Best रखती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रखती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरखती है सोनाली, रखती है, मायने नहीं रखती सॉन्ग, मायने नहीं रखती, रखती हूं तुम्हारा व्रत,

  • 222 Followers
  • 1415 Stories

हेमंत कुमार "अकेला"

न लाल न नीली न काली हैं उसकी, 
आंखे बड़ी  जहरीली है उसका! 
न कोई चाकू न ही तलवार रखती है, 
वो जुल्फे खोल लेती है होठ कर लाल रखती है! 
कत्ल करने का भी अलग अंदाज है उसका, 
वो अपने केशो को गालो पर डाल रखती है! 
न कोई चाकू रखती है न ही तलवार रखती है! 
वो जब नजरे झुकाती है पलक उपर उठाती है,
मयखाने भूल जाओगे ऐसी मदीरा पिलाती है! 
अपने उड़ते हुए केशो को जब हल्के से सहलाती है, 
बिना सावन बिना बादल दिल मे बरसात लाती है! 
कानो मे झुमके रखती है पांव मे पायल रखती है,
अपनी कातिल अदाओ से तुम्हे कर घायल रखती है! 
बिना मांगे बिना बोले वो तुमको लूट जाती है,
नहीं समझे वही है जो तुम्हे जानू बुलाती है! 
~
Alone_hemant #dilsekalamtak

Akash

read more
मेरी परछाई मुझे                    सवालो में रखती है
आज़ाद ना हो जाएं जवाब
                        बांध के रूमालों में रखती है

Sunder

कलम की शक्ति अदब सीखना है तो कलम से सीखे जब भी चलती है सर झुका कर चलती है छोटी पर किसी की मोहताज नहीं इसकी सल्तनत बहुत बड़ी है। अकेले ही सुल्तान है। गोलियों से चिंगारियां निकालती है पर कलम अपनी लिखने की ताकत से अंगार बरसा देती है। यह एक जलजला है एक फलसफा है ये ना हिंदू ना मुसलमान न सिख न इसाई है। यह तो ज्योति इलाही है। इसके चलने से समाज बदलता है शत्रुता मिटती है क्रांति आती है प्यार बढ़ता है हर भाषा को लिखने में निपुण हर विषय में पूर्ण अपनी नोक पर हर विषय को रखती है यह मनोवैज्ञानिक अंधविश्वास स

read more
कलम की शक्ति

अदब सीखना है तो कलम से सीखे जब भी चलती है सर झुका कर चलती है छोटी पर किसी की मोहताज नहीं इसकी सल्तनत बहुत बड़ी है। अकेले ही सुल्तान है। गोलियों से चिंगारियां निकालती है पर कलम अपनी लिखने की ताकत से अंगार बरसा देती है। यह एक जलजला है एक फलसफा है ये ना हिंदू ना मुसलमान न सिख न इसाई है। यह तो ज्योति इलाही है। इसके चलने से समाज बदलता है शत्रुता मिटती है क्रांति आती है प्यार बढ़ता है हर भाषा को लिखने में निपुण हर विषय में पूर्ण अपनी नोक पर हर विषय को रखती है यह मनोवैज्ञानिक अंधविश्वास स

Sandeep Ojha

Meri diary

read more
कदम-कदम पे नया इम्तिहान रखती है,
ज़िन्दगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है। Meri diary

Ruchika

DaughtersDay बेटियाँ तो सबसे खास होती है,
माँ बाप के सर का ताज होती है।

उसकी प्यारी, नटखट बातें, दिल मोह लेती है,
किसी को रहने नही देती वह उदास, कितना भी छुपाओ, उदासी की वजह वह टोह ही लेती है।

कभी माँ को अच्छे दोस्त की तरह, सलाह देती है,
तो कभी, पापा को माँ की तरह, डाँट कर, टोक देती है।

बेटियों का चहकना ही तो, घर में लाता है जान,
ससुराल विदा होने पर, रह जाता है बस मकान।

दूर से भी रखती है वह, उनका इतना ध्यान,
रखती है अपने प्यार का, पूरा मान। #Daughters#Love#PreciousGift

s....ishu

nojoto hindistrongpositive attitude

read more
हौसले बुलंद रखती हूं
जिग्रे में दम रखती हूं

दिल में ना कोई वहम रखती हूं
जो लोग पीठ पीछे वार कर सके ऐसे लोगो से वास्ता कम रखती हूं। #nojoto hindi#strong#positive attitude

s....ishu

nojoto hindisadlove

read more
यूं तो सच्ची प्रेमिका बनने की हर मुक्कमल बात रखती हूं

पर क्या करू समाज की बंदिशों और बेड़ियों से घिरी हूं

वरना तेरे हर दुख हर दर्द को अपने अंदर जज्ब करने की औकात रखती हूं  sm❤️✍️ #nojoto hindi#sad#love

Mohammad Ibraheem Sultan Mirza

मोहब्बत में शिद्दत मायने नही रखती है, . इज्जत मायने रखती है, . (M.I.S.MIRZA,)

read more
मोहब्बत में शिद्दत मायने नही रखती है,

इज्जत मायने रखती है,
___________________________

मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा,, मोहब्बत में शिद्दत मायने नही रखती है,
.
इज्जत मायने रखती है,
.
(M.I.S.MIRZA,)

Priya Gour

#SookhePhool #pod#nojotohindi...🥀🌹🌺🌻🌷🏵💮🌸💐

read more
सूखे फूल मैं अक्सर मेरी किताबों में रखा करती थी फूल,
जब कोई देखते थे ये फूल तो पूछते थे किसकी याद में ये सूखे फूल,
मैं खुद भी नहीं जानती थी किसकी याद में रखती हूं सूखे फूल,
पर ना जाने क्यों बहुत अच्छा लगता था किताबों में रखना फूल,
शायद उन्होने भी कभी देखे होंगे मेरी किताबों में ये सूखे फूल,
नहीं पूछ पाए होंगे क्यों रखती हो ये किताबों में फूल,
डर लगता था तब उनको फूलों का ज़िक्र कर मुझ पर यूं हक जताने से,
खैर मुझे अच्छा लगता था किताबों में रखना फूल,
और जब कुछ ज्यादा ही सूख जाते थे वो सूखे फूल,
उन पन्नों के पलटने की आहात पाते ही यहाँ वहां उडते वो सूखे फूल, 
सब और बिखरने लगते यह सूखे फूल,
और फिजाओं में खुशबू को महसूस करा देते हमे ये सूखे फूल,
उन सूखे फूलों की तरह ही होते है कुछ लोग हमारे जीवन में,
उनकी मौजूदगी भी हमें खुश रखती है और उनकी यादें भी हमें खुशी दे जाती हैं,
सूखे फूल सिर्फ किताबों में ही नहीं मिलते जनाब अक्सर हमारे जीवन में भी मिलते हैं,
खुशी हो या गम हमेशा याद आते हैं ये फूल,
कभी-कभी पलके भी भिगो जाते हैं ये सूखे  फूल... #SookhePhool #POD#Nojoto#Nojotohindi...🥀🌹🌺🌻🌷🏵💮🌸💐

Priya Singh

पुरानी  यादें आज भी, मेरे पास है जो मुझे तेरे साथ को महसूस कराती है
जो ना हो तो साथ मेरे तो क्या
यादे मुझे तेरा साथ दिलाती है
वो पहली बार तेरा मुझे छूना
और धीरे से मेरे कान में I LOVE YOU  कहना
हर याद मुझे वो बात बताती है।

पुरानी यादें आज भी मुझे मेरे प्यार से मिलती है
जो प्यार तूने कभी मुझसे किया ही नही
हर उस बात को याद दिलाती है
लेकिन मुझे मेरे प्यार की असली मायने सिखाती है।

हर धोखे से बचाती है, ये यादे मुझे ज़िंदा रखती है
हाँ,, पुरानी यादें आज भी मुझे ताकत देती है
मेरे प्यार को मेरे करीब रखती है।।। #puraniyaadein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile