljeet Singh

अपने आप को बदलो अपने आप को पहचानो

read more

Shraddha

# चाँद

read more
ऐ चाँद ,क्यों तेरा दीदार मुझे उनकी याद दिलाता है 
तुझे निहारकर बैचैन दिल को सुकून मिल जाता है 
देखते हैँ वो भी मुझे तुझमे कहीं ,तू उनका भी सुकून होगा कभी,
शुक्रिया ऐ चाँद तू आकर हमारा मिलन करा जाता है। 
हमारा मिलन करा जाता है।

©Shraddha # चाँद

Parasram Arora

चाँद नहीं पतंग

read more
White मै रात भर  चाँद को 
पतंग बना कर 
उडाता रहा 

फिर बादलों से 
पेच लड़ा बैठा 
और 
पता नहीं वो चाँद 
कट कर 
कहा  जा कर 
गायब हुआ था

©Parasram Arora चाँद नहीं  पतंग

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#चाँद

read more
कुछ तो है या कुछ हुआ हुआ सा लगता है 
तेरी उल्फ़त में उठा धुंआ धुंआ सा लगता है 

तेरी निगाहें तेरी जुबाँ से मेल नहीं खातीं 
तेरा अंदाज-ए-बयाँ जुदा जुदा सा लगता है 

क्या हुआ कि किसी ने कुछ कहा तुझसे 
मेरी ओर बढ़ता कदम रुका रुका सा लगता है 

एक मुद्द्त बाद तो दिल ने पाई है रोशनी 
वो चिराग़ ही मुझे बुझा बुझा सा लगता है 

तेरी छत पे देख चाँदनी छिटकी नहीं क्या 
ये चाँद मुझे उखड़ा उखड़ा सा लगता है 

आईना-ए चश्म अश्कों से भरा न कर मेरा 
अक्श ही मुझे धुंधला धुंधला सा लगता है 

जिस मोड़ के बाद साहिल को आना था 
उसी मोड़ पे तूफाँ खड़ा खड़ा सा लगता है 

जिसे झुका पाने की जुर्रत न थी जमाने में 
वही सर आज झुका झुका सा लगता है 

तुम्हारी उदासियाँ हवायें चुरा लाई जैसे 
मिजाज़ उनका खफ़ा खफ़ा सा लगता है

©अज्ञात #चाँद

KUMARI USHA AMBEDKAR

चाँद तारों में फूल बहारों में

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#GoodMorning सूरज चाँद और हवा पानी,सांसो को रवानगी देते है

read more
White पल्लव की डायरी
ब्रह्मांड की सत्ता ही
आधार जीवन को देती है
सूरज चाँद हवा पानी
सांसो को रवानगी देते है
बदलते मौसम और ऋतुओं से
अनाज फलो सब्जियों की बेरायती
फसलों के माध्यम से देते है
बिना भेदभाव,बिना शुल्क
ना कोई कर ना टेक्स लेते है
इसकी सत्ता पर ऐसी टेक्नोलॉजी 
हर किसी जीव की सांसो पर अधिकार रखते है
कब शरीर से आत्मा निकल जाये
जन्म मरण का रहस्य पता नही चलने देते है
                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #GoodMorning सूरज चाँद और हवा पानी,सांसो को रवानगी देते है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile