Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best साहित्य_संजीवनी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best साहित्य_संजीवनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 11 Stories
    PopularLatestVideo

Anand Tripathi 'रवि'

मेरी वाली Pretend करती है जब तब
ऐसे जैसे Literature से जुड़ाव 
कुछ ख़ास ना हो उसका पर हरकतें
हर तरह से साहित्य की हैं हुज़ूर के
जैसे बातों को अधूरा छोड़ देना... #साहित्यिक_सहायक #साहित्य_संजीवनी

ujjwal pratap singh

Day _ 10 प्रतियोगिता _"हम लिखते रहेंगे" Team 17 __" साहित्य संजीवनी " शीर्षक _ " सरस्वती वंदना " शब्द _ स्वागत , संस्कार , विचार , दरिया , विद्या #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqlove #कोराकागज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी #collabwithकाग़ज़

read more
माँ शारदा तेरी छाँव में
अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा
विचार ही बदल जाए

सुनता हूँ तेरी दरिया ,दिन-रात बहती है
एक बूँद जो मिल जाए,संस्कारों की कली खिल जाए
माँ शारदा तेरी छाँव में,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए

ये मन बड़ा चंचल है, कैसे मैं तेरा स्वागत करूं
जितना इसे समझाऊँ, उतनी ही चंचलता बढ़ जाए
माँ शारदा तेरी छाँव के,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए

विद्या से न गिरने देना, चाहे लाख तू मुश्किलें देना
विद्या से जो गिर जाए,मुश्किल है संभल पाए
माँ शारदा तेरी छाँव में,अगर शरण मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा,विचार ही बदल जाए ।।

माँ शारदा बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे
मेरी जान निकल जाए,
माँ शारदा तेरे छाँव की अगर संस्कार मिल जाए
सच कहता हूँ माँ शारदा
विचार ही बदल जाए।। Day _ 10
प्रतियोगिता _"हम लिखते रहेंगे"
Team 17 __" साहित्य संजीवनी " 

शीर्षक _ " सरस्वती वंदना "

शब्द _  स्वागत , संस्कार , विचार , दरिया , विद्या

ujjwal pratap singh

" छोड़ कर चले जाएंगे जब तो यह घर खाली रह जाएगा " Day _ 9 प्रतियोगिता _"हम लिखते रहेंगे" Toeam . 17 __" साहित्य संजीवनी " शीर्षक _ " विदाई की घड़ी " शब्द _ रिश्ते, ख़्वाब, सूझबूझ, अभिमान, कदर #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqlove #कोराकागज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी

read more
मेरे यारो ये साथ का पल 
अब एक ख़्वाब में बदल रहा
आया वो समय जिसमे
अलविदा कहना पड़ रहा

रोज सुबह-रात वाली गपशप होंगी खत्म अब
अब अलग होंगे रिश्ते और अलग होंगे अभिमान
समूह की यह प्रतियोगिता
जहाँ जमती थी हमारी कविता
रिक्त हो जाएगा उस समूह का स्थान अब
आ गया वह मोड़ जिसमे अलविदा कहना पड़ेगा अब

नासमझ ही थे जब आए थे
ये पल भी कैसे चले आए थे
हाथ भी मिला कुछ इस क़दर
हम सब सूझबूझ से समझने लग गए
एक प्रतियोगिता के दिन जल्दी खत्म हो गए
एक पल में गुजरने का ये दौर भी थम गया
आ गया वो मोड़ जिसमे अलविदा कहना पड़ रहा

मेरे दोस्तों ठीक से देख लो,कही कुछ छूटा न हो
कही तुम्हारी वजह से कोई दिल रूठा न हो
भूलकर सब रंजिशे,एक रिश्ता बना लो
फिर से मिलने का वादा कर लो,क्योंकि जा रहा वक़्त जो
वो दोबारा आने से रहा,दिल थामे आँखे पोछ रहा " छोड़ कर चले जाएंगे जब तो यह घर खाली रह जाएगा "

Day _ 9
प्रतियोगिता _"हम लिखते रहेंगे"
Toeam . 17 __" साहित्य संजीवनी "

शीर्षक _  " विदाई की घड़ी "
शब्द _ रिश्ते, ख़्वाब, सूझबूझ, अभिमान, कदर

ujjwal pratap singh

" लुट गए मोहब्बत पर जान देने वाले मर मिटे मोहब्बत पर कुर्बान होने वाले दिल ए महफ़िल तो आबाद थी इश्क़ के जुनून से फिर ऐसा क्या हुआ कि वस्ल की रात, आखिरी रात हुई ।। " Day _ 8 प्रतियोगिता _"हम लिखते रहेंगे " Team . 17 __" साहित्य संजीवनी " #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqlove #कोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #collabwithकोराकाग़ज़ #साहित्य_संजीवनी

read more

किसी भी तौर से अब ये किस्सा खत्म हो जाए
मैं मरने वाला हूँ तो ये कहानी खत्म हो जाए
मेरी आँखों में आँसू देने वाले मेरी बद्दुआ सुन ले
तू खुश रह जा तेरी आँखों का पानी खत्म हो जाए

बड़ा अच्छा था मेरा महफ़िल बताने आए है
कितने अजनबी लोग है मेरी लाश उठाने आए है
अंधेरे खामोशी से आए है यानी मुमकिन है 
दीये की मैय्यत पर अपने अश्क़ बहाने आए है
मेरे घाव सही हो जाए अजनबी में हुनर नही
अपनों के हाथ लगे है तब ये जख्म ठिकाने आए है
पछतावा, गुज़ारिश,अजनबी सब पास तो है पर मेरे नही
ये सब हिज्र के मारे है बस मन बहलाने आए है

जरा सी एक गुज़ारिश है किसी सूरत पर मर जाते
अगर बस साँस ली होती तो इस आदत से मर जाते
अदावत,बेरुखी,तंजो,मजम्मत आजमाए सब
मोहब्बत आजमाता तो हम हैरत से मर जाते
गई शब ख्वाब में आकर जहर लेने ही वाला था
अगर वो सिसकी न लेता तो इस आदत से मर जाते
ये दुनिया और इसका किस्सा ने ज़िंदा रखा वरना
अजनबी के गली में हम फुरसत से मर जाते
मोहब्बत में पछतावा हुआ तो ये ख्याल आया 
यहाँ भी बच गए होते अगर तो सोहरत से मर जाते

अंधेरे में गढ़ते थे परछाई कमाल के
बेरूप,रंग के थे परछाई कमाल के
मैं उसको भूलने की गुज़ारिश करू
पर उसके महफ़िल ने खत रखे है संभाल के
लहरों से जीतने का गुमान है तुम्हे
उम्र गुज़र गई है यहाँ दरिया को पाल के
कल अजनबी से मिल के इतनी खुशी हुई 
आँसू निकलने लगे मेरे रुमाल के " लुट गए मोहब्बत पर जान देने वाले
मर मिटे मोहब्बत पर कुर्बान होने वाले 
दिल ए महफ़िल तो आबाद थी इश्क़ के जुनून से
फिर ऐसा क्या हुआ कि वस्ल की रात, आखिरी रात हुई ।। "

Day _ 8     प्रतियोगिता _"हम लिखते रहेंगे "

Team . 17 __" साहित्य संजीवनी "

ujjwal pratap singh

Day _ 7 प्रतियोगिता _ "हम लिखते रहेंगे " Team . 17 __" साहित्य संजीवनी " Team Captain __ Sushma Nayyar Team Members__ 1_ Sanjay Sahai 2 _ Ujjawal Pratap Singh 3_ Pooja Jain #yqtales #YourQuoteAndMine #yqquotes #yqlove #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी

read more
सुबह सवेरे आकर मेरा घर आँगन चहकाती थी
आवाज़ में गीत मधुर वो गाती थी
कभी यहाँ, कभी वहाँ पल में उड़ जाती थी
साथ मे आशा की नई उम्मीदे लेकर आती थी
वह नन्ही सी चिड़िया रानी जीवन का सही अर्थ बताती थी
सुबह सवेरे आकर मेरा घर-आँगन  चहकाती थी
छोटा-सा एक घोसला उसने बना रखा था
अपना सुंदर सा आशियाना मेरे आँगन में सजा रखा था
उसके आस-पास घूमकर मुझे बताया करती थी
घर है मेरा दूर रहो,यह कहकर परिणाम समझाया करती थी
कुछ साथिया थे उसके ध्यान बड़ा वो रखती थी
माँ होने का ज़िम्मेदारी का ख्याल बड़ा वो रखती थी
उन नन्ही सी जानो के लिए हर वक्त परिश्रम करती थी
धूप-बारिश से बचे रहे वो इसलिए जर काम याद से किया करती थी
संघर्ष करती आगे बढ़ती उसने कठनाइयों से लड़ने की ठानी थी,
तिनका-तिनका जोड़कर उसे जीवन का सफर जो सजाती थी
अपने नन्ही सी जान का ध्यान उसे ही रखना था,
उसके पालन-पोषण के लिए कर्म उसे ही करना था
जो भी मिल जाए धन्यभाव से उठाती थी,
अपने बच्चो को बड़े प्यार से खिलाती थी
आसमाँ में सफर बनाना सीख लिया
उस वक्त माँ के आशियाने से रिश्ते तोड़ा था
तिनका-तिनका जोड़कर जिसके घोसला बनाया उन बच्चो ने उसका वो प्यारा सा बसेरा बड़े प्यार से छोड़ा था
वह चिड़िया खुश थी उसके बच्चो ने उड़ना सिखाया था
आसमान को छूकर सपनो को पूरा करना सिखा था
अंदर से जो टूट चुकी माँ की ममता रोई थी
अपने बच्चों से जुदा होकर कौन सी माँ सुकून से सोई थी।।
 Day _ 7
प्रतियोगिता  _ "हम लिखते रहेंगे "
Team . 17 __" साहित्य संजीवनी "
Team Captain __ Sushma Nayyar 
Team Members__
1_ Sanjay Sahai
2 _ Ujjawal Pratap Singh
3_ Pooja Jain

ujjwal pratap singh

"मैं महज दर्शक हूं साहब मुझे तालियों में बजता शोर कर दो मैं नारी हूँ साहब मुझे कमजोर कर दो ।" †**********************************************†*******************†************* Day _ 6 प्रतियोगिता _ "हम लिखते रहेंगे " Team . 17 __" साहित्य संजीवनी " #YourQuoteAndMine #yqhindi #yqlove #कोराकागज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी #collabwithकोराकागज

read more
ये संसार ही इतना गन्दा हो गया है,जैसे बलात्कार भी धंधा हो गया है
ये दरिंदे कही बाहर से नही आते,इसी समाज का हिस्सा होते है
आज इसकी कल उसकी जिंदगी का किस्सा होते है

मौत आई है मुझे कई बार,एक बार नही सौ बार
कभी मारा मुझे संसार ने,कभी उन्ही की रिवाज़ ने
कभी मरी है दहेज के जहर से,कभी जली उसी की कहर से
बाप ने कभी दुनिया दिखाकर मारा,कभी मारा माँ के कोख में

आड़ ली कभी मौत की चादर में,तो छुपी कभी एकतरफा चाहत की चादर में
ज़िंदा रहकर भी मरी थी,जब बनी थी किसी शिकार में मेरी ललकार फंसी थी

जलाया गया कभी सती बनाकर,तो मौत आई  कभी निर्भया बनाकर
मरी उस पल भी थी जब हर लिया चीर मेरा
मरी उस पल भी थी जब बाजार में बिक गया था शरीर मेरा

न देखी भी मेरी उम्र उन्होंने,न  देखा कोई मंदिर मुहर्त 
कौन कहता है राख होता है,मैंने तो ख्वाबो को मिटते देखा है

पुजारी हो अहंकार के,उसे नोच खाने को उतारू है
फिर भी वो कोठे पर बैठी औरत ही बाज़ारू है

राह में चलते कभी ,तो कभी तन्हाई की उन झूलो से
घर की दहलीज़ से कभी छुट्टी उन स्कूलों से
वो आँगन की ललकार चुराई गई है
वो तवायफ थी नही उसे तवायफ बनाई गई है

मैं गुड्डे-गुड़ियों संग खेल रही,कब जीवन मेरा खेल हुआ
संसार की नज़रों से कैसे बचू
मेरे घर मे मुझ संग गंदा खेल हुआ।। "मैं महज दर्शक हूं साहब
मुझे तालियों में बजता शोर कर दो
मैं नारी हूँ साहब मुझे कमजोर कर दो ।"
†**********************************************†*******************†*************
Day _ 6
प्रतियोगिता  _ "हम लिखते रहेंगे "
Team . 17 __" साहित्य संजीवनी "

ujjwal pratap singh

" उड़ेंगे आज आज़ाद परिंदे काव्य के आकाश में आज गज़ब सी शान होगी हर एक परवाज़ में ।। " Day _ 5 , प्रतियोगिता का नाम_ हम लिखते रहेंगे Team . 17 __" साहित्य संजीवनी " Team Captain __ Sushma Nayyar #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqlove #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी

read more

Topic:- पापा कहते है
No.2:-
गरीबी है बड़ी जालिम,वह दस्ती साँप जैसे हो
मकान की छत नही पक्की,बरसती आग जैसी हो

छोड़ के माँ के आँचल को ,गृह में अपनी अपनी पत्नी को
बिलखते अपने बच्चो को,पापा शहर जाते है
कमाने पेट भर रोटी पापा शहर जाते है।।

वो राते है बड़ी भीगी,मुझे अब भी डराती
तूफान एक साथ आया ,पूरा घर है उजाड़ती
माँ सोना चाहती थी,मगर कहां नींद आती है
पति प्रदेश हो जिसका,वह स्त्री कहा कुछ कह पाती है
कमाने सुख,चैन नींद पाप शहर जाते है
कमाने पेट भर रोटी पापा शहर जाते है।।

कविता है बड़ी दुर्लभ,ये साँसे रोक जाती है
मैं रोना तक नही चाहता,सिसकियां आ ही जाती है
जब बैठू अकेले में आंखे खूब रोती है
जिस्म से जान जुदा हो ऐसी बात होती है
सुना था बचपन में मैंने पापा शहर जाते है

वह आँगन था बड़ा प्यारा,बड़ा सुंदर,बड़ा सवारा
जिसमे रहती बहना दो,मैं और मेरा भाई बेचारा
पढ़ लिख बने काबिलबस इसलिए पापा शहर जाते है
कुछ वंश भी सहारा बने शायद इसलिए पापा कमाने जाते है।

पापा को शहर जाना था
सो वो चले गए
मेरे आवाज़ लगाने से क्या होगा
मैं कितना  चीखू ,चिल्लाऊं परिवार को याद करके,पापा नही आएंगे काम छोड़के।। " उड़ेंगे आज आज़ाद परिंदे काव्य के आकाश में 
आज गज़ब सी शान होगी हर एक परवाज़ में ।। "

Day _ 5 ,  प्रतियोगिता का नाम_ हम लिखते रहेंगे
Team . 17 __" साहित्य संजीवनी "

Team Captain __ Sushma Nayyar

ujjwal pratap singh

"जाने वालों से संसार नहीं रुकता रुक जाती है धड़कन मगर दुनिया का व्यापार नहीं रुकता ।। " जन्म और मृत्यु इन दो ध्रुवों के बीच में ही जीवन चक्र चलता है । दुनिया में आने वाले हर प्राणी को इस दुनिया से जाना है यही कड़वा सच है । परंतु यह अंतिम विदाई किसी को अश्रुपूर्ण नेत्रों से मिलती है मिलती है और किसी को स्वार्थ भरे दिलों से । आज प्रतियोगिता के चौथे दिन का सफर जीवन की इसी सच्चाई को अपने भावों और शब्दों में पिरोते हुए हम तय करेंगे । #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqlove #कोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी #collabewithकोराकाग़ज़

read more
बारिशो का नुकसान करना पड़ता है
कश्ती में पूरा जहान करना पड़ता है
जब सितारा बनने की चाहत होती है
उससे पहले खुद को बेनाम करना पड़ता है

तुमने मुझे पा तो लिया 
संभालने में हड़बड़ी कर दी
उसने बस एक बूँद रखी थी जुदाई के बीच
मैं गुस्से में आया पूरी बारिश ज़मीन पर उतार दी

एक वक्त बाद रास्ता मोड़ना भूल जाता है
समुंद्र से नदी को जुड़ना पड़ता है
मत कैद किया करो अपने ऐश के लिए
बहुत वक्त बाद निकले तो पंछी पिंजरे से उड़ना भूल जाता है

समुंद्र समेत लेते है काँच भी मगर
मुश्किल तब जब दुनिया भी बिखरा होता है
जिसके एक दीदार के लिए एक उम्र गुजार दी
वह चेहरा थककर भी निखरा होता है
दर्द तो वो करते है जो बहुत छोटे और महीन होते है
दिखता वही है जो जख्म उभरा होता है

जरा सी एक तमन्ना है मेरी एक सूरत से मर जाते 
अगर सिर्फ साँस ली होती तो इस आदत से मर जाते
गई शब ख्वाब में आ के ज़हर देने वाला था
अगर सिसकी न लेता तो हम फुरसत से मर जाते 
ये दुनिया और उसके तंज ने ज़िंदा  रखा वरना फ़रिशतो की गली में तो बरकत से मर जाते 

कश्ती बना रेगिस्तान में बहा दो
अब तो समुंद्र को ये सजा दो
ऐसी हवस जब हो हश्र की फिर घर मे लगाकर आतिस हवा दो "जाने वालों से संसार नहीं रुकता
रुक जाती है धड़कन मगर दुनिया का व्यापार नहीं रुकता ।। "


जन्म और मृत्यु इन दो ध्रुवों के बीच में ही जीवन चक्र चलता है । दुनिया में आने वाले हर प्राणी को  इस दुनिया से जाना है यही कड़वा सच है । परंतु यह अंतिम विदाई किसी को अश्रुपूर्ण नेत्रों से मिलती है मिलती है और किसी को स्वार्थ भरे दिलों से ।

आज प्रतियोगिता के चौथे दिन का सफर  जीवन की इसी सच्चाई को अपने भावों और शब्दों में पिरोते हुए हम तय करेंगे ।

ujjwal pratap singh

Day 3 टीम नंबर .17 _ " साहित्य संजीवनी " सर्वसम्मति से चुने गए शब्द और शीर्षक__ शब्द _ ज़िंदगी, मुश्किल , कोशिश , किनारा , मंज़िल आज का शीर्षक है_ " देखो उम्मीद मत खोना " #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqlove #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी

read more
मैं शहीद हुआ पर मरा नही
ये ज़िन्दगी थी माँ तेरा बेटा खुदा नहीं
कोशिश करके न बदला कुछ भी मौत से मेरी
कुछ लाल हुई बस चुनरी तेरी

धर्म के नाम पर कर रहे बमबारी 
भूलकर किनारा कर गए ये दुनियादारी
बहा रहे मासूमो का लहू
अब तो खुदा का है सहारा,बता दे मैं जियूँ या मरु

तिनके-तिनके से मेरा आशियाना बनता है
उस आशियाने में कई मंजिल बसता है
एक बारूद का गोला सब मुश्किल कर देता है
सोचकर देखो,डर लगता है

क्या कसूर था उन मासूमो का
जिसने हिरोशिमा और नागासाकी में जान दी
आज भी भुगत रहे वो लोग
जिन्होंने पैदा होकर साँस तक नही ली

पूरा शहर चुटकी में भाप हो गया
पलक झपकते ही पूरा शहर साफ हो गया
रह गए उस बम के छोटे-छोटे टुकड़े
जो आज भी कह रहे है,ना आना इधर,इसमें है खतरनाक किरणे।।

खून पसीने से सीचूँगा ये मिट्टी 
जब जाकर मेरे हलक भी दो निवाले होंगे
तपती धूप में जलना होगा बेपरवाह 
मैं जलूँगा तब जाकर मेरे घर मे उजाले होंगे।।

 Day 3 
टीम नंबर .17 _ " साहित्य संजीवनी "

सर्वसम्मति से चुने गए शब्द और शीर्षक__

शब्द _ ज़िंदगी, मुश्किल , कोशिश , किनारा , मंज़िल
आज का शीर्षक है_ " देखो उम्मीद मत खोना "

ujjwal pratap singh

टीम 17 __" साहित्य संजीवनी " #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी एक विनम्र निवेदन टीम कोरा कागज से कि मैंने पहले जो पोस्ट डाली थी उस पर टीम के सदस्य collab नहीं कर पा रहे हैं इसीलिए मुझे फिर से कोलैब ऑप्शन ऑन करके पोस्ट डालनी पड़ रही है । इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं । #YourQuoteAndMine #yqdidi #yqquotes #yqlove

read more
फिर किसी के लब की दुआ और किसी के हाथों का सलाम हुआ जाए
आओ ढूंढते है कोई अलिफ़ फिर किसी की सुबह-शाम हुआ जाए ।

ज़िंदगी तो गुजरती है गुजर जाएगी यू भी
चलो इबादत_ए_ इश्क़ करे और कतरा-कतरा खूबसूरती से तमाम हुआ जाए ।

अभी तो आशिक़ी में है जी भर के खुशियां लौटाएगा
दो पल हँसी के बचा लेना तेरे गम में काम आएगा ।

सोचा था सफर इश्क़ का है पर अकेले ही जाएंगे
करेंगे इश्क़ की नौकरी पर कभी काम पर नही जाएंगे

तुम से मिले तो पता ही बदल गया मेरी महफ़िल का
लोग अक्सर मुझे तेरे ख्यालो में भटकता हुआ पाएंगे

वादा किया है यारो से अमावस में चाँद दिखाने का
तुम कुछ देर के लिए छत पर आ जाना हम शर्त जीत जाएंगे।

मैखाने बन्द है शहर में तेरी आँखों का दीदार भी नही होता
ख्वाहिश उठी जो पीने की तो आशिक़ कहां जाएंगे ।

वो कोई और होंगे जो इश्क़ सूरत देखकर दर बदल देते है
हमें तो मोहब्बत सीरत से है जब तक जीएंगे महक तेरी दिल में बसाएंगे ।

रगों से खून निकल जाए तो अपना खून भी रंग बदल देता है
तुम्हे भी छूट है तुम भी बदल जाना हम भी सुकून से याद किए जाएंगे ।।

 टीम 17 __" साहित्य संजीवनी "
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़ 
#हमलिखतेरहेंगे
#साहित्य_संजीवनी

एक विनम्र निवेदन टीम कोरा कागज से कि मैंने पहले जो पोस्ट डाली थी उस पर टीम के सदस्य collab नहीं कर पा रहे हैं इसीलिए मुझे फिर से कोलैब ऑप्शन ऑन करके पोस्ट डालनी पड़ रही है । इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं । 
     #YourQuoteAndMine
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile