Find the Best चौथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसकट चौथ कब की है, करवा चौथ कब की है, करवा चौथ कब है 2020, करवा चौथ कब है 2018, सकट चौथ कब है,
Mukesh Poonia
मेरे प्यार और जीवनसाथी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर की कृपा से आप हमेशा खुश रहें और स्वस्थ रहें । ©Mukesh Poonia मेरे #प्यार और #जीवनसाथी को #करवा #चौथ की #हार्दिक #शुभकामनाएं। #ईश्वर की कृपा से आप हमेशा #खुश रहें और #स्वस्थ रहें । अच्छे विचारों आज शुभ विचार बेस्ट सुविचार
Amit Singhal "Aseemit"
चौथ का चांद देखने का आए त्योहार, सजनी को आए साजन पर बहुत प्यार। लंबी आयु की दुआ माँगा करती सजनी, उसे साजन के हाथों माँग सिंदूर से भरनी। ©Amit Singhal "Aseemit" #चौथ #का #चांद
Mukesh Poonia
करवा चौथ का ये त्यौहार, आये और लाये खुशियां हजार, यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाए ये त्यौहार, सलामत रहे, आप और आपका परिवार... करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं... ©Mukesh Poonia #करवा #चौथ का ये #त्यौहार , आये और लाये #खुशियां हजार, यही है #दुआ हमारी, आप हर बार मनाए ये त्यौहार, #सलामत रहे, आप और आपका परिवार... #करवाचौथ की बहुत-बहुत #शुभकामनाएं
ashvini lata
चारण गोविन्द
#चौथ-मन/नेह "तुम्हारी मांग जो चाहे वो सिन्दूर नहीं है दूर, तुम्हें जो चाहता है वो तुम से हूर नहीं है दूर, कहती है सांस मेरी की तू मेरा है रब, अल्लाह तू मुझ से दूर है लेकिन हो कर दूर नहीं है दूर।" #चारण_गोविन्द #मुहब्बत #करवा_चौथ #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG
Priya Gour
अपना पत्नी धर्म कुछ इस तरह निभाये, अपने पति से इस करवा चौथ वादा करवाये, की दुपहिया वाहन हमेशा हेलमेट पहन के चलाये। #पत्नी#धर्म #पति #करवा #चौथ #वादा #दुपहिया #वाहन #हेलमेट #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Nojotothought अपना पत्नी धर्म कुछ इस तरह निभाये, अपने पति से इस करवा चौथ वादा करवाये, की दुपहिया वाहन हमेशा हेलमेट पहन के चलाये।
#पत्नी#धर्म #पति #करवा #चौथ #वादा #दुपहिया #वाहन #हेलमेट #nojotohindi #nojotoapp #nojotothought अपना पत्नी धर्म कुछ इस तरह निभाये, अपने पति से इस करवा चौथ वादा करवाये, की दुपहिया वाहन हमेशा हेलमेट पहन के चलाये।
read morePrakuman Dilse
चांद तेरी चांदनी को पाने की तलब थी मुझे बस एक बार तेरे पास आने की कसक थी मुझे| दिन से अच्छी रातें और रातों से अच्छी चांदनी लगती थी मुझे l हर सपने में तुझे और हर सपना तेरा ही देखा था मैंने, और पिछले कितने सालों से मैं पूरी रात सोया ना था l आज जो था मेरा सपना वह पूरा हो ही गया l और हकीकत में आज मैं तेरे पास आ ही गया l अब जवाब दे मेरे उन चंद सवालों का जिन्हें पूछने मैं यहां तक आया l दुनिया को तुझ में अपना सनम नजर आता है l तू सच बता क्या तुझे भी प्यार मोहब्बत में कुछ समझ आता है l क्यों तू करवा चौथ में इतना खास हो जाता है कि तुझे देखने के बाद ही हर कोई अपने सनम को देख पाता हैl ईद के दिन भी तुझे गुमान बहुत होता है l इसीलिए तो आज का कहकर कल दिखता है l बता चंदन सी ठंडक कहां से लाता है, पता दे मुझे भी उस सागर का जहां से तू हर रोज नहा कर आता है l पर्दा तेरे हर राज से मैं आज उठाने आया हूं l जो भी है तुझ में खास उसे आम करने आया हूंl इजाजत यदि हो तेरी तो दुनिया यहां बसाना चाहता हूं और रहकर तेरे पास मैं भी चमकना चाहता हूं l अब जवाब दे मेरे इन सवालों का जिन्हें पूछने मैं यहां आया हूं l तेरी खामोशी से लगता है तू बहुत थका है l या फिर आने वाली करवा चौथ की तैयारी में लगा है लगता है तेरे हर रात का पर्दा बहुत खास होगा जो एक रात में आम नहीं होगा इसीलिए उतर जाता हूं मैं भी तेरी उन गहराइयों मेंl जहां हर कोई राज सरेआम आम नहीं होता l और लगता है तेरी मेरी मुलाकात का किस्सा इस कदर मशहूर हो जाएगा यदि जल्द ही वापस ना गया तो देखना मुझे ढूंढते ढूंढते चंद्रयान 3 आ जाएगा Chandrayaan 2
Chandrayaan 2
read moreAmit Tiwari
karwachauth करवा चौथ . .. व्रत जो महान है .. दुनिया भर में इसका गुणगान है यह व्रत पति और पत्नी दोनो के लिए ही एक दूसरे के प्रति नव प्रणय निवेदन ,हर्ष ,प्रसन्नता ,अपार प्रेम और त्याग को लेकर आता है ... पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र और उनके दाम्पत्य जीवन में मधुरता व मिठास बनी रहे .. ये व्रत रखती है ... ... इस पर लिखने के लिए मैं और मेरी कलम शायद अभी तैयार नहीं .... प्रेम और मधुरता इसमें है बेहद .. इनको शब्दों में पिरोया जाए शायद ऐसा कोई आकार नहीं ... अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.. प्रेम की अग्नीपरीक्षा से गुजरना अभी बाकी है .. मोहब्बत की हर सज़ा को गर झेल पाऊंगा ज़िन्दगी के हर अक्स में भी गर मुस्कुराऊंगा जब जिंदगी के पहलुओं से जब लड़ जाऊंगा ज़िन्दगी को हार कर भी जीत पाऊंगा .. गर कभी इतना उत्साह जुटा पाऊंगा ... तभी करवा चौथ पर मैं लिख पाऊंगा .. स्त्री के हर रूप को समझना असंभव सा है वो देवी है , वो माँ है , वो पत्नी है , वो साथी है वही दिया और वही बाती है , #Karwachauth #Nojoto #Nojotohindi #Kalakaksh #Kavishala #hindiquotes करवा चौथ . .. व्रत जो महान है .. दुनिया भर में इसका गुणगान है यह व्रत पति और पत्नी दोनो के लिए ही एक दूसरे के प्रति नव प्रणय निवेदन ,हर्ष ,प्रसन्नता ,अपार प्रेम और त्याग को लेकर आता है ... पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र और उनके दाम्पत्य जीवन में मधुरता व मिठास बनी रहे .. ये व्रत रखती है ...
#Karwachauth #nojotohindi #kalakaksh #kavishala #hindiquotes करवा चौथ . .. व्रत जो महान है .. दुनिया भर में इसका गुणगान है यह व्रत पति और पत्नी दोनो के लिए ही एक दूसरे के प्रति नव प्रणय निवेदन ,हर्ष ,प्रसन्नता ,अपार प्रेम और त्याग को लेकर आता है ... पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र और उनके दाम्पत्य जीवन में मधुरता व मिठास बनी रहे .. ये व्रत रखती है ...
read moreAmit Tiwari
#Karwachauth #Vrat #nojotohindi करवा चौथ . .. व्रत जो महान है .. दुनिया भर में इसका गुणगान है यह व्रत पति और पत्नी दोनो के लिए ही एक दूसरे के प्रति नव प्रणय निवेदन ,हर्ष ,प्रसन्नता ,अपार प्रेम और त्याग को लेकर आता है ... पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र और उनके दाम्पत्य जीवन में मधुरता व मिठास बनी रहे .. ये व्रत रखती है ...
read moreBRIJESH KUMAR
काश इस करवाचौथ कहता था चाँद जब बेपनाह मुह्होबत थी, दिल के आसमाँ से गिरा दिया जब से नफ़रत हुई... ब्रजेश कुमार करवा चौथ #करवा चौथ #nojoto #Nojotohindi