Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सिजरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सिजरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सिजरा का अर्थ, सिजरा का फॉर्मेट, सिजरा meaning in hindi, सिजरा meaning in english, सिजरा शरीफ lyrics,

  • 1 Followers
  • 0 Stories
    PopularLatestVideo

Qazi Azmat Kamal

#सुख_का_रहस्य?
---------------------------
             #दुःख भले ही व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से #क्षतिग्रस्त कर देते हों, व्यक्ति को धुले हुए वस्त्र की तरह #निचोड देते हों। पर दुःखों से जीवन को जो अति विशिष्ट अनुभव हस्तगत होते हैं, वो निसन्देह जीवन में रोशनी से भरने का काम करते हैं। अब ये व्यक्ति की समझ के ऊपर निर्भर करता है कि वो प्राप्त अनुभवों को जीवन में किस प्रकार से लाभान्वित करता है। जिस किसी ने प्राप्त इन अभूतपूर्व अनुभवों को पथ निर्देशक मान कर जीवन को जिया,उनका जीवन प्रसन्नताओं से भर गया और जिन्होंने इन अनुभवों को  आते जाते समय का अहसास कर अपने मानस पटल से निकाल दिया उनका जीवन अंधकार और दुःखों में डूबता चला गया। ये वो सच्चाई है जो किताबों से नहीं चलते हुए समय चक्र से ही सीखने को मिलती है।
               वस्तुतः जीवन अप्रत्याशित घटनाओं से भरा हुआ है। पर हम जीवन में कुछ घटनाओं को मष्तिष्क में कौंध आई बातों को नज़रअंदाज़ कर अथवा अंतरंग चाहतों और विश्वाश से वशिभूत होकर व्यक्ति समस्याओं को आमंत्रण देता है। जिस कारण हम अपने हंसते खेलते जीवन को दुःख और करुणा से भर लेते हैं। अंततः जब जीवन दुख और दर्द से भीग जाता है तब व्यक्ति स्वम से ये प्रश्न करने लग जाता है कि कदाचित मैंने इस सम्बंध में पहले ही विचार किया होता तो ये असहनीय पीड़ा मुझे आज सहनी न पड़ती। यदि व्यक्ति अपने पूर्वजों की बातों को रत्ती भर भी संज्ञानित कर जीवन गुज़ारे तो उसे जीवन की 90 प्रतिष्ठित कठिनाइयों से छुटकारा मिल सकता है।
            जीवन में अधिकतर दुख किसी के लिए पनपे असीमित विश्वाश से,अंतरंग चाहतों से या फिर व्यक्ति की सरलता और सौम्यता से परिलक्षित होते हैं। मेरे अपने अनुभवों के आधार पर  दोस्ती हो,चाहत हो या रिश्तों में वो व्यक्ति कभी आपके उपयुक्त नहीं हो सकता। जो अपने परिवार का ही भला नहीं होता। कुछ लोग मानसिक रूप से विकलांग होते हैं। उन्हें अपने दुख दूर करने से अधिक दूसरे के जीवन में सुख देखकर दुख होता है। ऐसे ही लोग आपसे अंतरंग रिश्ते और अपना विश्वास बनाकर आपके जीवन से अनन्त खुशियों को निगलने का काम अंजाम देते हैं।
         इससे भी अधिक पाशविक पृवत्ति के कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आपका विश्वास और आपकी अंतरंग सानिध्यता पाकर अपने लाभ के लिए रिश्तों में गेम प्लान करते हैं और यदि  इस बीच उनके अपराध का रहस्योदघाटन हो भी जाता है तो वो स्वमं का बचाव कर पीड़ित व्यक्ति को ही दोषी साबित करने स्वमं को बचाने का निरर्थक प्रयास करते हैं। ऐसी मनोदशा रखने वाले व्यक्तियों को आप को स्वमं अपने अनुभवों से ही चिन्हित करना पड़ेगा अन्यथा जीवन में निरंतर आपको असहनीय दुखों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन में दोस्ती करिये यारियां करिये रिश्तों में मोहब्बत रखिये पर ऐसों से विशेष सावधान रहिये जिनका सिजरा ही त्रुटिपूर्ण और सन्देहहास्पद रहा है। सम्भव है ये लेख आपकी ज़िंदगी में पथ निर्देशन का कार्य अंजाम दे। लेख आपको कैसा लगा अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों से मुझे अवश्य अवगत कराईयेगा। 
#ईद की सभी दोस्त अहबाबों को #मुबारकबाद एडवांस में। 👏

#हमेशा ज़िन्दगी में ये #फैसला देखकर करिये।
#दोस्ती हो या मोहब्बत #सिजरा देखकर करिये।
✍️ Qazi Azmat Kamal #सुख का रहस्य।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile