Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फोल्डर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फोल्डर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about फोल्डर परिभाषा, फाइल्स एंड फोल्डर, लाएगी फोल्डर, टॉप फोल्डर, फोल्डर सिलाई,

  • 6 Followers
  • 31 Stories
    PopularLatestVideo

Sanjay Kandpal

#नम्बर याद है तुम्हारा,
मै एकदम शांति से तुम्हारा नम्बर #डॉयल करूंगा फिर कॉल पर क्लिक करूंगा.. लेकिन जब सिम सिलेक्शन का ऑप्शन आएगा ना तो मै बैक कर दूंगा 
फिर एक के कर के तुम्हारे नम्बर के सारे डिजिट को डिलीट करूंगा एक दम धीरे धीरे..!!

मै फिर से #टाइप करूंगा और #डिलीट 
मै ऐसा बार बार करूंगा।

गूगल ड्राइव में तुम्हारे नाम का #फोल्डर बना के तुम्हारी सारी तस्वीरें रखी है।
मै उस फोल्डर को खोलूंगा और नजर दूसरी तरफ कर के तस्वीर को #स्क्रॉल करूंगा.. धीरे धीरे।
देखूंगा नहीं तुम्हे।

मैंने तो तुम्हारे #इग्नोर करने वाले #स्क्रीनशॉट को भी सम्हाल रक्खा है उसे देखूंगा मै।
और जब याद आएगा तुम्हारा इग्नोर करना।
जब याद आएगा कैसे चाह कर भी तुम्हे एक मेसेज नहीं कर पाता हूं।
तब मै रोऊंगा नहीं..❗

बल्कि एक #कहानी लिखूंगा,
जिसमे किरदार तुम्हारे और मेरे होंगे,
लेकिन नाम नहीं होगा तुम्हारा,
फिर कहानी को मै किसी जरिए से तुम्हे पढ़ाऊंगा,
और जब तुम्हे उस कहानी को पढ़ कर के उस #लेडी किरदार पर गुस्सा आएगा,
जब तुम बोलोगी की उसे क्या करना चाहिए था।
जब तुम बोलोगी की उसे लड़के पर भरोसा करना चाहिए था।
जब तुम उसे #बेवफा बोलोगी ।
तब मै तुम्हे बताऊंगा
 कि
"#ये_तुम_ही_हो_जाना..!!❗😬

©Sanjay Kandpal #lovebond

K2 Diary

मेरे मोबाइल की हिडेन फोल्डर में कुछ पुरानी
 तस्वीरें है,.. जिसे जीवन के एकांत क्षणों में
 एकटक निहारता रहता हूँ मैं..
फिर बड़े गर्व से चूँमकर वापस वो फोल्डर बन्द कर लेता हूँ

क्यूँकि कुछ चीजें सिर्फ ख्वाब में ही अच्छी लगती है।। #Nojoto #Nojotohindi #love #sad #emotional #emotionalhindi #kedar_diary #2liners #hindiquotes #Nojoto #pain #pyar#2liner #nojotowod

Pratyush Saxena

वो तस्वीरें

वो तस्वीरें जो आज कैद है किसी बेनाम ड्राइव के फोल्डर के अंदर वाले फोल्डर में , वो जिन्हें छुपा रखा है तुमने ज़माने से , वो जो कभी  मोबाइल की स्क्रीन पर होती थी , वो जो लैपटॉप के स्क्रीनसेवर पे लगाई थी तुमने , वो जिन्हें तुम कभी कभी निकाल के देख लेते हो , वो तस्वीरें दरअसल बस तसवीरें नहीं है , वो निशाँ है उन घावों के जो लगे है तुम्हे और तुमने खुद को मजबूत बताने के लिए , अपनी मुस्कराहट की बैंडेज से बस छुपा रखे है । डर है की दिख गए तो पता न लग जाए की कितने गहरे है । और तुम्हे तो इन जख्म से अब लगाव हो गया है शायद , तभी ये खौफ रहता है ये तस्वीरें मिट न जाएँ , हाँ वही तस्वीरें जो कैद है किसी बेनाम ड्राइव से सबफ़ोल्डर में !!! Wo Tasveerein

#PS #Nojoto #NojotoHindi #Thoughts #WoTasveerein #IWrite

Shivam Dubey (cocki)

विश्वास नही होता कि बो इस कदर अजनबी हो जाएगा जो कभी नजर आता था मेरे दिल और फोन के हर एक कोने में बो आज एक अल्फाज और फोल्डर में सिमट कर रह गया SHIVAM DUBEY(Cocki) विश्वास नही होता कि बो इस कदर अजनबी हो जाएगा जो कभी नजर आता था मेरे दिल और फोन के हर एक कोने में बो आज एक अल्फाज और फोल्डर में सिमट कर रह गया SHIVAM DUBEY(Cocki) #Nojoto #Google

read more
night quotes in hindi शिवम दुबे #NojotoQuote विश्वास नही होता कि बो इस कदर अजनबी
हो जाएगा जो कभी नजर आता था मेरे दिल और फोन के हर एक कोने में बो आज एक अल्फाज और फोल्डर में सिमट कर रह गया
SHIVAM DUBEY(Cocki)
विश्वास नही होता कि बो इस कदर अजनबी
हो जाएगा जो कभी नजर आता था मेरे दिल और फोन के हर एक कोने में बो आज एक अल्फाज और फोल्डर में सिमट कर रह गया
SHIVAM DUBEY(Cocki)
#nojoto #google

Moolaram Choudhary Jodhpur

read more
इंसान इंसान होता है ..
फिर क्यूं यह जमाना इंसान को 
काला गोरा ,
छौटा मोटा,
हिन्दू मुस्लिम
सिख ईसाई,
ऊंच नीच 
जाति पांती 
की अमानवीय संज्ञा देकर पुकारने लगा है... 
लगता है ज़माने के दिमाग में गलतफ़हमियों का फोल्डर स्थाई रूप से सेव हो गया है ...
लोगों ने मेरे दिमाग में भी यह फोल्डर किरीएट करने की कोशिश की मगर मैंने कभी मौका ही नहीं दिया...


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile