Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रीना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रीना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about रीना की मीनिंग, रीना की स्पेलिंग, रीना नाम के मायने, रीना मंडल का सॉन्ग, बोलता रीना थी,

  • 5 Followers
  • 36 Stories
    PopularLatestVideo

Reena Sharma "मंजुलाहृदय"

mute video

reena agrawal

#अलविदा

कैसे कह दूं...
मेरी कहानी का आगाज़ तुम हो
अन्तविराम नहीं...!!!

#रीना

reena agrawal

#रीना

read more
रोज थोड़ा थोड़ा
समझने की कोशिश करती
कुछ हो जाता ऐसा
खड़ी होती फिर
उसी डगर पर
जंहा से शुरू किया था सफर
उफ़्फ़फ़फ़
ये दिमाग और दुनिया
सिमिट जाती इस महफ़िल में
कोई किसी का नहीं
रंग तितली को मिले
रोशनी जुगनू को
खुशबू फूलों को
विस्तार गगन को
सहनशक्ति अवनी को
और
ये सब शक्ति एक मे दी
वो हैं
औरत
हाँ औरत
........

#रीना

Roopanjali singh parmar

रीना की शादी को चार साल हो गए थे, उसका एक बेटा भी था अभय, जो एक साल का था। पति हर्ष और सास करुणा उसे बहुत प्यार करते थे, और ससुर महेंद्र सिंह भी कभी उसके साथ ससुर की तरह पेश नहीं आये थे। रीना की एक नन्द भी थी 'दिव्या'। उनके बीच सहेलियों जैसा रिश्ता था। दिव्या यूँ तो रीना से बड़ी थी मगर उस पर ना हुकुम चलाती और ना कभी किसी बात पर रोक-टोक करती। दिव्या की शादी उसके भाई हर्ष की शादी के दो साल पहले ही हुई थी। परिवार में हँसी ख़ुशी का माहौल बना रहता था। एक दिन सास करुणा, पड़ोसन सरिता के साथ अपने बरामदे म #कहानी #ससुराल #मायका #रूपकीबातें #नज़रियेकाफ़र्क

read more
मायका और ससुराल (एक नज़रिया)

(कृप्या अनुशीर्षक में पढ़ें) रीना की शादी को चार साल हो गए थे, उसका एक बेटा भी था अभय, जो एक साल का था। पति हर्ष और सास करुणा उसे बहुत प्यार करते थे, और ससुर महेंद्र सिंह भी कभी उसके साथ ससुर की तरह पेश नहीं आये थे।
रीना की एक नन्द भी थी 'दिव्या'। उनके बीच सहेलियों जैसा रिश्ता था। दिव्या यूँ तो रीना से बड़ी थी मगर उस पर ना हुकुम चलाती और ना कभी किसी बात पर रोक-टोक करती। दिव्या की शादी उसके भाई हर्ष की शादी के दो साल पहले ही हुई थी।
परिवार में हँसी ख़ुशी का माहौल बना रहता था।

एक दिन सास करुणा, पड़ोसन सरिता के साथ अपने बरामदे म

aman6.1

it's reality. 6.1.a❤✍️Sab yaha haye tauba haye tauba kar rahe Like tu meri kar mai teri karu bas yahi kar rahe Na pad raha hai koi likhe ehsas yaha Sab ek hi gadhe pe swar agey chal rahe Chup gaye kyi hunar mandh isi adhere mai yaha Sab mere jaise likh likh do line yaha koi galib koi bulle Shah ban rahe Padta hu jab behtreen lafaz shayaro k yaha dekh dekh mere alfaz mujko sharminda kar rahe✍️a6.1 nojoto nojotohindi poetrystoryquoteseroticamusicvideosonglovelifeparindeyudaanhon

read more
सब यहाँ हाय तौबा हाय तौबा कर रहे,
लाइक तू मेरी कर मैं तेरी करू बस यही कर रहे.
न पढ़ रहा कोई लिखे एहसास यहाँ 
सब एक ही गधे पे सवार आगे 
चल रहे. 
छुप गए कई हुनर मंद इसी अंधेरे में यहाँ,
सब मेरे जैसे लिख लिख दो लाइन यहाँ 
कोई ग़ालिब कोई बुल्ले शाह
 बन रहे. 
पढ़ता हूँ जब बेहतरीन शायरों के लफ्ज़ यहाँ 
देख देख मेरे अल्फ़ाज़ मुझको शर्मिंदा कर रहे ..!! it's reality. 6.1.a❤✍️Sab yaha haye tauba haye tauba kar rahe 
Like tu meri kar mai teri karu bas yahi kar rahe 
Na pad raha hai koi likhe ehsas yaha 
Sab ek hi gadhe pe swar agey chal rahe 
Chup gaye kyi hunar mandh isi adhere mai yaha 
Sab mere jaise likh likh do line yaha koi galib koi bulle Shah ban rahe
Padta hu jab behtreen lafaz shayaro k yaha dekh dekh mere alfaz mujko sharminda kar rahe✍️a6.1 #nojoto #nojotohindi #poetry#story#quotes#erotica#music#video#song#love#life#parindey#udaan#hon

reena agrawal

#रीना

read more
दिल नह लग रहा
कहां गुम हो जानेजां
अंधेरा घना छा रहा
जुगनू बन आ जाओ
इश्क़ की वादी
सुनी बिन तेरे
तबस्सुम रास्ता भूल गयी
खुशियों को निगल रही
आंधियां गमों की
अब न देर कर
मन तडफ रहा
दिल नहीं लग रहा....


#रीना

reena agrawal

#रीना

read more
ख़्वाहिश ओ बदरा प्यारे

क्यूँ जुल्म इतना ढा रहे हो
लगी आग क्यूँ ना बुझा रहे हो
प्रेम अग्नि में जले हैं तन-मन मेरा
क्यूँ विरहन को तरसा रहे हो

छुपा लो आगोश में अपने
ये चाँद जो तडफ़ा रहा हैं
कर दो शीतल इस काया को
प्रेम बून्द को क्यूँ तरसा रहे हो

देख तड़फ में चैन मेरा लूट गया
काले काले बादल को ला कर
अमृत थोड़ा पिला दो ना
बिन पिया क्यों तुम क्यूँ तरसा रहे हो

ओ बदरा प्यारे.....

#रीना

reena agrawal

#रीना

read more
आज का ज्ञान धूल भरे रस्ते पर चल कर
जाना हैं क्या होती मेहनत
घर आंगन में बैठा इंसा
जान सके क्या होती मेहनत
मंजिल दूर भले लगती हो
मेहनत कर पा लेंगे मंजिल
डर नही इन पथरीले रास्ते से
तू हाथ मेरा बस थामे रखना
ये रस्ता क्या दीवार हैं
तू साथ तो दरिया भी मंजूर है
पा लुंगी उस रास्ते से मैं
इश्क़ की गलियां नहीं अब दूर हैं
धूल भरे रस्ते से
प्यार मेरा नहीं दूर हैं

#रीना

reena agrawal

#उफ़्फ़फ़फ़

प्रेम की पूर्णता प्रेम में ही समायी हैं
प्रेम कोई #असाधारण नहीं
बस इसमें #आत्मीय होना पड़ता
इसकी बातें #अवर्णिनीय हैं
#अनहद काल से समझने के लिए
#अपूर्ण कोशिश की
कहना #अतिश्योक्ति नहीं कि
#अद्भूत शक्ति हैं ये
जो हमें #अद्वेत रूप से जोड़े हैं
#आकस्मिक दो दिल टकरा जाते हैं
#अधीर हो जाते है एक-दूजे के लिए
भावना हो जाती है #अनियंत्रित
संसार से हो जाते #अनपेक्षित
प्रेम #अकारण ही समाज से दूर ले जाता
#अचरज की बात ये की 
दोनों #अचल सामना करते समाज का
प्रेम के #अचूक बन्धन से
आज कोई #अचंभित नहीं
कायनात #अप्रभावित नहीं हैं
जानते हैं इस #अलौकिक प्रहार को
#अपराधी कोई नहीं हालात हैं
#अकारण ही तीखी नज़रे
#अपेक्षित कर जाती 
#अचरज भरे माहौल में
#अबीर-गुलाल जब छाने लगती
#अचंभित समूह आ कर
#अकल्पीय बाते करने लगता हैं
वो जानते नहीं क्या
इस #अनुपम इश्क़ को
जो दिल की #अदालत का
#आगाज हैं
#आगाज हैं...

#रीना #उफ़्फ़फ़फ़

प्रेम की पूर्णता प्रेम में ही समायी हैं
प्रेम कोई #असाधारण नहीं
बस इसमें #आत्मीय होना पड़ता
इसकी बातें #अवर्णिनीय हैं
#अनहद काल से समझने के लिए
#अपूर्ण कोशिश की

reena agrawal

#रीना

read more
उफ़्फ़फ़फ़

आईना नहीं आंखों से सँवर जायेगे
तेरे इश्क़ में हम और निखर जायेगे

मिलने लगा सुकू तेरी यादों से अब 
सुन जालिम ये दौर यू ही गुजर जायेगे

शहर की सुर्खियां है कमबख्त इश्क़ मेरा
तुझे खबर ना बेदर्दी हम बिसर जायेंगे

मांगा हैं खुदा से बड़ी मिन्नतों के बाद
तोड़ डाल से ये फूल अब किधर जायेगे

मान लिया है मंजिल इसको रीना
तेरे दर के सिवा कोई और दर न जायेंगे

#रीना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile