Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कलब Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कलब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about क्लब मीनिंग इन हिंदी, कालबेलिया मीनिंग इन हिंदी, ेलबोरते मीनिंग इन हिंदी, क्लब मीनिंग इन इंग्लिश, कलबी समाज,

  • 1 Followers
  • 6 Stories

रिंकी✍️

किन्नर नही सिर्फ मैं , इंसान हूँ तुम जैसी। माँ इस बेरहम दुनिया मे, यू न अकेला छोड़ मुझे। गलती नही मेरी , यू अंदर से न तोड़ मुझे। बाबा गलती नही मेरी, कि मैं ऐसी हूँ । #कलब #यकहिन्दी #यकदीदी #यकबाबा #बातनहींहोती

read more
किन्नर नही सिर्फ मैं 
इंसान हूँ तुम जैसी
माँ इस बेरहम दुनिया मे
यू न अकेला छोड़ मुझे ,
गलती नही मेरी ,
यू अंदर से न तोड़ मुझे।
बाबा गलती नही मेरी,
कि मैं ऐसी हूँ ।
माँ गलती नही मेरी ,
मेरा भी रक्त लाल है ।
मैं भी तुम जैसी हूँ।
सम्मान दे सको तो देदो मुझे
माँ मुझे दया नही चाहिए  
बाबा यू न देखो मुझे त्रिस्कार भरे नजरो से
मुझे तो बस प्यार तुम्हारा चाहिए
माँ गलती नही मेरी 
कि मैं ऐसी हूँ
क्या करूँ मैं तुम्ही बताओ 
लडक़ी जैसे भाव मेरे 
जो दिखती लड़को जैसी हूँ
छल कपट मैं क्या जानूं?
माँ ..! छल कपट मैं क्या जानूं?
माँ मैं भी तो सबकी तरह कोख़ से जन्मी
क्या करूँ जो मैं
बस दिखती नही तुम जैसी हूँ।
यू न बचपन छीन मुझसे ,
मुझे अपने आँचल की छांव में रहने दे।
तुझे माँ कह कर बुलाऊ,
बाबा को बाबा कहने दे। किन्नर नही सिर्फ मैं ,
इंसान हूँ तुम जैसी।
माँ इस बेरहम दुनिया मे,
यू न अकेला छोड़ मुझे।
गलती नही मेरी ,
यू अंदर से न तोड़ मुझे।
बाबा गलती नही मेरी,
कि मैं ऐसी हूँ ।

रिंकी✍️

भूल गई हूं आज कल खुद को, मुझे मेरा कुछ ध्यान नही रहता। करना चाहती हूँ कुछ , करती हूँ कुछ , अब अपना कुछ भान नही रहता। यक क्या कर दिया तूने मुझ पर, मुझे अब अपना कोई काम , अब याद नही रहता। करती हूं दी..से अक़सर प्रॉमिस, #कलब #यकदीदी #यकबाबा #ध्याननहींरहता #हायकू४२९

read more
भूल गई हूं आज कल खुद को,
मुझे मेरा कुछ ध्यान नही रहता।
करना चाहती हूँ कुछ , करती हूँ कुछ ,
अब अपना कुछ भान नही रहता।
यक क्या कर दिया तूने मुझ पर,
मुझे अब अपना कोई काम ,
अब याद नही रहता।
करती हूं दी..से अक़सर प्रॉमिस,
आज से मोबाइल से कट्टी।
लेकिन अब मेरी प्रॉमिस में,
 अब वो जान नही रहता।
माँ डांट कर अकसर कहती है।
क्यो मोबाइल में इतना लगी रहती है ,
आंखे खराब हो जाएगी तेरी
बहुत समझा कर कहती है।
अब तो खाते समय भी ,
कमेंट्स और लाइक के अलाबा ।
अब कुछ भी ध्यान नही रहता।

✍️रिंकी





 भूल गई हूं आज कल खुद को,
मुझे मेरा कुछ ध्यान नही रहता।
करना चाहती हूँ कुछ , करती हूँ कुछ ,
अब अपना कुछ भान नही रहता।
यक क्या कर दिया तूने मुझ पर,
मुझे अब अपना कोई काम ,
अब याद नही रहता।
करती हूं दी..से अक़सर प्रॉमिस,

रिंकी✍️

अक़सर हम अपने काम को आज कल पर टालते रहते है ।सिर्फ लक्ष्य निर्धारित करने से लक्ष्य प्राप्ति नही होती उसके प्रति निष्ठा, ईमानदारी,समय का सदुपयोग भी बहुत आवश्यक है 😊🙏 #कामयाबी #कलब #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा #समयकामहत्व

read more
अभी कभी काम कब करोगे 
ठीक से बताना याद कब करोगे
आज बताते हो 
समय कल का दिलाते हो
पूछता हूं काम हो गया तुम्हारा 
गलती आती है याद तुम्हे 
फिर भी अफ़सोस की बजह 
तुम मुस्कुराते हो
फिर एक नया दिन ,
एक नई तारीख़
माँगने झुक जाते हो
डर लगता भी है या नही
झूठ भी बोलते हो और
रोज एक बहाना भी बनाते हो
✍️रिंकी अक़सर हम अपने काम को आज कल पर टालते रहते है ।सिर्फ लक्ष्य निर्धारित करने से लक्ष्य प्राप्ति नही होती उसके प्रति निष्ठा, ईमानदारी,समय का सदुपयोग भी बहुत आवश्यक है 😊🙏

#कामयाबी #कलब #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा #समयकामहत्व

रिंकी✍️

मुसीबतों में फंसते है , साथ हमे भी फँसाते है। कर ली जो दस उठ्ठक बैठक , तो पन्द्रह हमसे भी करबाते है । कक्षा में घुसते ही , टिफ़िन टटोलते है। क्या लाई है , लंच से पहले ही खोलते है। #दोस्ती #कलब #योरकोटबाबा #योरकोट_दीदी #दोस्तबचा #दोस्तों_के_नाम_एक_जान

read more
मुसीबतों में फंसते है ,
साथ हमे भी फँसाते है।
कर ली जो दस उठ्ठक बैठक ,
तो पन्द्रह हमसे भी करबाते है ।
कक्षा में घुसते ही ,
टिफ़िन टटोलते है।
क्या लाई है ,
लंच से पहले ही खोलते है।
जो कभी न हुआ पढ़ने का मूड,
कक्षा से खुद ही बाहर निकल जाते है।
साथ हमे भी बाहर करबाते है।
थोड़े नही माना बहुत शैतान है।
लेकिन फिर भी मेरी जान है।
हमारे हिस्से का लंच खुद ही खा जाते है।
बिना बताए अपने हिस्से की ,
हमारे लिए बचाते है।
एग्जाम में जब होते परेशान है,
तो हँसने की बजह बन जाते है ।
अच्छे है थोड़े ,थोड़े बुरे भी है।
हा क्या हुआ जो थोड़े निक्कमे भी है।
लेकिन दोस्तो को खोता कौन है?
हा भले दिखाते हो वो खुद को डॉन है।
लेकिन हमें पता हैं वो कौन है।
फिर भी दोस्ती तो हर रिश्ते से ख़ास होती है।
तभी तो ह्रदय के बहुत पास होती है।
 मुसीबतों में फंसते है ,
साथ हमे भी फँसाते है।
कर ली जो दस उठ्ठक बैठक ,
तो पन्द्रह हमसे भी करबाते है ।
कक्षा में घुसते ही ,
टिफ़िन टटोलते है।
क्या लाई है ,
लंच से पहले ही खोलते है।

रिंकी✍️

वेदना से ह्रदय जब भर पड़ता है।
जब रोने को उर बहुत करता है।
कोशिशें मुस्कुराहट लाने की काम आती नही।
ये आँखे भी वेदना मेरी छुपा पाती नही।
छुप कर आँसू छुपाऊं कैसे
इस दिल को , मैं समझाऊ कैसे।
कोई जी भर कर मुझे रोने देता नही।
तब ह्रदय में एक घुटन भरता है।
और आँसू अचानक छलक पड़ता है।
सबसे फिर आँसू छुपाती हूँ।
पड़ गया है कुछ आँखों में , सबको बताती हूँ।
✍️ रिंकी
  #आंखें  #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यककोट  #कलब   #आँशु

रिंकी✍️

जिंदगी तो सबने जिया , लेकिन जीने का असली मतलब न समझा कोई । सबमे है भावनाएं , लेकिन भावनाओ की अहमियत करना न समझ कोई। रंग का असली मतलब समझ होता तो, यू बेरंग न होता कोई। बंधे है सभी रिश्तो की डोर से , लेकिन रिश्तो की कद्र करना न समझा कोई । #जीवन #कलब #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स

read more
जिंदगी तो सबने जिया ,
लेकिन जीने का असली मतलब न समझा कोई ।
सबमे है भावनाएं ,
लेकिन भावनाओ की अहमियत करना न समझ कोई।
रंग का असली मतलब समझ  होता तो,
यू बेरंग न होता कोई।
बंधे है सभी रिश्तो की डोर से ,
लेकिन रिश्तो की कद्र करना न समझा कोई ।
शिक्षा का मतलब तो सबको पता ,
लेकिन ज्ञान का मतलब न समझा कोई ।
विश्वास का असली मतलब समझा होता तो,
इस तरह न टूटता कोई ।
सम्मान तो सबको चाहिए,
आदर करना न समझा कोई।
समझा होता अगर असली जीत का मतलब तो ,
इस तरह न हारता कोई।
माँ बाबा को भगवान तो सबने कहा ,
लेकिन भक्ति का असली मतलब न समझ कोई।
साथ का मतलब तो सबको पता ,
लेकिन निभाने का मतलब न समझा कोई ।
हँसाने का असली मतलब समझा होता तो,
इस तरह न रोता कोई।
भविष्य की है सबको फिक्र,
 लेकिन आज का मतलब न समझा कोई ।
अधिकार का है सबको पता ,
लेकिन कर्तव्य का मतलब न समझा कोई ।
दर्द का असली मतलब समझा होता अगर,
इस तरह न चोट पहुचता कोई।
✍️रिंकी जिंदगी तो सबने जिया ,
लेकिन जीने का असली मतलब न समझा कोई ।
सबमे है भावनाएं ,
लेकिन भावनाओ की अहमियत करना न समझ कोई।
रंग का असली मतलब समझ  होता तो,
यू बेरंग न होता कोई।
बंधे है सभी रिश्तो की डोर से ,
लेकिन रिश्तो की कद्र करना न समझा कोई ।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile