Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best collegekesafarkidastaan Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best collegekesafarkidastaan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about colleges near me, college life quotes, college life, savitri devi college and hospital, bahubali 2 box office collection,

  • 1 Followers
  • 12 Stories

kajal jain..

World Poetry Day 21 March मैं अपने दर्द और गमों को दूर करने के लिए लिखती हूं,
तब तक लिखूंगी जब तक मेरे दर्द कम नहीं हो जातें,
समझ नहीं आता कितना लिखूं  उसकी बेवफाई के बारे में,
मैं नहीं चाहती,
मेरे जाने के बाद भी लोग उसे बेवफा कहें।। #collegekesafarkidastaan#notoja#worldpoetryday

kajal jain..

पता नहीं, क्यों?
इस दिल को, अब भी तुझसे बेइंतहा मोहब्बत हैं,
ये दिल हर पल, हर जगह, हर दिन, तुझे ही देखता है,
महसूस करता है।।.. #notoja#collegekesafarkidastaan

kajal jain..

मेरी मोहब्बत की दास्तां कुछ यूं थीं,
मुझे उनसे पहली नजर में ही बेइंतहा मोहब्बत हो गई थीं,
जिसको देखूं, जहां जाऊ, सभी जगह सिर्फ और सिर्फ उन्हीं का चेहरा नजर आता था।। #notoja#collegekesafarkidastaan

kajal jain..

मोहब्बत और ज़िन्दगी दोनों एक जैसे हैं,
जिन्दगी सिर्फ एक बार मिलती हैं,
वैसे ही.....
 मोहब्बत भी सिर्फ एक बार होती हैं।।
सिर्फ एक बार....... #notoja#collegekesafarkidastaan

kajal jain..

फिलहाल तो यूं है,
मेरी मोहब्बत के किस्से,
मुझे अब भी उनसे बेइंतहा मोहब्बत है,
और उन्हें अब भी एहसास नहीं मेरी मोहब्बत का,
अब आप ही बताइए मोहब्बत के मसीहा,
लोग कहते हैं, पहली मोहब्बत मुकम्मल नहीं हुआ करती,
पर सच तो यह है, मोहब्बत तो जिन्दगी में सिर्फ एक बार हुआ करती है,
सिर्फ एक बार................... #notoja#collegekesafarkidastaan

kajal jain..

मोहब्बत तो बहुत लोग करते हैं,
लेकिन कभी-कभी मोहब्बत का एहसास दिलाने के लिए हमारे पास वो अल्फाज़ ही नहीं होते,
और..
कभी-कभी हम गलत शख़्स से मोहब्बत कर बैठते हैं।। #notoja#collegekesafarkidastaan

kajal jain..

जानती हूं,
 मैं एक मुसाफिर थी ,
लेकिन ये भी तो जानती थी ,
कि मेरी मंजिल सिर्फ और सिर्फ वो ही था, काश !वो यह समझ पाता,
 तो इस मुसाफिर को उसकी मंजिल मिल गई होती।। #notoja#collegekesafarkidastaan

kajal jain..

जिंदगी में यूं ही हर चीज ,हर किसी 
को नहीं मिलती
, मेरे हौसले इतने बुलंद थे ,
और
 इस कदर वो कभी सोच ही नहीं पाया,
 मेरी उड़ान इतनी ऊंची थी, 
कि शायद उसे एहसास करने की,
 वो कभी सोच ही नहीं पाया
 मेरी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आए ,
और मैंने इसी जिंदगी में हर मुश्किल को आसान करके देखा था,
 शायद वो मेरी जिंदगी में दर्द और गम के सिवा कुछ दे ही नहीं पाया।। #notoja#collegekesafarkidastaan

kajal jain..

ऐसा नहीं था ,
मैंने उससे खूबसूरत शख्स नहीं देखे दुनिया में ,
मैंने उससे भी खूबसूरत शख्स देखे दुनिया में,
पता नहीं ,
उस शख्स में मुझे ऐसा क्या नजर आया ,
जो ऐ दिल उससे  मोहब्बत की उम्मीद कर बैठा।। #notoja#collegekesafarkidastaan

kajal jain..

जिन्दगी में, मैं हजारो शख्स से मिली।
लेकिन,
उन हजारों शख्स में, न जाने मुझे उस शख्स में,
ऐसा क्या नजर आया,
जो ऐ दिल........
उस शख्स से मोहब्बत की उम्मीद कर बैठा।। #notoja#collegekesafarkidastaan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile