Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best roopanjalisingh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best roopanjalisingh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 276 Stories
    PopularLatestVideo

Roopanjali singh parmar

कुछ ख़्वाब केवल आँखें देखती हैं। लेकिन दिल तक वो ख़्वाब नहीं पहुंचते, क्योंकि दिल आँखों से अधिक पढ़ा-लिखा है और समझदार है। वो आँखों की बेबुनियादी बातों में नहीं आता, दिमाग़ की सुनता है।
मगर आँखें जाहिल होती हैं, वो दिमाग़ की बातों में नहीं आती। केवल सच बोलती हैं और यही वज़ह है कि मैंने कभी तुम्हारी ओर नज़र उठाकर नहीं देखा। क्योंकि मेरी आँखें भी जाहिल हैं। वो मेरे ख़्वाबों की तुमसे चुगली कर देंगी और तुम जान जाओगे मेरा ख़्वाब।
वही ख़्वाब जिसे मेरी आँखों ने देखा है और जिसे मेरा दिल स्वीकारता नहीं!
बताया ना दिल पढ़ा-लिखा है.......!
#रूपकीबातें 
 #roopanjalisingh #रूपकीबातें #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #nojoto 

#Heart

Roopanjali singh parmar

जब वो कहीं नहीं मिला तो उसे स्वयं में तलाशा..
और ज्ञात हुआ कि.. "वो मेरे अतिरिक्त कहीं नहीं है, हर क्षण वो केवल मुझमें है"।
#रूपकीबातें
#roopanjalisingh #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop 
#रूपकीबातें
#zindagikerang

Roopanjali singh parmar

कभी-कभी राह चलते अजनबी मुझे देख मुस्कुरा जाते हैं.. और मुझे इस असमंजस में छोड़ जाते हैं कि "क्या मैं इन्हें जानती हूँ"!
मगर मुस्कुराहटों के मतलब मुझे बखूबी आते हैं.. कुछ मुस्कुराहटें फीके स्वादहीन भोजन की तरह होती हैं। जो गले से उतरता नहीं है मगर फिर भी खा लिया जाता है.. कभी किसी का दिल रखने..और कभी स्वयं का केवल पेट भरने।
मगर कुछ मुस्कुराहटें सावन की पहली फुहार सी होती हैं।
बेहद ख़ूबसूरत.. जो सीधे आँखों से होकर दिल में उतरती हैं।
जब कोई अजनबी मुझे देख बेवज़ह ही मुस्कुरा जाता है तो मैं यही अनुमान लगाती हूँ कि शायद इन्हें मुझमें किसी और की छवि दिखी है.. फिर वो मुस्कुराहट स्वादहीन हो या सावन की पहली फुहार क्या फ़र्क़ पड़ता है।
❤️
#रूपकीबातें
 #roopanjalisingh #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop #nojoto 
#रूपकीबातें

Roopanjali singh parmar

मैंने तुम्हें केवल तब महसूस नहीं किया, जब स्वयं को महसूस किया है।
तुमसे विरह के उपरांत मैंने स्वयं को कभी महसूस किया ही नहीं। जैसे मेरा होना तुम्हारे ना होने जैसा है।
#roopanjalisingh 
#roopkibaatein #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop #nojoto 
#रूपकीबातें 
#wetogether

Roopanjali singh parmar

कभी क्या आपका मन नहीं चाहता किसी सर्द रात घर के बाहर अलाव जला कर घण्टों चुप बैठे रहने का!
किसी दोपहर घने पेड़ के नीचे आँख मूँदकर केवल स्वयं को महसूस करने का!
दिल कहे जिसे उसे बेझिझक कहीं भी कभी भी बिना कुछ सोचे समझे बस गले लगा लेने का!
कभी रात के 2:30 बजे अचानक दिल ने कहा है.
 'घर से दूर कहीं खुद को छोड़ आने का'!
नहीं! शारीरिक रूप में नहीं बल्कि मानसिक रूप में।
मेरा दिल कभी-कभी बीच रात खुद को मानसिक रूप में कहीं छोड़ आना चाहता है।
मगर यह मुमकिन नहीं है क्योंकि कभी-कभी पाँव ज़ंजीरों से नहीं देहरी से उलझे होते है और देहरी की उलझन मानसिक होती है।

#रूपकीबातें
#roopanjalisingh #रूपकीबातें #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop #nojoto 

#coldnights

Roopanjali singh parmar

दुःख जब अपने चरम पर होता है..
तो आँसू नहीं माँगता..
"वह देह माँगता है!"
#रूपकीबातें 
#roopanjalisingh #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop #nojoto 
#रूपकीबातें

Roopanjali singh parmar

अब जब मिलो,
तो लकीरों में मत मिलना,
मिलना तो बस नसीब में मिलना।
#roopkibaatein 
#roopanjalisingh #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop #nojoto 
#रूपकीबातें
#TakeMeToTheMoon

Roopanjali singh parmar

मोही- अच्छा! अब मैं जा रही हूँ.. तुम ख़्याल रखना अपना।

वह- अरे रुको.. जाना ज़रूरी है क्या..?

मोही- मैं जब जाने को होती हूँ, तो तुम यूँ हमेशा पीछे से मुझे टोकते क्यों हो..?

वह- वो कहते हैं ना कोई टोक दे अगर तो जाया नहीं करते..
शायद मैं नहीं चाहता तुम जाओ।
..
मोही आश्चर्य से मुस्कुराने लगी।🍃
#रूपकीबातें
#Roopanjalisingh #रूपकीबातें 
#roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop #nojoto

Roopanjali singh parmar

तादाद बढ़ा रही हूँ लोगों की, मेरे पीछे रोने के लिए,
कुछ तो उनका भी नायाब हो, यहाँ खोने के लिए।
आज मैं भी हूँ वक़्त भी है, आओ दो-चार बात कर लें,
फिर बाकी एक उम्र है, तुम्हारे आगे यूँ सोने के लिए।।
#रूपकीबातें
#Roopanjalisingh #रूपकीबातें #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop #nojoto

Roopanjali singh parmar

क्यों करूं मैं याचना और क्यों मैं तुम पर मर मिटुं,
छल-कपट से दूर हूँ मैं, किसी युद्ध से फिर क्यों डरुं।
तुम छीनकर या षड्यंत्र से भाग्य मेरा ले ना पाओगे,
जीवन के इस मैदान में तुम, हर युद्ध मुझसे हार जाओगे।।
#रूपकीबातें
#Roopanjalisingh #रूपकीबातें #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile