Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Nashad💔👉👀 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Nashad💔👉👀 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about naveed nashad, pyar ka nasha hai, kisi ko bhang ka nasha hai mujhe tera nasha hai, hone laga hai mujhe aapka nasha lyrics, koi nasha hai teri aankhon ke pyalo me,

  • 1 Followers
  • 8 Stories

Rafik Diwan

Diya A. S. Shivam-The Untold Story MayanK #शायरी #Nashad💔👉👀

read more
इश्क़ मैं ख़ुद को ख़्वार कर के देख लिया,
दोस्तों को भी गमख़्वार कर के देख लिया।

मुझे मत दिखाओ रहजनों का फ़रेब,,
मैंने रहबरों पर ऐतेबार कर के देख लिया।।

उसे सिखाने आया है इन्तेहा इश्क़ की,,
जिसने बेइंतेहा प्यार कर के देख लिया।।

ख़ुदग़र्ज हो गया अब अपनी ही सोच में,,
बहुत ख़ुद को मैंने बेदार कर के देख लिया।।

छीन के लेता हूँ ज़माने से हर हक़ अपना,,
अपने आप को लाचार कर के देख लिया।।

इक माँ ने ही देखा निगाह-ए-तस्कीन से ,,
मैंने भी कभी ज़माने को घर कर के देख लिया।

बंद कर दे सारे दीवार-ओ-दरीचे रफ़ीक़
दिल को बहुत समन्दर कर के देख लिया।।
#Nashad💔👉👀 Diya A. S. Shivam-The Untold Story MayanK

Rafik Diwan

Diya A. S. Shivam-The Untold Story nojoto #शायरी #Nashad💔👉👀 #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz बरसती रहमतों सी नूरानी हैं आँखे तेरी,
नशीली जैसे मय कोई पुरानी हैं तेरी आँखे...

देखना तुम्हें भी सर से पाँव तक इबादत है जैसे,
तुम इफ्तारी रमज़ान की सहरी है तेरी आँखे...

कहीं शीत लहर तो कहीं बरपाती ये क़हर हैं,
शांत चाँद की छाया, लर्जे तो बिजली है तेरी आँखे..

देखकर इनको क्या देखू ज़माने के नज़ारे,
इस जमी पर खुल्द की खुमारी है तेरी आँखे..

सुना था रफ़ीक़ खुदा की आई किताबे चार,
ये कौन सा मुज्जसमा आसमानी है तेरी आँखे.. 
#Nashad💔👉👀. Diya A. S. Shivam-The Untold Story  #nojoto

Rafik Diwan

#तबस्सुम #निहा #दुलारा, Dipmala Singh Diya A. S. Shilpa Kumari Jha Shivam-The Untold Story #शायरी #Nashad💔👉👀

read more
कोई सहारा नही बेसहारा हूं मैं,
जग से हारा नही खुद से हारा हूं मैं।

सामने मेरे डूब गई मेरी कश्तियां, 
कुछ ना कर पाया ऐसा किनारा हूं मैं।

अश्क रहते हैं मेरे तबस्सुम निहा,
सोचना मत कभी तू आवारा हूं मैं।

चाहे ठुकराए ज़माना मुझे ग़म नही,
माँ तो कहती हैं उसका दुलारा हूं मैं।

ना कर शोखियां अपनी हुस्नो अदा पर,
सुन ले तू महजबीन कवारा हूं मैं।

नासमझ ना समझ मुझको जाने वफ़ा,
तेरी हद से भी बढ़कर पसारा हूं मैं।

मेरी कंगालियत मेरी महफ़िल रफ़ीक़,
अपनी तन्हाइयो का एक रसाला हूं मैं।
#Nashad💔👉👀 #तबस्सुम #निहा #दुलारा, Dipmala Singh Diya A. S. Shilpa Kumari Jha Shivam-The Untold Story

Rafik Diwan

#अदू #मुंसिफ #अहद #शामिल Diya A. S. SHAILJA GUPTA Shivam-The Untold Story #शायरी #Nashad💔👉👀

read more
अदू गुलशन का बागबाँ हो जाता हैं,
चमन में खिजाओ का शमा आता हैं..

हुक्मरानों से अब शिकायत कैसे करें,
मुंसिफ जब जुर्म में शामिल हो जाता हैं..

ग़ैर तो ग़ैर हैं बचकर ही निकलेंगे,
घर का भेदी ही लंका को जलाता हैं...

इतना आसान नही उसका संभल जाना,
चोट जो इश्क़ की दिल पर खाता हैं...

अहद उसने भी पढ़ा होगा बेवफ़ाई का,
चलती राहों में छोड़कर कोई नहीं जाता हैं...

वो मल्हार था कस्ती को डुबाकर लौटा,
ख़ुदा डूबते को भी वरना बचाने आता हैं...

ख़याल उसको "रफ़ीक़" बाबा का आया हैं,
यूँही नही वो मुकरता चाहत से जाता हैं....
#Nashad💔👉👀 #अदू  #मुंसिफ #अहद #शामिल Diya A. S. SHAILJA GUPTA Shivam-The Untold Story

Rafik Diwan

Diya A. S. Shivam-The Untold Story #पेशानी #शायरी #Nashad💔👉👀

read more
हर ग़म की गमख़्वार तुम्हारी पेशानी,,
उठाए बिंदिया का भार तुम्हारी पेशानी।।

फ़लक़ पर ढ़ेरो चाँद सितारे सूरज हैं,,
और ज़मीं का आफताब तुम्हारी पेशानी।।

देते हैं लोग बोसे महबूब-ए-रुख़सार,,
मैं चुम लूँ सौ सौ बार तुम्हारी पेशानी।।

हुस्न के यहाँ पर लगते हैं मेले नूरानी,,
हैं सब की सरताज तुम्हारी पेशानी।।

क्यों करते हो बेकार जिस्म की सजावटें,,
जब है जलवो से पुरनूर तुम्हारी पेशानी।।
#Nashad💔👉👀 Diya A. S. Shivam-The Untold Story  #पेशानी

Rafik Diwan

Diya A. S. Shivam-The Untold S #कविता #Nashad💔👉👀

read more
वो महलो की रानी थी, मैं मुफ़लिस इक बंजारा था,
गाना बजाने गलियों में उसकी, मेरा आना जाना था।
ऐसे ही क़भी हम राहों में, एक दूजे से टकरा ही गए,,
कितना खुशनुमा उसका मुझसे, मेरा उससे नैना का टकराना था।।

वो महलो की रानी थी, मैं मुफ़लिस इक बंजारा था।।


चाहत नही थी उसको, जैसे खेल कोई पुराना था,
वक़्त रहते मैंने क़भी भी, उसको नही पहचाना था।
वो तो थी इस दुनियाँ में, मुझ मुफ़लिस की सारी दुनियाँ,,
उसकी नज़र में मुझसे पहले, शायद सारा ही ज़माना था।।

वो महलो की रानी थी, मैं मुफ़लिस इक बंजारा था।।

होगी जुदाई में इश्क़ यारो, इस बात से मैं अनजाना था,
क़िस्मत ने भी कितना कठिन, लिखा दर्द का अफसाना था।
हकीकत सोच भागा किया मैं, जिसके पीछे उम्रभर,,
सच्चाई नही कोई "रफ़ीक़", प्यार का इक फ़साना था।।

वो महलो की रानी थीं, मैं मुफ़लिस इक बंजारा था,,
गाना बजाने गलियों उसकी, मेरा आना जाना था।।

#Nashad💔👉👀 Diya A. S. Shivam-The Untold S

Rafik Diwan

अल्हड़ सी है आदते उसकी,
सयाना पन दिखलाना तुम।

नादान से है नाज़-ओ-नख़रे,
इत्मिनान से सुलजना तुम।

मासूमियत है बच्चों जैसी,
फूलो सा हरदम महकना तुम।

वो ज़िन्दगी है मुझे जान से प्यारी,
#हमसफ़र बन साथ निभाना तुम।

जिद्दी तो है जान मेरी बात-बात पे रूठेगी,
गुस्सा न करना उसपे कभी प्यार से मनाना तुम।

ख़िलखलाहट पहचान है जिसकी,
उन आंखों को अश्को से ना भरजना तुम।

दर्द बहुत है जान-ए-दिल में,
मरहम की तरह मलजना तुम।

बेदर्द मिली है दुनिया सारी,
हमदर्द उसके बनजाना तुम।

मुंतजिर है मंजिल को वो,
हमराही हर राह के हो जाना तुम।

बस यूं ही साथ निभाना तुम,
उसको छोड़ कर ना जाना तुम।
#Nashad💔👉👀

#Nashad💔 #hamsafar

Rafik Diwan

अख़बार मिट गई हैं मुहब्बत संसार से,,,
ख़बर मिली है कल के अख़बार से।।
#Nashad💔👉👀 #Nashad


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile