Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best parrizzad Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best parrizzad Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about tum par hum hai, yahi duayein hai tere janamdin par mp3 song download, par tu tode dil mera teri aukaat nahi, teri aankhe hai madhushala is par sher, ungliyan yun na sab par uthaya karo lyrics,

  • 1 Followers
  • 5 Stories

Liberal Confinement

कविता-लेखन बहुत कठिन है दम लगता है बाबू जी 
उसकी उपमा में ग्रन्थ लिखो पर कम लगता है बाबू जी

ख़ुद पवन-वेग उल्टा हो जाए बाल जो पीछे फेंके है 
जब झटक के गर्दन ज़ुल्फ़ सँवारे वक़्त ठहर कर देखे है
 हर शाम रसोई में थक हमको इत्मीनान से सोचे वो
 फिर कमर में साड़ी खोंस के उल्टे हाथ से माथा पोछे वो
 उसके छूने से ज़ख्मों पर मरहम लगता है बाबू जी
 उसकी उपमा में ग्रन्थ लिखो पर कम लगता है बाबू जी

जाने क्यूँ उसके इर्द-गिर्द हर दौर शराबी लगता है 
उसकी आँखों में घुलकर काजल और गुलाबी लगता है
 हर शाम तमन्ना रहती है फिर नैन निहारें उसके हम 
आग़ोश में उसकी सर रख दें और केश सँवारे उसके हम 
उन होठों पर ठहरा क़तरा शबनम लगता है बाबू जी
 उसकी उपमा में ग्रन्थ लिखो पर कम लगता है बाबू जी

बारिश में बाल झटक दोहरी बरसात करे तो जन्नत है
 फिर ज़ुल्फ़ को कान के पीछे लाकर बात करे तो जन्नत है
 वो शर्म को ओढ़े हमको अपने पास बिठाले जन्नत है
 फिर नज़र मिलाए नज़र मिलाकर नज़र झुकाले जन्नत है 
जब साथ चले तो स्याह सफ़र पूनम लगता है बाबू जी 
उसकी उपमा में ग्रन्थ लिखो पर कम लगता है बाबू जी

©Liberal Confinement #liberal_condinement #parrizzad #ansh 

#leaf

Liberal Confinement

तेरा होना एक संघर्ष था 
तेरा देखना मेरी जीत है।

तेरा ख्याल एक ख्वाब था 
तेरी बातें सब संगीत है... |

तुझे पढ़ना होकर प्रीतमय
 तुझे लिखना भी एक रीत है।

तेरी मुस्कराहट मासूम थी
तेरी सादगी अभिजीत है।

©Liberal Confinement #live#love

#liberal_condinement #parrizzad 
#selfhate

Liberal Confinement

एक आत्मा एक हृदय
एक देह
मिल  सकते हैं
है संदेह
एक आत्मा एक हृदय
हो समन्वय
है संदेह
मिल सकते है 
मिल सकते हैं
एक आत्मा एक हृदय
एक देह
हो सकते है!
हो सकते हैं?
हो सकते हैं।।

©Liberal Confinement #parrizzad #ansh #liberal_condinement 
#ValentinesDay

Liberal Confinement

सीख कर गई है यूँ खामोश रहना मुझसे,
मेरी अपनी तन्हाई मुझे खुदा मानती है...!

©Liberal Confinement #parrizzad #ansh #liberal_condinement 
#priya_sethi_batra
#caged

Liberal Confinement

मेरे जाने का जब भी कभी खयाल आए,
सोचना फिर न कभी ऐसा खयाल आए,
कि जाने से मेरे ये तेरी सांसें थम जाएं
और फिर तन्हाई में कुछ सवाल सताएं।
ज़िंदा रहने को महज़ सांसें काफी नहीं
हसरतें न हों तो सांसें जैसे लाश में कहीं।
सच है, बिन अंकुश के परिंदा भी
परिंदा कहां, है आज़ाद सही!
खुद से मिलकर जो खिला था
वो धड़कन थी, खुदा दिखा था।
फेरा न लिया, पर एक हुआ था,
 दिल जान का यूं साथ हुआ था।
आंखों की नमी, लबों की हंसी, 
सब तुमसे ही,सब तुमसे थी।
बाहों में होऊं,खयालों में हूं तेरी
खुशी दिल में हो, सांसों में तेरी।
फरियाद, इबादत, दुआ खुदा से ही कर
में इश्क हूं तेरा, यूं सदा रहने दे बनकर।
ना सुकूं, न सांसें, न  मैं हमसफर ।
मैं हू तेरी, तेरी राह, तेरा हर सफर।
मैं कुछ नहीं हूं,  न बनना चाहूं
मैं खयाल तेरा, बस तू मेरी रूह।
मैं रहूं न रहूं
मैं रहूं न रहूं
मैं तुझे बसूं
मैं तुझमें रहूं।।

©Liberal Confinement #parrizzad#ansh#liberal_condinement 
#HappyDaughtersDay2020


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile