Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मॉम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मॉम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मॉम फुल फॉर्म, डाउनलोड मॉम, 2017 फिल्म मॉम, मॉम टैटू, किलर मॉम,

  • 6 Followers
  • 15 Stories
    PopularLatestVideo

drmanish kumar

❤🤰

मैं हर रोज नए कपडों के लिये 
उस्से जिद करता हूँ,
पता नही माँ एक साड़ी में ही 
सब त्योहार कैसे मना लेती हैं..!!

©drmanishkumar✍ #maa #माँ 
#mom #मॉम
#mummy #मम्मी 
#ammi #अम्मी 
❤❤❤❤❤❤

Aryan__1717

Maa🤱🤱🧚‍♀️👩‍👦👩‍👦mother #मॉम इस माय वर्ल्ड

read more
Taklif mujhe hote he , o r wo puri rat nahi soti , aree kaise batau uske bare me , " maa " sabdo me bayan nahi hote hai !!! Maa🤱🤱🧚‍♀️👩‍👦👩‍👦#mother #मॉम इस माय वर्ल्ड

Vinni Gharami

#अंतर_पूरब_पश्चिम_का पाश्चात्य संस्कृति वाले अक्सर वही होते हैं, जो पिताजी को छोड़ पड़ोसी को पापा कहते हैं। पश्चिम की सभ्यता में इतना ना डूबो, पूरब की संस्कृति का सूर्योदय भी ना देख सको। मॉम मम्मी मदर में वो मजा कहा, #कविता

read more
 #अंतर_पूरब_पश्चिम_का
पाश्चात्य संस्कृति वाले अक्सर वही होते हैं,
जो पिताजी को छोड़ पड़ोसी को पापा कहते हैं।

पश्चिम की सभ्यता में इतना ना डूबो,
पूरब की संस्कृति का सूर्योदय भी ना देख सको।

मॉम मम्मी मदर में वो मजा कहा,

Way With Words

"टीना! तुम अभी के अभी घर आ जाओ।"इतना कह कर मॉम ने फ़ोन रख दिया। जब घर पहुँची तो मॉम और पापा दोनों मेरा इंतेज़ार कर रहे थे। "टीना! राहुल के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया है।" "हाँ, मुझे पता है। पर उसमे मेरी कोई गलती नहीं। मैंने राहुल को समझाने की कोशिश भी की पर वह नहीं माना।"

read more
बहारों के सपने।
(पार्ट 13) "टीना! तुम अभी के अभी घर आ जाओ।"इतना कह कर मॉम ने फ़ोन रख दिया।

जब घर पहुँची तो मॉम और पापा दोनों मेरा इंतेज़ार कर रहे थे।

"टीना! राहुल के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया है।"

"हाँ, मुझे पता है। पर उसमे मेरी कोई गलती नहीं। मैंने राहुल को समझाने की कोशिश भी की पर वह नहीं माना।"

Way With Words

"कैसा रहा आज का दिन?"मॉम ने मेरे घर पहुँचते ही पूछा। "अच्छा रहा। और आपका?" "मेरा तो बहुत अच्छा रहा। तेरी शादी जो तय हो गई है, मेरी सारी चिंताये ख़तम हो गई है।" "में कपड़े बदल कर आती हूँ।"कह कर में कमरे में आ गई।

read more
बहारों के सपने।
(पार्ट 12) "कैसा रहा आज का दिन?"मॉम ने मेरे घर पहुँचते ही पूछा।

"अच्छा रहा। और आपका?"

"मेरा तो बहुत अच्छा रहा। तेरी शादी जो तय हो गई है, मेरी सारी चिंताये ख़तम हो गई है।"

"में कपड़े बदल कर आती हूँ।"कह कर में कमरे में आ गई।

Way With Words

रात को देर तक राहुल से बात करने के बावजूद सुबह मेरी आँखें जल्दी खुल गई। घड़ी में देखा तो सिर्फ साढ़े-चार बज रहे थे। पहले सोचा थोड़ी देर सो जाऊं पर नींद नहीं आई। में राहुल के बारे में सोचने लगी। पलक झपकते ही सब कुछ जैसे बदल गया था। मेरी शादी होने वाली थी। सब कितने खुश थे। सिवाय सचिन के। ना जाने कहाँ से सचिन का ख़याल आ गया। उसे आज ज़रुर कॉल करुँगी, मैंने सोच लिया। *** "टीना! उठ जाओ।"मॉम ने आवाज़ दी।

read more
बहारों के सपने।
(पार्ट 11) रात को देर तक राहुल से बात करने के बावजूद सुबह मेरी आँखें जल्दी खुल गई। घड़ी में देखा तो सिर्फ साढ़े-चार बज रहे थे। पहले सोचा थोड़ी देर सो जाऊं पर नींद नहीं आई।

में राहुल के बारे में सोचने लगी। पलक झपकते ही सब कुछ जैसे बदल गया था। मेरी शादी होने वाली थी। सब कितने खुश थे। सिवाय सचिन के। ना जाने कहाँ से सचिन का ख़याल आ गया। उसे आज ज़रुर कॉल करुँगी, मैंने सोच लिया।

***

"टीना! उठ जाओ।"मॉम ने आवाज़ दी।

Way With Words

"माँ, मुझे टीना पसँद है और टीना को में।"राहुल ने बाहर जा कर कह दिया। सबके चेहरे पर यह सुन कर ख़ुशी आ गयी। मॉम ने खुश हो कर मुझे गले लगा लिया। पापा और राहुल के पापा भी एक दूसरे के गले लगे। राहुल की मॉम ने मेरे सर पर हाथ रखा और कहा, "वेलकम टू धी फ़ैमिली, बेटा।" "थैंक यू, आँटी।"

read more
बहारों के सपने।
(पार्ट 10) "माँ, मुझे टीना पसँद है और टीना को में।"राहुल ने बाहर जा कर कह दिया।

सबके चेहरे पर यह सुन कर ख़ुशी आ गयी। मॉम ने खुश हो कर मुझे गले लगा लिया। पापा और राहुल के पापा भी एक दूसरे के गले लगे। राहुल की मॉम ने मेरे सर पर हाथ रखा और कहा, 

"वेलकम टू धी फ़ैमिली, बेटा।"

"थैंक यू, आँटी।"

Way With Words

आखिर में लड़केवाले आ ही गये। "आइये...आइये।" पापा ने उनका स्वागत करते हुये कहा। "घर ढूँढने में कोई तकलीफ तो नहीं हुयी?" "नहीं, बिलकुल नहीं।"

read more
बहारों के सपने।
(पार्ट 9) आखिर में लड़केवाले आ ही गये। 

"आइये...आइये।" पापा ने उनका स्वागत करते हुये कहा।

"घर ढूँढने में कोई तकलीफ तो नहीं हुयी?"

"नहीं, बिलकुल नहीं।"

Way With Words

जब रात को घर पहुँची तो मॉम बहुत खुश लग रही थी। मेरे घर में जाते ही वह बोली, "टीना, कल क्लासेज से छुट्टी ले लेना।" "क्यों?" "क्योंकि मेरी लाडली बेटी को कल लड़का देखने आने वाला है।"मॉम ने हँस कर कहा।

read more
बहारों के सपने।
(पार्ट 8) जब रात को घर पहुँची तो मॉम बहुत खुश लग रही थी। मेरे घर में जाते ही वह बोली,

"टीना, कल क्लासेज से छुट्टी ले लेना।"

"क्यों?"

"क्योंकि मेरी लाडली बेटी को कल लड़का देखने आने वाला है।"मॉम ने हँस कर कहा।

शायरी वाला

फेसबुक के जमाने में मां और पप्पू: 
मां: बेटा, तू अपने बाल क्यों नहीं कटवाता?
पप्पू: यो मॉम! इट्स फैशन मॉम...
मां: वो तो ठीक है, पर लोग तेरी बहन को
 देखने आते हैं और तुझे पसंद कर जाते हैं!
@updatewala
😀😀😀😀😀
 #NojotoQuote #nojotoshayari, #nojotohindi, #nojotojokes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile