Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रतियोगिता_नम्बर_9 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रतियोगिता_नम्बर_9 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 7 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

सम रूल्स ** यह प्रतियोगिता नौ है । ** कोलैब ऑक्शन कृपया ऑफ करें आप लोग कोलैब करने के बाद । ** समय - दोपहर के 02 : 00 बजे तक कोलैब कर सकते हैं ।

read more




मेरी प्यारी बहना, तू सदा ही फूलों सी मुस्कुराती रहना।
तू ही तो है, मेरे जीवन का सबसे प्यारा अनमोल गहना।

तेरा सुंदर सा प्यारा मुखड़ा, मुझे लगता है चांद का टुकड़ा।
जीवन में ऊंचाइयों को छूना और सबका नाम रोशन करना।

अपने जीवन के गम हो या खुशी, बस मुझसे ही बांट लेना।
कह कर अपने दिल की सारी बातें, मन को हल्का कर लेना।

जीवन में यूं ही सदा लड़ना-झगड़ना, हंसी-ठिठोली करती रहना।
जीवन रहे तेरा हमेशा खुशियों से भरा, तू कभी उदास ना होना।
-"Ek Soch"


 सम रूल्स 

** यह प्रतियोगिता नौ है ।

** कोलैब ऑक्शन कृपया ऑफ करें आप लोग कोलैब करने के बाद । 

** समय - दोपहर के 02 : 00 बजे तक कोलैब कर सकते हैं ।

DR. SANJU TRIPATHI

👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 9 है, आप सभी को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..! 👉 आप अपनी रचना को आठ पंक्तियों (8) में लिखें..! 👉 Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें, और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..! 👉 प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम समय सीमा कल सुबह 11 बजे तक की है..!

read more


अपनी कमियों को पहचान लेना, दूर करने का प्रयास करना।
दूसरों के लबों की हंसी बनना, खुशियां देने की कोशिश करना।

कभी-कभी दूसरों की खुशी के लिए, हार कर भी जीत जाना।
परोपकार की भावना रखना, दूसरों को जीना सिखा जाना।

जीवन मिलता है एक बार, इसको ना व्यर्थ गवां जाना।
एक लक्ष्य को बनाकर चलना, दुनियां में नाम कर जाना।

कठिनाइयां चाहे जितनी कठिन हो, तुम बिल्कुल भी ना घबराना।
असफलता मिले राहों में, तो सफलता की सीढ़ियां बनाते रहना।

-Ek Soch"


 👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 9 है, आप सभी को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..!

👉 आप अपनी रचना को आठ पंक्तियों (8) में लिखें..!

👉 Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें, और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..!

👉 प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम समय सीमा कल सुबह 11 बजे तक की है..!

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

सम रूल्स ** यह प्रतियोगिता नौ है । ** कोलैब ऑक्शन कृपया ऑफ करें आप लोग कोलैब करने के बाद । ** समय - दोपहर के 02 : 00 बजे तक कोलैब कर सकते हैं ।

read more

माँ के बाद  परिवार में  बहन का, होता एक  पवित्र प्रमुख  स्थान है, 
बहन करती माँ जैसी भरण पोषण,बहन से बढ़ता भाई का शान है।

क्षण भर में रूठती तुरंत मान जाती, ना लेती कभी अपने दिल पर,
नाज़ नखरों में जो पलती है, बहन होती करती भैया का सम्मान है।

भैया की हर इच्छा का रखती ख्याल, लम्बी उम्र की कामना करती,
कभी बहन  कभी माँ  कभी अभिभावक, बनना इसकी पहचान है।

भैया दूज, रक्षा बंधन को अधिक याद आती है हमारी प्यारी बहना,
जिनकी बहन  नहीं उस भाई के लिए, ज़िन्दगी एकदम  सूनसान है। सम रूल्स 

** यह प्रतियोगिता नौ है ।

** कोलैब ऑक्शन कृपया ऑफ करें आप लोग कोलैब करने के बाद । 

** समय - दोपहर के 02 : 00 बजे तक कोलैब कर सकते हैं ।

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 9 है, आप सभी को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..! 👉 आप अपनी रचना को आठ पंक्तियों (8) में लिखें..! 👉 Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें, और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..! 👉 प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम समय सीमा कल सुबह 11 बजे तक की है..!

read more
चूक गया जो  लक्ष्य  तुम्हारा, पर अफ़सोस  नहीं जताना है,
साधना कर प्रयास पुनः, तुम्हें हर हाल में लक्ष्य को पाना है।

धीरे - धीरे  चलकर  भी  कछुआ, दौड़ में  जीत  जाता है, 
एक-एक  तिनके  सजाकर  पंछी, अपना  नीड़  बनाता है।

चीटीयाँ सर पर  दाना लेकर, सौ बार  फिसलती चढ़ती है,
बार-बार  गिरकर भी मकड़ी, अपनी साहस नहीं गंवाती है।

सोच सोचकर  व्यर्थ में तुम्हें, अपना समय  नहीं गवाना है,
बन एकलव्य  कर दान अंगूठा, हार कर भी जीत जाना है। 👉 ये हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता संख्या - 9 है, आप सभी को दिए गए शीर्षक के साथ Collab करना है..!

👉 आप अपनी रचना को आठ पंक्तियों (8) में लिखें..!

👉 Collab करने के बाद Comment box में Done जरूर लिखें, और Comment box में अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें..!

👉 प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम समय सीमा कल सुबह 11 बजे तक की है..!

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile