Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़ार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़ार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ज़ार का अर्थ, ज़ार in hindi meaning, ज़ार urdu meaning, ज़ार अर्थ, ज़ार bomba,

  • 19 Followers
  • 97 Stories
    PopularLatestVideo

JASRANA

#तोहफे में दिल #शायरी

read more
तोहफे में दिल मैंने तोहफे में दिल दिया उसको
उसने बदले में इक इन्कार दिया

मैंने सारी अपनी खुशियाँ दे दीं
उसने उम्रों का इन्तजार दिया

अपनी पलकों में बिठाया उसको
उसने अश्कों से ज़ार ज़ार किया

सदा कुछ देके कुछ लिया मैंने
कहाँ घाटे का कारोबार किया #तोहफे में दिल

Puja Shaw

#Shayari WOD Hindi #nojotohindi

read more
हश्र मेरी शायरी का यूँ न कर,   के तेरे अपनो के सामने ज़ार-ज़ार मुझे तू यूँ ना कर

 मिल जाए तुझे मेरे हिस्से की भी खुशीयाँ 
के मेरी वजह से तू उदास यूँ रहा ना कर ।। #Shayari #WOD #NojotoHindi

Abhishek Tiwariz

@abhishekism abhimantra poem poet quote poeticatma @poeticatma @nojoto

read more
जब तेरी तस्वीर आंखों में उतरने लगती है,
तू वापस जाने की बात करने लगती है,
दिल है मेरा तेरे दीदार का तलबगार,
ऐसी बातों से क्यूं दिल मेरा तू ज़ार ज़ार करती है
Abhishekism 💕 @abhishekism #abhimantra #poem #poet #quote #poeticatma @poeticatma @nojoto

Ashiq Momin

बेचारा दिल hindi Nojotoenglish Sadpoem Sadshayari Sad Shayari Poem Music Ghazal Ghazal Story Quotes Erotica Nojotourdu Urdushayari Ashiqmomin Ashiqmominshayari

read more
जफा की क़फ़स मे कैद हुआ वो एक बेचारा दिल
मोहब्बत की जिसे मिलीं सज़ा वो एक बेचारा दिल

क़फ़स ए जिस्म से रिहा हो गयी जब रूह उसकी
लिए अहसास लहद मे समा गया वो एक बेचारा दिल

मुझसे जुदा होकर अब वो भी तो खुश नहीं
सिसकता है हरपल देखो वो एक बेचारा दिल

एकबार जो मुझसे हो गया सामना उस का
क्यूँ शरमिंदा ऐसे हो गया वो एक बेचारा दिल

छेड़ा था आशिक़ ने फिर वही साज़ पूराना
बहुत रोया था ज़ार ज़ार वो एक बेचारा दिल


लेखक
आशिक़ मोमिन बेचारा दिल
#Nojotohindi #Nojotoenglish #Sadpoem #Sadshayari #Sad #Shayari #Poem #Music #Ghazal #Ghazal #Story #Quotes #Erotica #Nojotourdu #Urdushayari #Ashiqmomin #Ashiqmominshayari

Shikha Dubey

कहानियों सा कुछ हिस्सा मेरा भी छपा होगा❤️🙈

read more
कहानियों सा किताबों में कुछ हिस्सा मेरा भी छपा होगा
जहां हर पहलू तकदीर का मुझ से खफा होगा 

धूप में छाव सा कुछ मुझ पर भी बिखरा होगा
उसकी इबादतों से एक नूर मुझ में भी निखरा होगा 

कुछ हिस्सा उसकी रहमतों का मुझ पर भी बरसा होगा 
छोड़ गया था जो दोराहे पर मुझे
वो दरवाज़े पर ज़ार ज़ार मेरे  लिए तरसा होगा 

मुझे खोने के बाद उसने कुछ सबसे अजीज खोया होगा
सोने से पहले वो मेरे लिए हर रात रोया होगा 

कभी खामोशियों में तो कभी लफ़्ज़ों मैं संजोया होगा
उसने मुझे अपनी हर बात में छुपाया होगा 

नामुमकिन सी कहानी को उसने मुमकिन बनाया होगा 
शायद मेरे बिन भी उसने मुझ से इश्क़ निभाया होगा कहानियों सा कुछ हिस्सा मेरा भी छपा होगा❤️🙈

Awesh Vishwakarma

Gamo'n me bhi muskurate rehte hain, logo'n ka kya hai atey Jaten rehte hain..! . #Morning #sleeplessnight #brokenheart #SAD #onesidedlove #lovehurts #SAD #nojotopoetry #OpenPoetry

read more
गमों में भी मुस्कुराते रहते हैं,
लोगों का क्या है, आते जाते रहते हैं।
ज़ार-ज़ार रोए हम ख़ुद से लिपट कर,
छोड़ो यार अब लोग तो दिल दिखाते रहते हैं।
रकीब की जानिब-दारि भी ज़रूरी है तुमको,
हमारा क्या है! हम जैसे तो आते रहते हैं..।। Gamo'n me bhi muskurate rehte hain,
logo'n ka kya hai atey Jaten rehte hain..!
.
#morning #sleeplessnight #brokenheart #sad #onesidedlove #lovehurts #sad #nojotopoetry #openpoetry

Gufran Siddiqui صدیقی۔

तेरे आँखो से ही हर बात, अल्फ़ाज़ो का बाज़ार हो गया ।
गुलज़ार तुम जो आये दुनिया में, मुहब्बत का जहाँ गुलज़ार हो गया ।।

तुम्हारी ग़ज़ल, शायरी, नज़्म, गीत वग़ैरह जिसने भी सुने।
या तो मंज़िल पा ली मोहब्बत मे, या फिर टूट कर ज़ार ज़ार हो गया।।

سالگرہ مبارک ہو # (HappyBirthday)

Pravin Kumar

read more
एक लड़की थी। बहुत ही खूबसूरत। जितनी वह सुंदर थी, उतनी ही ईमानदार। न कि‍से से झूठ बोलना, न फालतू की बातें करना। अब अपने काम से काम।
उसी क्लास में एक लड़का था। वह मन ही मन उससे बहुत प्यार करता था। लड़का अक्सर उसके छोटे-मोटे काम कर दिया करता था। बदले में जब लड़की मुस्करा कर थैंक्यू कहती थी, तो लड़के की खुशी की सीमा नहीं रहती थी। 
एक बार की बात है। दोनों लोग साथ-साथ घर जा रहे थे। तभी जोरदार बारिश होने लगी। दोनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली। पेड़ बहुत छोटा था, बूंदू छन-छन कर उससे नीचे आ रही थीं। ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गये। लड़की को इतने करीब पाकर लड़का अपने जज्बातों पर काबू न रख सका। उसके लड़की को प्रजोज कर दिया। लड़की भी मन ही मन चाहती थी, इसलिए वह भी राजी हो गयी। और इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।
एक बार की बात है लड़की उसी पेड़ ने नीचे लड़के का इंतजार कर रही थी। लड़का बहुत देर से आया। उसे देखकर लड़की नाराजगी से बोली, 'तुम इतनी देर से क्यों आए? मेरी तो जान ही निकल गयी थी।'यह सुनकर लडका बोला, 'जानेमन, मैं तुमसे दूर कहां गया था, मैं तो तुम्हारे दिल में ही रहता हूं। तुम्हें यकीन न हो तो अपने दिन से पूछ लो।' लड़के की इस प्यारी सी बात को सुनकर अपना सारा गुस्सा भुल गयी और वह दौड़ कर लड़के से लिपट गयी।
एक दिन दोनों लोग उसी पेड़ के नीचे बैठे बातें कर रहे थें। लड़की पेड़ के सहारे बैठी थी अैर लड़का उसकी गोद में सर रख कर लेटा हुआ था। तभी लड़की बोली, ''जानू, अब तुम्हारी जुदाई मुझसे बर्दाश्त नहीं होती। तुम्हारे बिना एक पल भी मुझे 100 साल के बराबर लगता है। तुम मुझसे शादी कर लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी।''
लडके ने झट से लड़की के मुंह पर अपना हाथ रख दिया और बोला, ''मेरी जान, ऐसी बात मत किया करो, अगर तुम्हें कुछ हो गया, तो मैं कैसे जिंदा रहूंगा।'' फिर वह कुछ सोचता हुआ बोला, ''तुम चिंता मत करो, मैं जल्द ही अपने घर वालों से बात करूंगा।''

धीरे-धीरे काफी समय बीत गया। एक दिन की बात है। दोनों लोग उसी पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। उस समय लड़के का चेहरा उतरा हुआ था। लड़की के पूछने पर वह रूआंसा होकर बोला, ''जान, मैंने अपने घर वालों को बहुत समझाया, पर वे हमारी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने मेरी शादी कहीं और तक कर दी है।''
यह सुन कर लड़की का कलेजा फट पड़ा। उसका मन हुआ कि वह जोर-जोर से रोए। लेकिन उसने अपने जज्बात पर काबू पा लिये और बोली, ''मैं तुमसे सच्चा प्यार किया है, मैं तुम्हें कभी भुला नहीं सकती।''
'प्लीज मुझे माफ कर देना..!'' लड़का धीरे से बाेला, वैसे अगर तुम चाहो, तो हम हम हमेशा अच्छे दोस्त रह सकते हैं।'' 
लडकी यह सुन कर ज़ार-ज़ार रोने लगी। लड़के ने उसे समझाया और फिर दोनों लोग रोते हुए अपने-अपने घर चले गये। 
देखते ही देखते लड़के की शादी का दिन आ गया। लड़के को यकीन था कि उसकी शादी में उसकी दोस्त जरूर आएगी। पर ऐसा नहीं हुआ। हां, लड़की का भेजा हुआ एक गिफ्ट पैक उसे ज़रूर मिला। लड़के ने कांपते हांथों से उसे खोला। उसे देखते ही वह बेहोश हो गया।
गिफ्ट पैक में और कुछ नहीं खून से लथपथ लड़की का दिल रखा हुआ था। और साथ ही में थी एक चिट्ठी, जिसमें लिखा हुआ था- अरे पागल, अपना दिल तो लेते जा वरना अपनी पत्नि को क्या देगा।

दोस्तो, किसी के लिए मोहब्बत टाइमपास होती है और किसी के लिए जिंदगी से बढ़कर। अगर किसी से मोहब्बत करना, तो उसे ताे उसे ताउम्र निभाना भी। वर्ना क्या पता आपका हाल भी ऐसा ही हो जाए, जो उस दिन के बाद न तो जी सका और न ही मर सका। उसकी सारी जिंदगी पछतावे और अफसोस में घुट-घुटकर कटती रही।

Ashiq Momin

#OpenPoetry इन्तज़ार मेरा #poem

read more
उनसे ना हुआ कत्तई इन्तज़ार मेरा
शायद अब ना रहा कोई गमगुसार मेरा

जिनके इन्तज़ार मे मैंने उम्र युंही गुज़ार दि
उन पर ना रहा कुछ इख्तियार मेरा

मय्यत पे मेरी रोया था ज़माना ज़ार ज़ार
ना जाने क्यों वो हुआ नही सोगवार मेरा

आया था मेरी मय्यत मे वो छुपकर नकाब मे
अफ़सोस अधूरा रह गया दिदार ए यार मेरा

तू लाख सितम करले ऐ अदू ए आशिक़
हमेशा बचाएगा मुझे अब परवरदिगार मेरा


लेखक
आशिक़ मोमिन #OpenPoetry इन्तज़ार मेरा

Shikha Dubey

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry वो अपनी दिन भर की तमाम उलझनों को
 पलकों पर समेट कर सोता है 
सुना है वो सोने से पहले ज़ार ज़ार रोता है 😔 #OpenPoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile