Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best JPPANCHAL Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best JPPANCHAL Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about nse jppower, anchal singh in holiday, anchal singh date of birth, anchal meaning in hindi, happy birthday anchal quotes,

  • 1 Followers
  • 32 Stories

Jp Panchal

#JPPANCHAL

read more
हर इंसां का नूर नवाजिश है किस्मत की,
 कितना भी हँस लो जनाब, 
 अगर रोना है तो बस रोना ही है। 
😞😞 #jppanchal

Jp Panchal

#JPPANCHAL

read more
तुम छोड़ कर मुझे इस हाल में, 
सोचते हो मैं कहाँ जाऊंगा?
कई रास्ते है दुनिया में तेरे दिल को छोड़कर भी, 
मेले लगते हसीनो के जहाँ,
 मै वहीं जाऊंगा। 
तू खुद को बदल ना बदल ये मर्जी है तेरी,
मै तो मगर एक दिन जरुर बदल जाऊंगा, 
 तुम पूकारना नाम मेरा अपनी तकलीफ में , 
और देखना मैं बिलकुल नहीं आऊंगा। #jppanchal

Jp Panchal

#JPPANCHAL

read more

Jp Panchal

#JPPANCHAL

read more
आज का ज्ञान "यहाँ कोई अपना नहीं है" 
कहने वालो के लिए एक सवाल। 
*तुम कितनो के हुये हो आज तक* #JPPANCHAL

Jp Panchal

पल पल मौत के साये मे पलती है जिंदगी, 
ना जाने किसके इशारो पर बदलती है जिंदगी। 
रोशन किसी गैर को होना होता है, 
खाँ म खाँ मगर जलती है जिंदगी। #JPPANCHAL
#LOVELOSERS

Jp Panchal

मुझसे दूर रह कर वो खुश हैं, 
ये मुझे भी पता है, 
मगर  उसका मुझे 
बीच सफर में छोड़ जाना भी तो खता है। #JPPANCHAL
#LOVELOSERS

Jp Panchal

भगवान ने पूछा मुझे एक रोज के तु मुझे मानता जरूर है, 
मगर कभी मंदिर नहीं आता ,क्यों? 
 मैं बोला आऊ भी क्यों   जब मेरे घर में भी एक भगवान है, 
अपनी ख़ुशीयो को दाव पर लगा कर, 
बस मुझे खुश रखता है,
जेब छोटी हो उसकी,मगर दिल बडा रखता है।
मेरी हर जिद हर ख़्वाहिश पुरी करता है, 
मैं दूर ना हो जाऊ कहीं इस बात से वो डरता है।
 हर हाल में वो मेरे साथ खड़ा होता है,
 मुझे नींद नहीं आती तो वो भी नहीं सोता हैं।
 अपनी ख़ुशी से बढकर, उसे मेरी खुशी प्यारी है,
 मुझे कुछ बनाने के लिए, उसने अपनी जिंदगी गुजारी है। 
मेरे लिए वो पुरी दुनिया से लड जाता है, 
कोई मुझे गलत साबित  ना कर सके,
 इसलिए कभी कभी वो मुझे बुरा भला भी कह जाता है। 
उसके सामने तो मुझे ये दुनिया भी छोटी लगती है,
 उसकी जान मुझमे
 और मेरी जान उसमें बसती है,
  जला कर लहू अपना उसने मुझे है पाला,  
तु बता क्या तु मेरे लिए इतना सब कुछ कर पाता?  
अरे मेरी जिद पुरी करते करते तो तु मर जाता। 
अरे लोगों ने बताया है इसलिए तुझे भगवान के नाम से जाना है,
 मगर मेरे पिता को मैने भगवान से बढकर माना है ,
मुझे तेरे मंदिर में आने की जरूरत ही क्या, 
 मेरे अपने भगवान का तो मेरे घर में ही ठिकाना है। #JPPANCHAL 
#FATHERSDAYSPECIAL

Jp Panchal

 #JPPANCHAL 
#LOVELOSERS

Jp Panchal

#JPPANCHAL

read more
तुम देखकर मेरा बुरा वक्त, 
जो यूँ वापस मुड़ रही हो तुम। 
बता दूँ तुम्हें कि
कुछ नहीं है आसमान में, 
जो इतना उड़ रही हो तुम। #JPPANCHAL

Jp Panchal

छोड़ दिया है हमने तब
 से जाना उसकी गली में, 
जब से उसने कह दिया,
अब से तुम्हारी नहीं मैं। #JPPANCHAL 
#LOVELOSERS
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile