Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best curly_poet_uljhan Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best curly_poet_uljhan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 60 Stories

Musef Bhati

Jyotshna2000

गर मेरा दिल कुछ बोल पाता तो 
मेरी धड़कने कुछ ये कह जाती !
लाख मुश्किलें ही क्यूँ ना हो मंज़िल
को पाने में !
कोई कसर मत छोड़ना अपने आप
को आज़माने में !
कुछ भी क्यूँ ना हो , तुम तुम जैसे ही रहना !
हालातों से हारकर कभी
 अपनी मुस्कान मत खोना !
खुशियाँ तो तुम्हारा राह तक रही है !
चलते रहो मुसाफिर !
अब मंज़िल दूर नहीं है !
#curly_poet_uljhan

©Jyotshna2000 #dryleaf

Jyotshna2000

#curly_poet_uljhan

अगर ये आसमान 
कुछ बोल पाता तो मुझसे ज़रूर ये कहता कि
कितने भी ऊँचें उठ जाओ ,
 ज़मीन से
जुड़े रहने का मन करता है !
ज़मीन को गले लगाने को जी चाहता है !
धरती से मिलने को ऑंखें तरस जाती है !
बुलंदियों पर पहुंचकर भी मिट्टी अपने पास
बुलाती है !
मेरे दोस्त मेरी नज़र से देखो तुम भी मचल जाओगे !
मेरी तरह तुम भी इन बादलों का इशारा
समझ पाओगे !

©Jyotshna2000 #dryleaf

Jyotshna2000

#Curly_poet_uljhan

ना पीछे ना आगे बढ़ने का शौक रखते हैं !
दोनों कंधे से कन्धा मिलाकर चलें ऐसी बराबरी
चाहते हैं !
बिना श्रृंगार के भी कभी खुद को कम नहीं 
आंकते हैं !
जिसको सब कुछ मानते हैं , वही हमारा
इस्तेमाल कर अकेला छोड़ जाते हैं !
दिल हमारे भी तो तोड़ दिए जाते हैं !
 हाँ केवल औरतें ही जेंटल नहीं होती !!
हम आदमी भी होते हैं !!!
हमारे दिल पत्थर के थोड़ी होते हैं !!

©Jyotshna2000

Jyotshna2000

#curly_poet_uljhan

हमें भी समाज की तल्खियां चोट पहुंचाती हैं !
दहेज़ के नाम पर हमारी भी कीमत लगाई जाती है !
 हम भी तो है माँ की खुशियाँ , बहन का प्यार !
बेटी का सुपरमैन और अर्धांगिनी का संसार !
दो परिवारों को जोड़ने की ज़िम्मेदारी हम
भी उठाते हैं !
 हाँ केवल औरतें ही जेंटल नहीं होती !!
हम आदमी भी होते हैं !!!
हमारे दिल पत्थर के थोड़ी होते हैं !!

©Jyotshna2000

Jyotshna2000

#curly_poet_uljhan
कुछ मर्द माना समाज के मापदंडों
पर खड़े नहीं उतरते हैं !
पर सब आदमी एक जैसे तो नहीं होते हैं !
कुछ लोगों की वज़ह से पूरी मर्द जात को
क्यूँ बदनाम किया जाता हैं !
सबके किए का ठीकरा हमारे सिर
क्यूँ फोड़ दिया जाता है !
फौलादी शरीर में , कोमल दिल रखते हैं !
हमारे दिल पत्थर के थोड़ी होते हैं !!

©Jyotshna2000

Jyotshna2000

#curly_poet_uljhan

गुलाबी रंग पसन्द हो या न हो ,
जीवनसाथी का दामन गुलाबों से भर देते हैं !
हां माना ज़िद्दी हैं , कठोर भी हैं !
पर फूलों से भी नाज़ुक दिल रखते हैं !
बोलने से पहले ही सबकी मन
की बात पढ़ लेते हैं !
 हाँ केवल औरतें ही जेंटल नहीं होती !!
हम आदमी भी होते हैं !!!
हमारे दिल पत्थर के थोड़ी होते हैं !!

©Jyotshna2000

Jyotshna2000

#curly_poet_uljhan

खुद मेहनत करके कामयाबी का ताज़
 औरत के सिर सज़ा देते हैं !
लाखों मुश्किलें हो पर परिवार का
दिल रखने के लिए हर गम हंसते हुए सह लेते हैं !!
प्यार से कह दो तो किचन में भी
हाथ बंटा देते हैं !!
 हाँ केवल औरतें ही जेंटल नहीं होती !!
हम आदमी भी होते हैं !!!
हमारे दिल पत्थर के थोड़ी होते हैं !!

©Jyotshna2000

Jyotshna2000

#curly_poet_uljhan
जब-जब आँसू आते हैं तो अकेले 
में हम भी उन्हें बहाते हैं !
पर उससे हम और मज़बूत बन उभर आते हैं !
जिस बहन का हम शरारतें करके
 जीना दूभर कर देते हैं !
 उसी को विदा करते हुए गले 
लगाकर खूब रो देते हैं !
 हाँ केवल औरतें ही जेंटल नहीं होती !!
हम आदमी भी होते हैं !!!
हमारे दिल पत्थर के थोड़ी होते हैं !!

©Jyotshna2000

Jyotshna2000

#curly_poet_uljhan

जब तुम बच्चे थे और तुम्हारी माँ के
 लाख फुसलाकर खिलाने पर भी तुम
एक निवाला मुँह में नहीं लेते थे !
तब हम उल्टे सीधे मुँह बनाकर 
तुम्हारा ध्यान भटका देते थे !
 हाँ केवल औरतें ही जेंटल नहीं होती !!
हम आदमी भी होते हैं !!!
हमारे दिल पत्थर के थोड़ी होते हैं !!

©Jyotshna2000
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile