Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नेह_की_गाथा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नेह_की_गाथा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 668 Stories
    PopularLatestVideo

नेहा उदय भान गुप्ता

वर्षों से इक ख्वाहिश रही है मेरी राघव,
उसको तो कभी न तुम तोड़ देना।।
तुम संग मिलन ना हुआ तो क्या हुआ,
बस अपना नाम मेरे संग जोड़ देना।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#मेरे_राघव_राजा_राम

नेहा उदय भान गुप्ता

मेरे होठों पर, राघव नाम बनकर तुम सजे रहना।
जिन्दगी में ना सही, पर मेरी जिन्दगी बने रहना।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#मेरे_राघव_राजा_राम

नेहा उदय भान गुप्ता

जिस देश की बेटी मनु, लक्ष्मीबाई बन कर पहचानी गई,
जिसके अदम्य साहस के आगे, गोरों की सरकार हारी गई।।

सशक्त बन अंग्रेजों का सामना किया, पर्वत सी जो डटी रही,
जिसके बरछी कटारी के आगे, बड़ी सी बड़ी सेना झुकी रही।।

नारी केवल सौन्दर्य ही नही, रण चण्डी का वो रूप कहाई थी।
घर की चौखट लांघ कर जो, रण क्षेत्र में नई क्रान्ति जगाई थी।।

गुलामी की जंजीर तोड़कर जो, आजादी की कीमत पहचानी थी।
जिसके आगे नतमस्तक हुए फिरंगी, वो भारत की नई रवानी थी।।

अरि का दल कांप गया था, जब रण क्षेत्र में झांसी की रानी आई थी।
फिर से उम्मीदों का हुआ सवेरा, जब भवानी ने अपनी तलवार चलाई थी।।

स्वतंत्रता के इस महा युद्ध में, कुर्बान की जिसने अपनी जवानी थी।
शौर्य, गाथा, पराक्रम, वीरता में, वह भारत की बेटी सिंहनी थी।।

नही झुकना सीखा जो कभी, मरते मरते भी जो सबको मार गिराया था।
उस झांसी की रानी से सीखना बहनों, कैसे भारत का सम्मान बचाया था।।

कम उम्र में ही प्राण को त्यागा, पर अंतर्मन से कभी ना थी वो हारी।
तुम्हारे सम्मान संग हो रहा खिलवाड़, हे बहनों अब आई तुम्हारी बारी।।

कुछ तो सीखों बहनों आप भी उन से, कैसे हैवानों के आगे झुक जाती हो।
उठा लो अब तुम भी बेटियों तलवारें, कैसे तुम ये दर्द सह जाती हो।।

बहुत हो चुका घूंघट में जीवन, अब तुमको भी नई क्रान्ति जगानी है।
तुम उठकर अब दिखा दो, भारत की हर बेटी में झांसी की रानी है।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#नेह_लक्ष्मी_बाई

नेहा उदय भान गुप्ता

#नेह_की_गाथा #NUBGupta #yqdidi #yqbaba Sandeep Pathak मो ज मुठाळ पल्लव सागर Anmol Ratan

read more
तुम तो दो कुल की मर्यादा हो, तुम तो हो अपने परिवार का साज,
अपनी गरिमा को बनाए रखना बेटियाँ, तुम हो मात पिता का ताज।
चन्द मिनटों के मोहब्बत में, बहक मत जाना बेटियाँ तुम भी आज़,
काट कर पैंतीस टुकड़े करे तुम्हारी, फिर टूटे किसी श्रद्धा का विश्वास।
स्वतंत्रता मिली जरूर आपको, पर उपयोग करना मर्यादा में रहकर,
पर कुछ ऐसा भी मत कर जाना, जिससे झुके मात पिता का सर।
मत चोट पहुँचाना मात पिता को, गर निकल गई इनके दिल से आह,
फिर कभी सफ़ल नही हो सकता बहन, प्रेमी संग तुम्हारा प्रेम विवाह।
विश्वास करना बेटियाँ अपनों पर, संस्कारों की ना कभी बलि चढ़ाना,
इन हैवानों की हैवानियत के आगे, फिर कभी तुम मत झुक जाना।
मत तोड़ना बेड़ियों को अपने, मेरी बहना कुल की इज्जत हो आप
कबूल मत करना लव ए जिहाद को, जिससे मुँह छिपाते रहे माँ बाप
तुम श्रद्धेय, तुम पूजनीय, तुम वन्दनीय, नही कोई इस्तेमाल की चीज
मत आने देना कभी ये वक्त दोबारा, काट रख दे कोई तुमको फ्रीज
गर कभी कदम लड़खड़ा जाए तुम्हारे, तन पर चढ़े इश्क़ का बुखार
याद कर लेना बहनों इस कुकृत्य को, फ़िर देना तुम उसको धिक्कार
बस इतना ही कहना है बहनों, रख लेना मेरे भी इन शब्दों का मान,
बेटी बहन हो आप सब किसी की, टूटने ना देना उनका गौरव सम्मान।
दे रही हूँ विराम अब कविता को, मेरी पंक्तियां श्रद्धेय तुमको समर्पित,
उदय दुलारी नेह शीश झुकाए, कर रही चरणों में तुमको पुष्प अर्पित। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
Sandeep Pathak 
मो ज मुठाळ 
पल्लव सागर 
Anmol Ratan

नेहा उदय भान गुप्ता

तुम मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश हो,
इसलिए हर दर पे तेरे यही अर्जी लगाई है।
पूरी कर दोगे राघव, ये ख्वाब मेरा एक दिन,
नेह दिल में बस यही एक उम्मीद सजाई है।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#मेरे_राघव_राजा_राम

नेहा उदय भान गुप्ता

आँखें तो ख़्वाब देखती है, पर उसे मुकम्मल नही कराता है,
सब रह जाते है अधूरे अधूरे, फ़िर भी ये सपने सजाता है।
है मुझे ज़माने से मोहब्बत, पर मिल रही मुझको बेबसी है,
वफ़ा की बात सब करते है, पर उसे नही कोई निभाता है।।

है सब यहाँ पर भटके, पर हर कोई सभी को राह दिखाता है,
दिलों में रखकर नफ़रत, उसको अपनी पहचान बताता है।
कैसे कह दे अमन — ए — सुकूं तेरी बनाई इस जहां में है,
छुपा अपनी असलियत, हर कोई चेहरे पे नक़ाब लगाता है।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba

नेहा उदय भान गुप्ता

मुकम्मल कहा होती है हसरतें,
जहां जीतने वाले सिकन्दरों की,
ख्वाहिशें अधूरी सी रहती है,
जमीं पर रहने वाले परिंदो की, #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba

नेहा उदय भान गुप्ता

कब तक एक तरफा मोहब्बत निभाऊँ मैं राघव....
अब तुम भी मुझे अपनी प्रेयसी बना लो,
तो प्रेम मुकम्मल समझे....!!! #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#मेरे_राघव_राजा_राम

नेहा उदय भान गुप्ता

दूर दराज के रहने वाले, एक दूजे से थे हम सब अनजान।
नही किसी की कोई ख़बर, नही थी कोई भी पहचान।।
कैसे होगा मिलन सभी से, ये बनी थी एक अबूझ पहेली,
रंग, भाषा, भेष अलग, पर सब भारत माता की सन्तान।।
अपने किस्से बता रही हूँ, जो लगते है मुझको सपने,
बहुत याद आयेंगे मुझको तो मेरे सारे के सारे अपने।।

कविताओं से हमारा मिलन हुआ, दिल से दिल का तार जुड़ा,
शब्दों से रिश्तों को जोड़कर, दिल आप सबकी ओर मुड़ा।
कैसे बताऊँ रिश्ते सारे अपने मैं, जो आप सबसे है मैंने पाया,
अनजान से अपनत्व भी बढ़ा, आपसे नेह का बन्धन है जुड़ा।।
अपने किस्से बता रही हूँ, जो लगते है मुझको सपने।
बहुत याद आयेंगे मुझको तो मेरे सारे के सारे अपने।।

कोरे कागज़ की भण्डार, और नही थी कोई मेरी पहचान।
आप सबने अपना बनाकर, लेखिका का दिलाया सम्मान।
प्रेम मिला इतना मुझको, कैसे भूला पाऊँगी मैं सबको,
आप सभी आदरणीय सभ्य जनों में, मैंने भी पाया स्थान।।
अपने किस्से बता रही हूँ, जो लगते है मुझको सपने,
बहुत याद आयेंगे मुझको तो मेरे सारे के सारे अपने।।

भाई, दोस्त, बन्धु, सखा मिले, पिता का स्वरूप भी पाया,
रिश्तों की भरमार यहाँ पर, मिला मा की ममता की छाया।
और क्या क्या बताए आप सबको, शब्द मेरे कम पड़े है,
पूरी हुई सारी कमी यहाँ आकर, इतना कुछ है मैंने पाया।।
अपने किस्से बता रही थी, जो लगते है मुझको सपने।
बहुत याद आयेंगे मुझको तो मेरे सारे के सारे अपने।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba

नेहा उदय भान गुप्ता

बहुत कुछ कहना है तुमसे राघव, पर लिख कर ही रह जाती हूं।।
मोहब्बत है मुझे आपसे कितना, ये खुद से कहकर रह जाती हूं।। #नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
#मेरे_राघव_राजा_राम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile