Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लाये Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लाये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कहाँ से लाये, चेहरे पे लाइट कैसे लाये, घर लाये, एटिट्यूड कैसे लाये, सकारात्मक विचार कैसे लाये,

  • 38 Followers
  • 200 Stories

Devayan Sarkar

read more
बड़ी ताज्जुब है, सवाल तुम लाये हो.. 
घायल मैं हूँ, बदहाल तुम आये हो.. 
वफ़ा की हद तो देखो, की आज भी खामोश हूँ... 
मुझी पर सितम किया, मुझी पर इल्जाम लाये हो... 
पत्थर दिल था, तूने मोम बनाया 
तो जो आज पिघला हूँ, बुझाने तुम आये हो... 
बड़ी ताज्जुब है, सवाल तुम लाये हो...

Shubham Tripathi

#गीत Manoj Sonkar Ritika Gupta Prachi Agarwal Soumya Jain OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की)

read more
हर बेंडियाँ, मजबूरियां हर कैद खाने भूल जाओ ,
कर दे सरल जीवन वही फिर गीत अपने गुनगुनाओ ,
गीत वो जो सृजन के देव को आराम दे ,
गीत वो जो टूटे ह्रदय को खालीपन में काम दे ,
गीत वो जो धूप में चलते मुसाफिर को छाँव में आराम दे ,
गीत वो जो बूढी सी नजरों को सदा मुस्कान दे ,
गीत गाओ वो की जो भटके हुए को पंथ पर फिर मोड़ लाओ ,
करदे सरल जीवन वही फिर गीत अपने गुनगुनाओ ।
गीत वो जो मीत के विरह में सुख ढूंढ लाये ,
गीत वो जो हार में भी जीत की अनुभूति लाये ,
गीत वो जो समंदर के जल में शहद को घोल जाये ,
गीत वो जो बिछडे हुए को पास लाये ,
गीत गाओ वो की तुम बुझते दिए को फिर जलाओ ,
कर दे सरल जीवन वही फिर गीत अपने गुनगुनाओ ।



शिब्बू #गीत  Manoj Sonkar Ritika Gupta Prachi Agarwal Soumya Jain OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की)

Manu

ग़म गर तरक्की लाये तो ज़्यादा मांगू 
दवा तो क्या में इसकी दुआ भी ना मांगू

                                - मंदाकिनी #ग़म #गर #तरक्की #लाये #तो #ज़्यादा #मांगू 
#दवा #तो #क्या #में #इसकी #दुआ #भी #ना #मांगू

Vishwa Singh

read more
वो लड़की धूम धड़का थी, वो खंजर थी वो दराता थी
वो लड़की धूम धड़का थी, मिश्री थी वो बताशा थी

वो लड़की धूम धड़का थी

वो चलती नहीं बस बहती थी, वो चलती नहीं बस बहती थी 
सच सीधे दिल की कहती थी, कुछ कहते थे वो आशा थी
कुछ कहते महज़ तमाशा थी, वो लड़की धूम धड़ाका थी

वो बादल बिजुरी हंसती थी, वो सावन भादो रोती थी
कुछ कहे कि दिल को दिलासा थी, कुछ कहते केवल झांसा थी

वो लड़की धूम धड़ाका थी,

वो अपने दिल में आई थी और दो पल को सुस्ताई थी
जब थोड़ा वो मुस्काई थी, हर रोम में लपट उठाई थी
हमने भी बड़े जतन किये, उसको हम वश में कर लाये
हमको सदियों से आदत है, जो भाये उसे जीत के घर लाये
रेती मुट्ठी से निकल गयी, वो वक़्त के जैसे फिसल गयी
वो जीवन की परिभाषा थी, कुछ कहे जुवे का पासा थी

वो लड़की धूम धड़ाका थी,

जब गयी तो आखिर समझे हम, वो कुदरत बन के आई थी
जिस लम्हा, हम वो एक हुवे, बस उस लम्हे की कमाई थी
वो आई, आ कर चली गयी, वो शाम सुहानी ढली गयी
कुछ कहे के रूपा सोना थी, कुछ कहे के ताम्बा कांसा थी

वो लड़की धूम धड़ाका थी,

अब भी दिल के नशेमन में, एक उसका कमरा खाली है
वहां उस कमरे के शीशे पर, उसके जौबन की लाली है
अब ना जाने कहाँ रहती है, वो, जाने कौन दिशा में बहती है वो
सब कहते है उसका क़त्ल हुआ, वो कुलच्छिनि कुलनासा थी

वो लड़की धूम धड़ाका थी,


~ Swanand kirkire

Anas Khan

#messages

read more
मुझे आज रोने से रोकेगा कोई कैसे 
तेरी याद ने तो सैलाब लाये हैं 
❤
बहक रही है मेरे प्यार की ये कश्ती 
तेरे इंतजार ने तो ये तूफां लाये है 
😘😘
शून्य सा हुआ हैं मेरो सपनो का जहां 
नींद ने मेरी तेरे ख्वाब चुराये है 
👌👌
ए हमसफर यूं आसां तो नही तेरे बिना जीना 
फिर तूने क्यों इतने फ़ासले बनाए हैं #messages

Jayant Mehra

गलती से पुराना अखबार लाये हो
मगर खबरें बड़ी शानदार लाये हो
सारी पतंगें छावं मांग रही है
अबकी मांझा बहुत जोरदार लाये हो #nojoto #vicharnojoto

Haider Ali Khan

गुलिस्तां से क़त्ल-ए-गुल करके हम गुलाब लाये थे।
आसमां से दुनिया में अन्धेरा करके हम माहताब लाये थे।
और आज आप पूछते हैं हमसे हमारी मोहब्बत की इन्तेहा।
कल आपके पैर मे काँटा चुभा था हम अपनी आंखों में आंसुओं के सैलाब लाये थे।


-:::- हैदर अली खान -:::- #Muhabbat_Ki_Inteha #Shayari #NojotoOfficial #NojotoHindi

Bhupendra Sharma

आपको ओर आपके सम्पुर्ण परिवार को रक्षाबंधन🤝 पर्व एवं स्वतंत्रता दिवस🇮🇳 पर्व की बहुत - बहुत  शुभकामनाऐ ।।
यह पर्व आपकै जीवन मै खुशिया लाये😊  , उल्लास लाये🙂 ।।
।🇮🇳।जय हिन्द - जय
भारत।🇮🇳। 
बधाईकर्ता :- पं भूपेन्द्र शर्मा
         🙏🙏 #kargilvijaydiwas

"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)

read more
"कजरी"
हरे रामा बारिश की बूँदे गिरे मतवाली,
सजन लाये साड़ी हे हरि!
हरे रामा बारिश में यौवन की चढ़ी है खुमारी, 
सजन लाये साड़ी हे हरि!
हरे रामा बारिश में दिन कटे बड़ा भारी
सजन लाए साड़ी हे हरि!
हरे रामा कैसे कटे ये मुश्किल घड़ी
सजन लाए साड़ी हे हरि!
हरे रामा सजन न समझे मजबूरी
सजन लाए साड़ी हे हरि!
हरे रामा सास देखे, ननद देवें गाली,
सजन लाए साड़ी हे हरि!
हरे रामा निकला सावन बड़ा अनाड़ी 
सजन लाए साड़ी हे हरि!
©️किसलय कृष्णवंशी"निश्छल"

Sarika soni

झुमका वो आज प्यार की निशानी लाये हैं 
के चांदनी रात में वो झुमका लाये हैं 

झुमका पहनाने का  वो बहाना ढूढ़ते हैं 
कभी चान्द से कभी रात से तरकीबें  पूछते हैं #nojoto #झुमका
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile