Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जामुन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जामुन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about गुलाब जामुन कैसे बनाते है, जामुन के पेड़ की जानकारी, जामुन के पत्ते से लाभ, जामुन के फायदे और नुकसान, गुलाब जामुन बनाने की विधि,

  • 11 Followers
  • 133 Stories
    PopularLatestVideo

Shalini Maurya

हां एक पेड़ मैंने भी लगाया था।
क्यूंकि उस दिन मैंने जामुन खाया था।
वो क्यारी हमारी तो थी। 
पर बिल्कुल भी प्यारी ना थी।
हमने बड़े ही मेहनत से उसे उपजाऊ बनाया था।
हड़प्पा सभ्यता की तरह हमने उसे खुदवाया था।
निकले थे कुछ सीमेंट के बोरे और कुछ सामान।
अचरज हुआ था सबको , नहीं थी ये बात आम।
ख़ैर...
बड़े ही नाजो से पाला उसे।
लकड़ी का सहारा दे संभाला उसे।
जब देखती हूं.. तो ऐसा लगता है झूम रहा हो
झुक झुक मेरी तरफ़ .. पैरों को मेरे चूम रहा हो।  #वो_जामुन_का_पेड़ #जामुन #मेरा _पेड़, #shalinimaurya

Rakesh frnds4ever

*भारत में #गाँव है, #गली है, चौबारा है.* #इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है. *भारत में घर है, #चबूतरा है, दालान है.* इंडिया में #फ्लैट और मकान है. #India #गाय #समाज #पिज्जा #जामुन #पोलिथीन

read more
*भारत में गाँव है, गली है, चौबारा है.* 
इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.

*भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.* 
इंडिया में फ्लैट और मकान है.

*भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.*
इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.

*भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.*
इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.

*भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.*
इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बॉटल है.

*भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.*
इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.

*भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.*
इंडिया में खतरनाक व्हिस्की, कोक, पेप्सी है.

*भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.*
इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.

*भारत में कथड़ी है, खटिया है, खर्राटे हैं.*
इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.

*भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.*
इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.

*भारत में गीत-संगीत व शास्त्रीय आलाप है.*
इंडिया में डान्स है, कानफाडू पॉप है.

*भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.*
इंडिया में सब के सब कजन है.

*भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.*
इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.

*भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.*
इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.

*भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.*
इंडिया में एक अंग्रेजी ही बड़बोली है.

*भारत सीधा है, सहज है, सरल है.*
इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.

*भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.*
इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.

क्योंकि … 
*भारत को देवों ने, वीरों ने रचाया है.*
इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है.
*इसलिए इंडिया नहीं भारत बोलो*
      जय   भारत

©Rakesh frnds4ever *भारत में #गाँव है, 
#गली है, चौबारा है.* 
#इंडिया में सिटी है, 
मॉल है, पंचतारा है.

*भारत में घर है, #चबूतरा है, दालान है.* 
इंडिया में #फ्लैट और मकान है.

R. Parvesh Blog.

जामुन में मेरी ऐसी महबूब है,
जो सावन से पहले
मुझे मोहब्बत की मिठास देने आ गई।

©Parvesh Malik #जामुन

कुलदीप पटेल

गजब मिठास है इस करारी भूख में 
लकड़ी बनी रोटी भी गुलाब जामुन लगती है 
मिट जाती है भूख पाकर रोटी बनी गुलाब जामुन
 तब छप्पन भोग भी करेले की कड़वी काढी लगती है

anamika

दोनों अलग अलग होते हैं क्या ? गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन #dreamgirl #नोजोतोहिन्दी

chinta d (paglu)

i am paglu #कामुक

read more
बचपन की शैतानियाँ हमारे घर में पहले जामुन का 🌴पेड़ हुआ करता था और मुझे उसपे चढ़ने का शौक था, रोज चढ़के मैं जामुन तोड़ा करती थी, एक दिन मैं एक डाली पर बैठी थी कि अचानक डाली टूटी और मैं अरे माँ कहके डाली के साथ नीचे अ गयी, निचे भैस बंधती थी तो कीचड़ हुआ  करती थी मेरा मुँह कीचड़ के अंदर, ज़ब मैं उठी तो कोई मुझे नहीं उठा रहा था बल्कि सब जामुन तोड़ रहे थे और मुझे देखकर हंस रहे थे....... 
am your chintu i am paglu

Prince Sunny Rajput

कैसे भुला दू वो बचपन की यादें
दोस्तों को बेवजह मिलने थे जाते
मस्ती में झूमते फिरते थे गाते
पूरा पूरा दिन उनके साथ थे बिताते
रंगीन थे सपने अल्हड सी बातें
ख़्वाबों को बुनते हम स्कूल थे जाते
स्कूल से आकर थे खाना हम खाते
खाना खाते ही काम में लग थे जाते
रविवार को शक्तिमान देखके बिताते
छुट्टिओं में नानी के घर थे जाते
जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ के खाते
मामा जी भी खूब आम और गन्ने थे लाते
मीठी यादों का ये बचपन अब हम किस्सों में है सुनाते
पर अंदर से अब भी सब वो दिन जीना है चाहते-२
©princesunnyrajput #childhood #bachpankiyaade #sweetmemories #friends #olddays #nojotoshayari #nojotian #bestdays #schooldays #princesunnyrajput

Ajay Amitabh Suman

हिप हिप हुर्रे पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त

read more
 
हिप हिप हुर्रे
पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया।  डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे।
 
कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त

Anil Siwach

|| श्री हरि: || 30 - अपने लिए 'दादा!' कन्हाई बहुत छोटा था तब से विशाल के कन्धों पर बैठता आया है। गोपियाँ तो हंसी में विशाल को कृष्ण का घोड़ा कहती हैं। अब भी यह विशाल के समीप आता है तो उसके कंधेपर ही बैठता है। दूसरे सखाओं के समान विशाल से सटकर बैठना इसने सीखा नहीं है! अब दौड़ा-दौड़ा आया है और विशाल के कन्धे पर अपने दोनों पैर उसके आगे की ओर करके, उसका सिर पकड़कर बैठ गया है। विशाल सचमुच शरीर से विशाल है। आयु में दाऊ से छोटा होने पर भी ऊचाईं में उससे बड़ा है। जितना ऊँचा, उतना ही तगड़ा। विशाल का आक

read more
|| श्री हरि: ||
30 - अपने लिए

'दादा!' कन्हाई बहुत छोटा था तब से विशाल के कन्धों पर बैठता आया है। गोपियाँ तो हंसी में विशाल को कृष्ण का घोड़ा कहती हैं। अब भी यह विशाल के समीप आता है तो उसके कंधेपर ही बैठता है। दूसरे सखाओं के समान विशाल से सटकर बैठना इसने सीखा नहीं है! अब दौड़ा-दौड़ा आया है और विशाल के कन्धे पर अपने दोनों पैर उसके आगे की ओर करके, उसका सिर पकड़कर बैठ गया है।

विशाल सचमुच शरीर से विशाल है। आयु में दाऊ से छोटा होने पर भी ऊचाईं में उससे बड़ा है। जितना ऊँचा, उतना ही तगड़ा। विशाल का आक

Anil Siwach

|| श्री हरि: || 27 - उपहार 'मेरी मुट्ठी में क्या है?' कन्हाई बहुत प्रसन्न है। दौड़ा-दौड़ा आया है और दाहिने हाथ की मुट्ठी बन्द किये भद्र के सम्मुख मटकता पूछ रहा है। 'हाऊ!' मधुमंगल ने समीप आकर कह दिया। 'उसे तू खा लेना।' श्यामसुन्दर हंसकर बोला। जब यह खुलकर हंसता है, कपोलो में नन्हे गड्ढे पड जाते हैं। कुन्दकली के समान उज्जवल, सटी पतले दातों की पंक्तियां चमक उठती हैं और पतले-कोमल अरुण अधर मानो दूध क धार से स्निग्ध हो जाते हैं।

read more
|| श्री हरि: || 
27 - उपहार

'मेरी मुट्ठी में क्या है?' कन्हाई बहुत प्रसन्न है। दौड़ा-दौड़ा आया है और दाहिने हाथ की मुट्ठी बन्द किये भद्र के सम्मुख मटकता पूछ रहा है।

'हाऊ!' मधुमंगल ने समीप आकर कह दिया।

'उसे तू खा लेना।' श्यामसुन्दर हंसकर बोला। जब यह खुलकर हंसता है, कपोलो में नन्हे गड्ढे पड जाते हैं। कुन्दकली के समान उज्जवल, सटी पतले दातों की पंक्तियां चमक उठती हैं और पतले-कोमल अरुण अधर मानो दूध क धार से स्निग्ध हो जाते हैं।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile