Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जायेगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जायेगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजायेगे,

  • 64 Followers
  • 313 Stories

Ruchi ki kalam se

#Log

read more
लोग क्या कहेंगे? कुछ तो लोग कहेगे ही लोगो का काम है कहना,,,
हमेशा बकवास करते रहना,,, 
पर तुम इन फालतु बातो पर ध्यान ना देना...!✋
ये तो कहते ही जायेगे,,👀
और एक दिन युही मर जायेगे..!🙄😅 #Log

Sircastic Saurabh

#Smile#shayri#Nakli duniyathought

read more
Plastic Smile के भी गर कटने लगे चालान, 
मुस्कुराते रह जायेगे गाँव, शहर के शहर हो जायेगे परेशान।।
 -saurabh #smile#shayri#nakli duniya#thought

Vandana Mishra

सब बढिया है! Manchita Shakya (Milly)😶 K V Dalwadi Kirti shakya

read more
सब बढिया है 
अपने दुख दर्द छुपाने का बस बचा एक दरिया है
जब कोई पूछे  कैसे हो तो हम कह देते सब बढिया है! 
चहरे पर मुस्कान लिए वाणी मै रहते  रस घोले !
स्वप्न सरीखा  यह जीवन सरक रहा हौले हौले!
अश्रु किसे हम दिखलाये किससे हम मन की बात कहै!
बेहतर लगती पीङा अपनी भीतर अपने चुपचाप
सहै!
कुछ पीङा सुन मुस्कायेगे, कुछ नमक छिङक कर जायेगे !
कुछ पाप पुण्य का लगा गणित पापो का फल बतायेंगे 

किसकी जिव्हा पकङेगे किस किस के होठ सिलायेगे 
ऐसा बोला तो क्यो बोला किस किस से लड़ने जायेगे! 
चुपचाप सुनेंगे  ताने को दिल भी एक अपना दरिया है! 
फिर पूछेगा कोई हाल तो हम कह देगे सब बढिया है! सब बढिया है!  Manchita Shakya (Milly)😶 K V Dalwadi Kirti shakya

๔єєթคк ๓รt๒คןเ

@musafirrr07 Dipak kumar Jena Nargis Siddiqui दीपक शर्मा (दीप राही) ActorArmanAli

read more
जिंदगी की मंजिल मौत हैं चलते जायेगे,
बस थोड़ी दूर और हैं कि मर जायेगे... @musafirrr07  Dipak kumar Jena Nargis Siddiqui दीपक शर्मा (दीप राही) ActorArmanAli

Priya Singh

#Life

read more
आखिर कहाँ तक जायेंगे
आखिर कहाँ तक जायेगे
सब कहते है इतना तो चल रहे है
आखिर कहाँ तक जायेगे??

क्यूँ नही कहता कोई कि 
जब तक न मिले मंजिल इस राही को
हम उस कदम तक चलते जायेंगे
है हौसला हम में मंजिल को पाने का
हम उस मंजिल के दर तक जायेगे
हम इतना तो चल रहे हैं थोड़ा और चल जायेंगे
मगर अपनी मंजिल तक जायेंगे
अपनी मंजिल तक जायेगे। #Life

Mukesh Choudhary

read more
नमन मित्रो
जिंदगी जी लो ख़ुशी की हमे रुलाकर
हम है कि उफ़ तक न करेंगे,
हमने तो एक खता कि इश्क़ करने की
गर सजा मौत की मिली तो चुप रहेंगे।।
खो जायेगे गुमनाम वीरानियों में,
हाँ मगर तुझपे कुछ इल्जाम लगा जायेगे।।
होगी एक दुनिया अलग जाने कोंन सी बस्ती में होगा आशियान अपना,
हमे पता है हम वहाँ चैन से सो पायेंगे।।
खोजते रहेंगे हमे जब तलक मेरे चाहने वाले
हम है जब तक खाक में मिल जायेंगे।।
गम तो रहेगा मुझे इस बात का उम्र भर
अपनी यादो में किसी को तड़पता छोड़ जायेंगे।।
मुकेश चौधरी २९/०८/२०१६

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

भगवान कृष्ण की हर कर्म (लीला)के पीछे,,,,एक महान गुढ रहस्य व मानव जाति के लिये "एक संदेश"होता है,,,,,,,,,,,जिन्हे समझने मे कई साल लग जाते है----------- कृष्ण की मटकी फोड लीला ----महज हमारे लिये एक आनंदोत्सव ही नही बल्कि एक महान शिक्षा है,,,,,कि मंजिल कितनी है दुर व विकट हो """वहाँ निराश हो कर नही बल्कि मिलकर प्रयास करना चाहिये,,,,और प्रयास भी ऐसा जिस मे सार्थकता हो,,,,,, हम देखते है कि"""""मटकी फोड ने लिये एक नही अनेक लोगो की जरुरत होती है,,,,, अनेक लोग भी सभ्य व सफल नही ,सबल नही बल्कि"""मान

read more
 भगवान कृष्ण की हर कर्म (लीला)के पीछे,,,,एक महान गुढ रहस्य व मानव जाति के लिये "एक संदेश"होता है,,,,,,,,,,,जिन्हे समझने मे कई साल लग जाते है-----------

कृष्ण की मटकी फोड लीला ----महज हमारे लिये एक आनंदोत्सव ही नही बल्कि एक महान शिक्षा है,,,,,कि

मंजिल कितनी है दुर व विकट हो """वहाँ निराश हो कर नही बल्कि मिलकर प्रयास करना चाहिये,,,,और प्रयास भी ऐसा जिस मे सार्थकता हो,,,,,,

 हम देखते है कि"""""मटकी फोड ने लिये 
एक नही अनेक लोगो की जरुरत होती है,,,,, अनेक लोग भी सभ्य व सफल नही ,सबल नही बल्कि"""मान

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

पड्डौसियो के घर का लेखा जोखा रखना हमारी तरक्की की सबसे बडी बाधा है लोग अपना नही बल्कि दुसरो का ज्यादा सोचते है,,, जिस दिन हम खुद के बारे मे सोचने वह जायेगे उस दिन से हमारी तकदीर व तश्वीर दोनो बदल जायेगी यह भी इतना ही सच है जितना की मौत की"आप की जिदंगी मे बदलाव भी खुद आप ही ला सकते है कोई और नहीं

read more
 पड्डौसियो  के घर का लेखा जोखा रखना 
हमारी तरक्की की सबसे बडी बाधा है

लोग अपना नही बल्कि दुसरो का ज्यादा सोचते है,,,
जिस दिन हम खुद के बारे मे सोचने वह जायेगे उस दिन से हमारी तकदीर व तश्वीर दोनो बदल जायेगी

यह भी इतना ही सच है जितना की मौत की"आप की जिदंगी मे बदलाव भी खुद आप ही ला सकते है कोई और नहीं

suman kadvasra

Deep Sandhu aman6.1

read more
क्या लेकर आये थे
क्या लेकर जायेगे,
रोते हुए आये थे 
सबको रुलाकर मरजाएँगे,
जीते जी तो पूछता नही कोई हालचाल
यह कैसे मरा फिर घरवालो से पूछने आएंगे,
पहले जो लोग डालते थे जपकिया कभी
वो भी उस दिन मुझे छूने के बाद हाथ दोएंगे,
मेरे पसंद के रंग सबी 
यही पर छूट जायेगे,
लोग सफेद कफन उड़ा कर
शमशाम घर ले जाएंगे,
मेरी याद मै कुछ दिन तो
घरवाले बहुत रोयेंगे,
यह अपना कभी था ही नही
फिर यह कहकर मुझे भूल जाएंगे,
क्या लेकर आये थे
क्या लेकर जायेगे,
 Deep Sandhu aman6.1

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

"कलाकार कभी मरता नही", वह जीवंत रहता है ,युगो -युगो तक! इस जगती पर,, जाकर देखो उसकी कब्र पर ,,

read more
 "कलाकार कभी मरता नही",

वह जीवंत रहता है ,युगो -युगो तक!

इस जगती पर,,

जाकर देखो  उसकी कब्र पर ,,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile