Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best एे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best एे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about एेसा देश है मेरा, किसोरी कुछ एेसा intjam ho jaye, किसोरी कुछ एेसा lyrics, किसोरी कुछ एेसा mp3 download, किसोरी कुछ एेसा लिरिक्स,

  • 13 Followers
  • 102 Stories

Priti Bhatt 👑

🌹पानी तुम नाराज़ हो हमसे 
सही तो है नाराजगी तुम्हारी 

और तुमसे हमने पूछा ही नहीं कभी 
की तुम चाहते क्या हो...
हम ईश्वर के बंदे अपनी धुन में प्रकृति को 
अपनी निशाना बना दूषित करते रहे...
ज़गल मिटाने लगे, नेहरें नादियां दूषित करने लगे....
अपनी ज़रुरत के लिये....
दूषित कर तुमको अपनी ही धुन में जीते रहे...
रोकना चाहा तुमने हमको...मगर हम मानव अपने रास्ते आसान कर मैला तुमको करने लगे....
वक़्त रहते समझा नहीं दर्द को तेरे....
एे-पानी...
और तेरे विकराल रुप को देख त्राही त्राही करने लगे....
हम ईश्वर के बंदे कितने मतलबी और तुम 
एे-पानी फिर भी नाराजगी दूर कर तुम अपनी हमारी प्यास बुझाते हो....और हमको जीवनदान देते हो... #water #baad #barish #pani #tabahi #shehar #trahi #nokoto

Jagmohan Jaiswal

चॉद पर चंद्रयान

read more
एे चॉद! तेरे रूप में खो गया हमारा चंद्रयान ।
कैसे रह पाता, तेरी रूपहली रज में, 
तू है अनछुई, छुई-मुई सी,
जैसे इक वरदान।।
हमारा था ये अथक प्रयास, 
और इससे बाज न आएंगे हम।
ये ना समझ, 
अपने रूप से हमेशा ,बहला देगी हमको, 
हम जो ठान लें, तो चीर कर रख दें तम को।
ऐ चॉद! 
गुरूर ना कर अभी बाकी है जुनून ।
ले ले बस कुछ पल का सुकून ।
आ रहा है वक्त मेरा, तुझपर होगा बसेरा।
रात आज यहीं पर, कल तुझमें होगा सवेरा।
तेरी गलियॉ ना रहेंगी सुनसान, 
बस कुछ पल देर और सही, 
पर ना रह पाएगी तू अनजान।
एे चॉद!  तेरे रूप में खो गया हमारा चंद्रयान ।। चॉद पर चंद्रयान

रोहित चौरसिया

read more
" अगर इश्क़-एे-रूह पाक हो तो
   महबूब का दीदार-ही-दीदार एे खुदा होता है,
    वरना लाख सजदे कर लो मंदिर-मस्जिदों में
              अगर दिल साफ ना हो तो 
           वो हर जगह से गुमशुदा होता है "

Shweta Jain peehu

मुसाफिर

एक पल मे आया ..एक पल में चला गया...
       एे मुसाफिर....
मेरा दिल लेकर...दिल का दर्द दे गया ....
      एे मुसाफिर..... #emotion#love#sharyari

Ruchi dubey

एै जिंदगी काश तू रूठ जाती मुझसे, 
अब एे रूठे हुए लोग मनाये नही जाते... 
रिश्तो के ये गम उठाये नही जाते.. 
यूं तो जिदंगी मे बहोत कुछ मिला मुझे.. 
पर कुछ तो एैसा दर्द है, 
जो भुलाये नही जाते.. 
कुछ गम तो फिर भी कम हो जाते है, 
पर यें चोट कें निशान, मिटाये नही जाते.. 
एै जिंदगी काश तू रूठ जाती मुझसे, 
अब एे रूठे हुए लोग मनाये नही जाते..

Me Sayra.. r. d. #zindgi #life #love

Sanjeev Patel

Story to Related me and Body My soul releaseing in my body so that thoughts on #story

read more
एे जिंदगी कहां चली निष्कपट निश्चल शरीर से क्या मैं तुझे इतना बुरा लगा
तुम मत नाराज हो यू रूठ के ना जा एे जिंदगी Story to Related me and Body
My soul releaseing in my body so that thoughts on

Vikash Mehra KD

मेरी डायरीsanjeetsaroha

read more
जिहदे सर तै मोरनी वांगुं ताज सजदा एे 
जिहदी अखाँ वेख के लगे जीवें रब्ब हंसदा एे 
मैनूँ पंछी बना दे मालिका ओहदे दर्शन कर आवां 
ओ मेरा इश्क है जेहडा सरहद तो उस पार बसदा एे -
ओ मेरा इश्क है जेहडा सरहद तो उस पार बसदा एे -
संजीत मेरी डायरी#sanjeetsaroha

Jitendra Rigry

इंसानियत अता- प्रदान करना फ़ितरत - स्वभाव इबादत- पूजा

read more
ख़ुदा ने इंसान बनाया, और इंसानियत को इबादत-ए-ख़ुदा का दर बताया। 

ईमान-ए-कर्म अता करने वाला हर बंदा बेईमान कहलाया। 

इंसानियत के नाते कर दे मदद इंसान, इंसान की ऐसा फ़ितरत भी इंसान को पसंद नही आया। 

तेरे बंदे को हर जख्म मिले इस जमाने से,पर फिर भी तेरे बंदे की फ़ितरत में कोई बदलाव न आया। 

कर इंसानियत-ए-कर्म तेरा बंदा टूटता गया एे मालिक। 

उस मतलबी इंसान के साथ कैसे इंसानियत निभा जाऊ, ऐसी कोई राह अता कर एे मालिक।। #NojotoQuote इंसानियत 

अता- प्रदान करना
फ़ितरत - स्वभाव
इबादत- पूजा

Shweta Raj

nari skti..... #Women's power by shweta raj

read more
चल  चल  अब  तु  कुछ  नया कर 
लड़की हैं तु ,ये अब कहने से न डर 
आंधी या तुफान हो ,रास्तो में गर 
उम्मीदो के हुसलों से ,इन्हें दूर कर 
वक्त हैं कुछ नया कर .........

लड़की हुँ मैं,ये समझ अहसान न कर 
हमारी शक्ती की तु बात  न कर 
राज करू एस दुनिया पर ,चाह लु गर 
लक्ष्मी ,दूर्गा ,काली का रुप हममे 
एे  संसार ,तु  य़े भुला मतकर 
बढ़ा जो दुस्टो का राज दुनिया पर 
होगी टोली दुस्टो की विनाश कगार पर 
लिया जो  रुप हमने ,देवियो का गर 
चल  चल  तु फिर ये कर 
वक्त हैं फिर नारी शक्ती प्रदर्शन कर .......

नर से बढ़ता ये वंशज दर 
एे दुनिया ,इतनी बड़ी भूल न कर 
हमारी ही काया से निकल कर 
हमपे अपनी रुप का खौफ न कर 
बढती दुनिया की हु  जननिकर 
जानवारों से हमपें सुलूप मत कर 
चल चल अब दुनिया ये अहसां कर 
नारी शक्ती का सम्मान कर .....

पुरूष कर जाये विजय अगर 
ह्ल्का हल्का मुस्कुराये ,सब मन्द होकर 
कर जाये नारी फतेह किसी पर 
प्रशनशां की गुंगुनहट में ,
मग्न हो जाये दुनिया भर 
चल चल नारी तु उनसे प्रेरणा लेकर 
 इन्दिरा ,कल्पना काम कर गए ,
  जो अपने समय पर 
है.............  श्वेता राज nari skti.....
#women's power 
by shweta raj

Durgesh Jayam

एे नारी तू जाग अब एे नारी तू जाग अब Video #dkpatelpoetry #Nojotovoice #nojotovideo #NojotoVideoये

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile