Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best mushaironkidunia Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best mushaironkidunia Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthow to use mustard oil for hair, macbook air for music production, hum sath sath hai music, songs of ae dil hai mushkil, e dil hai mushkil movie songs,

  • 7 Followers
  • 10 Stories

Nilam Agarwalla

#love_shayari

read more
White अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे 
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे 

घर सजाने का तसव्वुर तो बहुत ब'अद का है 
पहले ये तय हो कि इस घर को बचाएँ कैसे 

लाख तलवारें बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ़ 
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाएँ कैसे 

क़हक़हा आँख का बरताव बदल देता है 
हँसने वाले तुझे आँसू नज़र आएँ कैसे 

फूल से रंग जुदा होना कोई खेल नहीं 
अपनी मिट्टी को कहीं छोड़ के जाएँ कैसे 

कोई अपनी ही नज़र से तो हमें देखेगा 
एक क़तरे को समुंदर नज़र आएँ कैसे 

जिस ने दानिस्ता किया हो नज़र-अंदाज़ 'वसीम' 
उस को कुछ याद दिलाएँ तो दिलाएँ कैसे 

          वसीम बरेलवी
https:// #mushaironkidunia

©Nilam Agarwalla #love_shayari

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#sad_quotes ©उस मुनाफिक से मै नफरत नहीं करता,वो हँसता है मेरे हाल पे मुझसे मुहब्बत नहीं करता//१ जो वकील देता फिरे बिन मांगी बचकानी दलीलें,यकीनन ऐसा वकील अच्छी वकालत नहीं करता//२ ऐ रब मत करना तु इन नमरूदों की बख़्शिश,के मुंसिफ़ बनाम नमरुद किसी की मगफिरत नहीं करता//३ मुफ्लिसि भी मुफ़लिस को बहुत तंग करता है,मगर मेरे मुल्क ए जरदार को कोई मलामत नहीं करता//४

read more
White उस मुनाफिक से मै नफरत नहीं करता,वो 
हँसता है मेरे हालपे मुझसे मुहब्बत नहीं करता//१

जो वकील देता फिरे बिन मांगी बचकानी दलीलें,
यकीनन ऐसा वकील अच्छी वकालत नहीं करता//२

ऐ रब मत करना तु इन नमरूदों की बख़्शिश,के
 मुंसिफ़ बनाम नमरुद किसी की मगफिरत नहीं करता//३

मुफ्लिसि भी मुफ़लिस को बहुत तंग करता है,मगर
मेरे मुल्क ए जरदार को कोई मलामत नहीं करता//४

किस मसकन मे नहीं होते तल्ख रसुकात,बताइए
 कौनसे मुल्क पे दज्जाल हुकूमत नहीं करता//५

बेशुमार शाहिद ने देदी शहादत मेरी सदाकत की,
मै हरगिज किसी मज़हब की गीबत नहीं करता//६

याद हैं मुझे मेरे बुजर्गों का कौल ए हिदायत,मैं
कमजर्फ को उनकी तंग-दिली पे नसीहत नहीं करता//७

हम जानलें ये जहाँ तो फना-फिल्लाह होना ही है,
फिर क्यूं कोई फिसबिलिल्लाह खैरात नहीं करता//८

"शमा"तो मुनाफिक भी ऐसा  मुनाफिक है,जो
सहके जुल्म अपने मुल्क से बगावत नही करता//९
#Shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #sad_quotes ©उस मुनाफिक से मै नफरत नहीं करता,वो हँसता है मेरे हाल पे मुझसे मुहब्बत नहीं करता//१

जो वकील देता फिरे बिन मांगी बचकानी दलीलें,यकीनन ऐसा वकील अच्छी वकालत नहीं करता//२

ऐ रब मत करना तु इन नमरूदों की बख़्शिश,के मुंसिफ़ बनाम नमरुद किसी की मगफिरत नहीं करता//३

मुफ्लिसि भी मुफ़लिस को बहुत तंग करता है,मगर मेरे मुल्क ए जरदार को कोई मलामत नहीं करता//४

Nilam Agarwalla

#Sad_Status

read more
White ख़ंजर से करो बात न तलवार से पूछो 
मैं क़त्ल हुआ कैसे मेरे यार से पूछो 

फ़र्ज़ अपना मसीहा ने अदा कर दिया लेकिन 
किस तरह कटी रात ये बीमार से पूछो 

कुछ भूल हुई है तो सज़ा भी कोई होगी 
सब कुछ मैं बता दूँगा ज़रा प्यार से पूछो 

आँखों ने तो चुप रह के भी रूदाद सुना दी 
क्यूँ खुल न सके ये लब-ए-इज़हार से पूछो 

रौनक़ है रे घर में तसव्वुर ही से जिस के 
वो कौन था 'राही' दर-ओ-दीवार से पूछो 

           सईद राही 

शायरी #mushaironkidunia

©Nilam Agarwalla #Sad_Status

Sudhir Sky

#good_night

read more
White हमेशा इक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था
मिलें या बिछड़ें मगर तुम्हीं से वफ़ा करेंगे ये तय हुआ था

कहीं रहो तुम कहीं रहें हम, मगर मोहब्बत रहेगी क़ायम
जो ये ख़ता है तो उम्र भर ये ख़ता करेंगे ये तय हुआ था

उदासियां हर घड़ी हों लेकिन हयात कांटो भरी हो लेकिन
ख़ुतूत फूलों की पत्तियों पर लिखा करेंगे ये तय हुआ था

जहाँ मुक़द्दर मिलाएगा अब वहां मिलेंगे ये शर्त कैसी 
जहाँ मिले थे वहीं हमेशा मिला करेंगे ये तय हुआ था

लिपट के रो लेंगे जब मिलेंगे ग़म अपना -अपना बयां करेंगे
मगर ज़माने से मुस्कुरा कर मिला करेंगे ये तय हुआ था

                 शबीना अदीब

शायरी में दिलचसर #mushaironkidunia

©Sudhir Sky #good_night

virender singh

#relaxation

read more

Aj Khan

#devdas

read more

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile