Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरे_पन्नें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरे_पन्नें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कोई तो है मेरे दिल में, कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है, है मेरे दिल में अरमान, है मेरे दिल में, मेरे दिल की यह दुआ है,

  • 1 Followers
  • 12 Stories
    PopularLatestVideo

बी.डी. यादव पंकज

कुछ  लोग  नए  घाव  ले  बाजार  हो  आयें 
इक मैं हूँ कि जख़्मों की नुमाइश नहीं करता

खुद्दारी  एक  दिन  मुझे  तन्हा   ही   मारेगी
कि जाने वाले से कोई ख्वाहिश नहीं करता
...🖤
#मेरे_पन्नें

©बी.डी. यादव पंकज #walkalone #मेरे_पन्नें #पंकज_परवाज़ #Mere_Panne

बी.डी. यादव पंकज

#मेरे_पन्नें से;
जरा सी बात पर यूँ जाने वाले
हमारे बिच कुछ सौदा हुआ था! -1

रही न रिश्तों में ईमानदारी
चलो जो भी हुआ अच्छा हुआ था -2

वहाँ हाथों में कितने कैमरे थे
वहाँ बेशक कोई मसला हुआ था -3

रुको बैठो कि मैं अब आजमाऊँ
मेरा तो मौत से झगड़ा हुआ था –4

©बी.डी. यादव पंकज #writer #मेरे_पन्नें #pankajparvaz #merePannen

बी.डी. यादव पंकज

अच्छे लोगो के होने का एक मुनाफ़ा ये भी है
ढंकते ढंकते वल्गर बातें हम अच्छे हो जाते हैं

अच्छा लिखने कहने वाले क्या अच्छे भी हो लेंगे
हाँ अच्छा सुनने वाले इक दिन अच्छे हो जाते हैं #NojotoQuote #मेरे_पन्नें

बी.डी. यादव पंकज

अच्छे लोगो के होने का एक मुनाफ़ा ये भी है
ढंकते ढंकते वल्गर बातें हम अच्छे हो जाते हैं

अच्छा लिखने-कहने वाले क्या अच्छे भी हो लेंगे?
हाँ अच्छा सुनने वाले इक दिन अच्छे हो जाते हैं #gif #मेरे_पन्नें

बी.डी. यादव पंकज

#मेरे_पन्नें से;

और कितना इस दिल से  सियासत  करते
हम, मोहब्बत न करते  तो  हुकूमत  करते

फिर  रस्में  अदायगी  की  ये बानगी  होती
तुम्हें रंगों में बाँट देते  और  हताहत  करते

सिरफ़  एक  अदा हमने सीखी  न आपकी
कुछ न  करते,  तो  नाहक़  तोहमत  करते

इमान  का  सौदा  न  हो  पाए   मुसलसल
हिस्सा  नहीं  लेते,   हाँ    बग़ावत    करते

संसद  में  सभी  कैद   बुतखाने   कालिसे
सड़कों पे न आते  तो क्या ज़ियारत करते

जम्हूरियत के नाम पे  ज़हर  घोलने  वालों
मेरा बस चलता तो उम्र भर अदावत करते

-पंकज
 #NojotoQuote #mere_panne #pankajparwaz

बी.डी. यादव पंकज

#मेरे_पन्नें से
नदी   किनारे   मेरा   घर  है
प्यासा  रह  जाने  का डर है

अपनी हालत वो गुलशन है
बिखरा-बिखरा सब तितर है

है  इन आँखों  में  दरिया भी
खुद  को  थामे रखना भर है

सागर  की  लहरों  से  जाना
क्यूँ चुप रहना एक  हुनर  है

अभी तो पहली अज़ाँ हुई है
नाज़िरीन  यह  एक  पहर है

दिल अपना है एक सफ़ीना
'मेरे पन्नें'   सब    भीतर   है।
-पंकज
 #NojotoQuote #मेरे_पन्नें
#मेरे_पन्नें

बी.डी. यादव पंकज

अबकी सरकार में हर तर्फ ज़लालत क्यूँ है
कोई किरदार से कहदे कि अब पर्दा गिराए।
-पंकज परवाज़ #NojotoQuote #मेरे_पन्नें #पंकज_परवाज़

बी.डी. यादव पंकज

#मेरे_पन्नें से; #कविता;

गर हो चाहत
किसी विचार से
जन्मने वाले
क्रांति के भय को
खत्म करना
या कि
मटियामेट कर देना
तो, है ये सटिक व सरल उपाय
छद्मता की शर्त पर 'भक्ति';

तो... कीजिए न
व्यक्ति के विचार से
व्यक्ति को बड़ा,
इतना बड़ा
कि व्यक्ति के समक्ष
विचार हो ले बौना;

जहाँ आसानी से फैल जाए
सामंती बू, जीवन के भय की
और ये बू जन्मे एक बाजार
धर्म का,
कि उस धर्म का
जो पनपा है
कर्म के भय की शर्तों पर।

- पंकज परवाज़ #NojotoQuote #मेरे_पन्नें #कविता #पंकज_परवाज़

बी.डी. यादव पंकज

हँसना मुझे भाता है
रोना भी आता है,
ये वक़्त की साज़िश है
मुझे गैर बताता है;[१]
_________________
गैरों की लिबासों में
तू अपना ही निकला
क्यूँ कत्ल नहीं करता
क्यूँ इतना सताता है?[२]
_________________
अब हँसता हूँ हरपल
नादानी पर तेरी
महफ़िल ये अपनी है
कहने में क्या जाता है![३]
 #NojotoQuote #मेरे_पन्नें

बी.डी. यादव पंकज

#मेरे_पन्नें से

नदी  किनारे  मेरा  घर  है
प्यासा  रह  जाने  का डर है

है  इन आँखों में दरिया भी
खुद  को  थामे रखना भर है

दिल अपना है एक सफ़ीना
'मेरे पन्नें' सब  भीतर  है...
-पंकज
(सफ़ीना=नोटबुक) #Mere_Panne
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile