Find the Best lovelifeonlinsms💞🌎2k25 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlovely pictures of love with quotes in hindi, lovely images of love with messages, lovely photos with love messages, quotes about love and life, shayari hindi in love,
Amit Gorakhpuri
$$ 💕🌺💓 समय की चक्की चलती है इंसान उसमें पिसता जाता है..!! दुख - दर्द से भरा हुआ संसार , इस मोह - माया में उलझता जाता है..!! कभी खुद के लिए तो कभी अपने - अपनों के लिए समय की गति में उलझता जाता है. 💕❤️🌺.!! $$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ 💕❤️💓 खूबसूरती व्यक्ति की दृष्टिकोण , व्यवहार , स्वभाव , परिस्थिति वश आधारित है..!! गर ऐसा नहीं तो दृष्टिहीन व्यक्ति के लिए खूबसूरती की परिभाषा ही बदल जाएगी..!! इंसान खूबसूरती कभी अपनी आंखों से देखता तो कभी अपने मन की आंखों से भी महसूस करता है..!! खूबसूरती के लिए समय चक्र और दृष्टिकोण दोनों मुलभूत आधार है.. 💕❤️💓!! $$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ ❤️ 💚 जीवन अधूरा कुछ बातों के सहारे बीच में ही या किसी किनारे छोड़ जीवन चला जाता..!! रही जुबां बदल बातों की बात तो जुबान और समय अनुसार बदलता रहता है .!! इंसान जैसा जिस हाल में होता तब बातें भी उसी अनुसार बदलता रहता है. ❤️💚.!! $$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ 💕❤️💓💜 मोहब्बत के गुफ्तगू की अब वह बातें ना रही..!! निगाहें जहां थी वहीं रही लेकिन निशाना कहीं और लगा रहे ..!! सोच के परिंदे मन के पंख लगा कर ..!! कभी इस डाली तो कभी उसे डाली जाने कहां - कहां किस-किस डाली उड़ते फिर रहे है. 💕 💓 ❤️.!! $$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ 💕❤️💜यह दुनिया बड़ी बेरहम आंखे नम मगर चैन से रोने भी नहीं देगी..!! दो पल सुकून से सोने भी नहीं देगी..!! रही कुछ जो हमारी बातें तो हम तो उस पल भी बेचैन और इस पल भी बेचैन रहते..!! अकेले जीवन में कुछ पल ठहर खबर आपकी सुकून चैन से रहेंगे..!! ना आपकी तलाश करेंगे ना खुद की जो समय बीत गया उस पल को याद करेंगे 💕❤️💜..!! $$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ 💕❤️उनकी झील सी आंखें इस कदर शरारत करती है , वो लगाए हुए खूबसूरत आंखों में चश्मा..!! फिर भी उन चार आंखों वाली के खूबसूरत चेहरे पर मासूमियत दिखाती ..!! कुछ समझती और कहती बहुत कुछ उनकी आंखें लेकिन जुबां खामोश है..!! कोई उनकी झील सी आंखों की इजहार ए मोहब्बत समझ ना ले..!! पहले चश्मा का पहरा , जो कुछ रही तो उनकी खुली जुल्फों और पलकों का पहरा है..!! 💕❤️ $$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ खैरियत उनसे पूछी जाती है जो ना समझी भरी बात किया करते..!! हमें तो आदत सी हो गई है हर बात समझने की..!! लोग पूछेंगे भी क्या जब सवाल भी खुद - जवाब भी खुद..!! यह अलग बात कि हम खुद को ही समझाएं बैठे है..!!$$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ लफ्जों से पूरी जिंदगी बयां होती..!! यह तो समझ की बात है दिल की बातें हर अदा से बयां होती..!! लिखना और सिखाना क्या है..!! खूबसूरत झील सी आपकी आंखों से सब कुछ बयां है..!! $$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ तकलीफ जमाने के बहुत है..!! उन तकलीफों के आगे हमारी तकलीफ भी कम लगती..!! दर्द होते बहुत..!! गम के आंसू से आंखें नम होती ..!! फिर भी मेरी तकलीफें कम..!! जमाने भर के तकलीफों को देख हो जाती आंखें हमारी भी नम..!! इंसान का जीवन संसार का सागर , गम से भरा हुआ गागर हर इंसान का है.!!$$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25 $$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25 $$ @mit $$
read moreAmit Gorakhpuri
$$ शिद्दत से चाहा और मांगा था तुझे उस रब से..!! बहुत करीब होकर भी दूर हो फिर भी चाहा है शिद्दत से..!! दुआओं मे मांगा था इसलिए अनमोल हो..!! तुमसे अपने चेहरे की मुस्कान मांगी ..!! क्या खबर हमें इन आंखों की खूबसूरत मोती ( आंसु) होंगी..।। $$ @mit $$ ©Amit Gorakhpuri #lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
lovelifeonlinsms💞🌎2k25$$ @mit $$
read more