Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जुड़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जुड़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपसलियां जुड़ी होती है, जीवन से जुड़ी शायरी, जीवन से जुड़ी बातें, कोरोना वायरस से जुड़ी ख़बरें, तकनीक से जुड़ी खबरें,

  • 12 Followers
  • 55 Stories

Shivam Verma

इक अफसोस

read more
कल की चूक का 
सबसे भयावह मंजर 
फिर कल होगा
जिस कल की शाम 
कहीं, किसी रोज, किसी नए आशियां की मुंडेर पे
 आराम कुर्सी पर मै बैठ 
 अध पके बालों और कंधे पर शाल के साथ 
 उस आसमां को निहारता होऊंगा
और एकाएक
तुम्हारे खून का अंश और तुम्हारे वंश का दूसरा चिराग 
मुझसे
 तुमसे जुड़ी कोई चीज मांगेगा
 फिर जिद करेगा तुम्हारे संस्कारों की दुहाई देकर 
 तुमसे जुड़ी हर एक चीज को प्रत्यक्ष दिखाने को 
 और मेरे पास होंगे 
 उसे क्षड़ दिखाने को 
  दो शब्द चंद आंसू 
 और एक तुम्हारी तस्वीर 
 फिर गहराता हुआ सन्नाटा और 
 अथाह अफसोस का सागर होगा 
 फिर भर्राई सी आवाज में 
 उन सभी यादों को
 चंद कागज के टुकड़ों में बेच देने का 
कथोराघात यूं ही उभर आएगा।
फिर वो पुराना आशियां भी याद आएगा 
और मैं फिर उस भयावह मंजर को
खुद में देखता होऊंगा इक अफसोस

Deemusicofficial

read more
#OpenPoetry वो मुझसे शायद ऐसे जुड़ी है।
जैसे किसी लेखक की कलम उससे जुड़ी होती है

Saurav Ranjan

just a chapter of life which everyone want to revise ....

read more
यादें वो पुरानी अभी भी बाकी हैं, मेजों
 पर बुनी अनगिनत कहानियां अभी भी बाकी हैं।
हां, गुजर गए वो पल तो क्या हुआ
उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं।।

उस पहले दिन के आंसू अभी भी बाकी हैं
अनजानों के बीच शुरू हुए रिश्ते अभी भी बाकी हैं।
हां, बिछड़ गए कई तो क्या हुआ
उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं।।

छोटे छोटे कदमों से गिने गए फासले अभी भी बाकी हैं
एक छिने गए टुकड़े से पुरी हुई भुख अभी भी बाकी है। 
हां, बिखर गईं वो हरकतें तो क्या हुआ,
उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं।।

मासूमियत भरी की गई शरारतें अभी भी बाकी हैं
वो झगड़े के बीच पनपा पहला प्यार अभी भी बाकी है।
हां, ख्वाहिशें कई अधुरी रह गई तो क्या हुआ,
उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं।।

बाकी है वो बचपन, वो मेज - वो कुर्सियां,
वो किताबें - वो कश्तीयां, वो बस्ते-वो मस्तीयां.....
और वो कई अनकही कहानियां।
हां, कितनों को मैं गिन ना सका तो क्या
उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी है।।

यादें वो पुरानी अभी भी बाकी हैं,
उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं... just a chapter of life which everyone want to revise ....

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile