Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best sabdawali Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best sabdawali Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 10 Stories
    PopularLatestVideo

शब्दावली

mute video

शब्दावली

हौसला बुलंद हो और रग - रग में जुनून हो 

तो आसमां भी सर झुकाएगा 

ठोकरों की क्या मजाल जो तुम तक पहुंच भी पाएगा 

कतरे कतरे में जिद होगा 

हर जिद के आगे संघर्ष शहीद होगा 

बस तुम जिद और जुनून रखो सीने में 

बूंद बूंद का हिसाब दिखेगा तुम्हें पसीने में 

  > क्युकी जुनून और सुकून में बस यही फर्क है 

  जुनून तुम्हें जीवन में सोने नहीं देगा 

  सुकून तुम्हें जिंदगी भर रोने नहीं देगा  #Motivation #not #is #Jaan #in #Tha #सा #sabdawali #Sa 

#worldpostday

शब्दावली

#ishaq #Love #प्यार #Sapna #आस #sabdawali #sabdawalii #sabdawalli #मुकम्मल #lost Radhika sweety Shivpratap singh S K Pathak KRISHNA KUMAR KUSHVAHA #विचार

read more
कुछ बातें अधूरी है ,

और कुछ वादे भी ।

तुम बिन पूरा कैसे हो ये जीवन ,

तुम तो रूह मेरी   हो सनम ।

हसी में दमक आएगी ,

खुशियों में महक आएगी ।

मगर तुम्हारे आने की आस है ,

वरना ना खुशियों का ना किसी गम का अहसास है ।। #ishaq #Love #प्यार #Sapna #आस #sabdawali #sabdawalii #sabdawalli #मुकम्मल 

#lost  Radhika sweety Shivpratap singh S K Pathak KRISHNA KUMAR KUSHVAHA

शब्दावली

#शब्दावली #sabdawali #findingyourself Shivpratap singh jass (Deepak Singh) Tejas Lawate Aishwarya Kabade Ayuub Khan #विचार

read more
अक्सर खुद की पुरानी तस्वीरें देखकर मुंह मोड़ लेता हूं ,
नैनों से बगावत और दिल से नैन लड़ाने की  हिम्मत मुझमें अब भी नहीं ,
इसलिए पुरानी तस्वीरों की यादों को दिल के करीब आने से पहले ही तोड़ देता हूं ।। #शब्दावली #sabdawali 

#findingyourself  Shivpratap singh jass (Deepak Singh)  Tejas Lawate Aishwarya Kabade Ayuub Khan

शब्दावली

महेंद्र सिंह धोनी कहो या कहो माही सुपर कूल,,

चाहे हो वनडे या हो ट्वेंटी ट्वेंटी ,

दुश्मनों को जो जो चटा दे धुल ।

यही तो है अपना  माही सुपर कूल ।

छह बॉल  में छह छक्के तो नहीं लगाया ,

लेकिन एक बॉल में छह रन बनाकर ,

भारत को है कितनी बार जिताया ।

गेंदबाजों को पीटकर जो  करा दे कबूल ,

की हम धोनी द फिनिशर हैं,

और यही है अपना उसूल ।

जाने जाते हैं हम अपने छक्कों के लिए ,

हवा से बात करती गेंद के उड़ती परखच्चो के लिए । 

लेकिन सच कह रहा हूं माही ,

आपने संन्यास की घोषणा करके ,

बहुतों की दिल है दुखाई ।

क्या अब वो दिन आएगा ,

जब क्रिकेट के चर्चों में ,

अपना माही छाएगा । 

नहीं अब नहीं ।

अब तो बस आईपीएल में आपको देखने की आस है ,

आप एक खिलाड़ी ही नहीं ,

अपने चाहने वालों के लिए अनकही अहसास हैं। 

कैसे बताऊं आपको दिल का क्या हाल है ,

मानो जैसे टूटा सा बदहाल है ।

पर आपके पसंदीदा गाने "पल दो पल का शायर हूं" को सुनकर ,

उन पलों को खुद में समेट रहा हूं ,

आपकी नीली जर्सी ना सही, 

जैसे पीली जर्सी को ही लपेट रहा हूं । 

एक महान युग का अंत हुआ 

एक नए युग की आस है 

धोनी ना सही ,

धोनी की परछाई ही सही 

लेकिन उसकी  तालाश है ।  #MSDhoni #Latak #sabdawali #sabdawalli #राज #युग #धोनी

शब्दावली

कितना खुशनुमा था अपना बचपन,
काम - धाम कुछ नहीं, 
और नखरे थे पचपन।। #sabdawali #sabdawalii #बचपन #bachpan #बच्चा #खुशी 
#SilentWaves

शब्दावली

हम नजाकत नहीं, ताकत   समझा करते है ।।
 इसलिए हमें अजय होने की नहीं,
 विजयी होने की चिंता है ।।
हमें नाकामियों की नहीं 
अपने आत्मविश्वास की चिंता है ।।
हमें समाज की नहीं 
अपने सोच कि गहराई की चिंता है ।।
माना कि नाकामियां हमें पसंद नहीं 
लेकिन मेरे कमियों का तमगा मुझे मिटा नहीं सकता ।।
क्युकी हम कोई तालाब या नदी नाले नहीं ,
जो सूर्य की किरणे हमारा अस्तित्व मिटा दे 
हम तो समंदर की वो लहरें है जो चट्टानों को चीरकर अपना किनारा तय किया करते है ।। #motivation #sabdawali #missionmumtaz #myopinion

शब्दावली

जमशेदपुर,
इस नाम के जेहन में आते ही  जैसे अपना सा लगता हो ,
पर भागदौड़ भरी इस जिंदगी में अपने शहर में समय बिताऊ ,सपना सा लगता हो ।
3rd मार्च वाली वह लाइटिंग ,
स्कूल कि छुट्टियों के बाद वाली वह फाइटिंग ।
दोस्तों संग घूमना फिरना ,
जैम स्ट्रीट में लड़के लड़कियों का वह नाचना गाना 
और दुर्गा पूजा में पुरी रात पंडालों कि खूबसूरती का आनंद लेना ।
दिन हो या रात यह शहर उजाले में ही जीता है,
चाहे हो मजदूर या कोई मोटा सेठ सब का जीवन यहां बीतता है ।
एशिया का सबसे बड़ा औधौगिक क्षेत्र है यहां ,
हजारों कामगारों कि रोजी रोटी चलती है जहां ।
प्रकृति की धरोहर में इस शहर का ना कोई सानी है,
क्युकी यहां कि जनता जुबिली पार्क और दलमा पहाड़ की दीवानी है ।
 यहां ना कोई प्रदूषण को लेकर दुखी होता है,
ना कोई मजदूर भूखा सोता है ,
क्युकी साफ - सफाई से लेकर इस शहर की सुंदरता का जिम्मा टाटा स्टील का होता है ।
सच में यार अपने शहर जमशेदपुर की बात ही निराली है,
यहां जन्मे आर माधवन और इम्तियाज़ अली हैं ।
मुझे अपने शहर की बहुत याद आती है,
जब जब याद करूं बचपन की कोई याद ही दिला जाती है।
कितना खुशनुमा था उस शहर में अपना बचपन,
काम - धाम  कुछ नहीं फिर भी नखरे थे पचपन ।
यहां भीड़ लगती है खाने को गोलगप्पे गोलमटोल ,
यार मुझे भी याद आती है रीगल वाली चौमिन मोमोज और एगरोल ।
खेल कूद से लेकर शिक्षा में भी  हमारे शहर का स्थान है ,
कीनन स्टेडियम में जेएफसी वाली  फुटबॉल मैच से लेकर एक्सएलआरआई जैसे यहां शान हैं ।
ना प्रदूषण का नाम है यहां ना अशांत  वातावरण का कोई  लोड ,
इस इस शहर में घूमने तो निकलो साहब ,
जगह जगह दिख जाएंगी आपको पार्क कि दिशा बतलाती बोर्ड । #jamshedpur #sabdawali #भागदौड़
#अपना town

शब्दावली

................................................... #jindgi#sabdawali#abhinashkumar#buolenath

शब्दावली

....................................................... #love#sabdawali#jindgi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile