Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भरने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भरने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहिंदी पिक्चर दर्द से दिल भरने वाला, शुक्ला भरने की मशीन, उंगलियां भरने की डिजाइन, भूषा भरने की मशीन, दांत में मसाला भरने,

  • 41 Followers
  • 184 Stories

_Ananta_khatri_

#She is #ready to #fly to #open her #wings & #ready for journey🕊️🕊️🕊️🌈🌈🌈🦋🦋🦋

read more
एक उड़ान,प्यारी सी मुस्कान 😊
नन्हे नन्हे पंख खोल तैयार है वो उड़ान भरने को🐦🕊️🦋
खुलकर जिन्दगी जीने को, नई ऊंचाइयां छूने को🌈
खुद से खुद तक पहुंचने को,नयी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने को⏩
अपनी पहचान बनाने को,👸नया मुकाम पाने को😎
तैयार है वो हर मुश्किल का सामना करने को⚔️🛡️⚔️
अपनी मंजिल पाने को, तैयार है वो उड़ान🕊️ भरने को
🌌अपने सपने 🌈सच करने को।। #she is #ready to #fly #to #open her #wings & #ready for #journey🕊️🕊️🕊️🌈🌈🌈🦋🦋🦋

musiclover

कोरा बचपन अपने सपनो को पूरा करने के लिए 
हमने अपने ही सपनो को मार दिया 
अपनो का पेट भरने के लिए
हमने अपना ही पेट काट दिया 
सोचा था रंग भरेंगे हम भी गैरो की तरहा अपने बचपन मे
सोचा था रंग भरेंगे हम भी गैरो की तरहा अपने बचपन मे
रंग भरने के चक्कर मे हमने कोरा बचपन ही गुजार दिया
दूसरो के जीवन मे भरने चले जब रंग हम 
हमे हमारा ही बचपन बेरंग दिखलाई दिया 
जिममेदारियो के बोझ ने हमारा बचपन ही दबा दिया
घर पर चूल्हा जलाया खाना बनाने को 
उस चूल्हे ने हमारा बचपन ही जला दिया
सोचा था रंग भरेंगे हम भी गैरो की तरहा अपने बचपन मे
रंग भरने के चक्कर मे हमने कोरा बचपन ही गुजार दिया #KoraBachpan#Apnesapnokeliye #nojotohindi#nojotopoetry#nojotowritter#nojotoofficial#nojotomusic#nojotovoice

sona

nojoto #Nojotovoice

read more
#OpenPoetry उस नन्हीं सी चिड़िया में उड़ान भरने का जुनून 
था.... 
पर लोगों ने तो उड़ान भरने से पहले उसके पर ही काट दिये 😩 #nojoto #nojotovoice

Radhika Udavat

मेरी ज़िंदगी के कोरे पन्ने , अब अमिट स्याही से भरने लगे है ,

मेरी ज़िंदगी का ये सफ़र , अब यादे संजोने लगा है  ।

।।।। चांद सी चांदनी और सूरज सा प्रकाश , ज़िन्दगी के पन्नों में एक नया सा राग ।।।।

इसी राग में मिलकर , नए नए सपने बुनने लगे है,

हर दिन नयी उम्मीद , नया उजाला सा मिलने लगा है ,

ज़िन्दगी का सफर अब सुहाना सा हो रहा है , हर दिन नए नए फसाने लिख  रहा है ।

इन्हीं फसानों में घुलकर , सिमट सी रही हूं मैं ,

हर दिन पंख फैला , नई उड़ान भर रही हूं मैं ।

ज़िन्दगी के सवालों में उलझकर , नित नई राह खोजने लगी हूं मैं ,

एक विश्वास लेकर, हर परिस्थिति में आगे बढ़ने लगी हूं मैं ।

    मेरी ज़िन्दगी के कोरे पन्ने , अब अमिट स्याही से भरने लगे हैं ,

इसी स्याही में खुद को रंगने लगी हूं मैं । #zindgi #Nojoto #hindipoetry

विशाल कश्यप

ताजमहल की नींवों को          भरने वालों ने क्या पाया,
 न इश्क किया न इश्क जिया लिखने वालों ने क्या पाया।

खजुराहो की मूरत अब          आंखों से तराशी जाती है,
अजंता की दीवारों को            गढ़ने वालों ने क्या पाया।

खंडहर की दीवारों पर   जो विशुद्ध वर्तनी लिखे हुए हो,
याद तुम्हारे संग चली गईं अब पढ़ने वालों ने क्या पाया।

प्रीति लगाकर प्रीति सिखाकर   प्रीति दिखाकर चले गए,
प्रीति की कविता लिखने पढ़ने सुनने वालों ने क्या पाया।

दूर भौतिकी संसाधन से          जंगल में बस जाएं कहीं,
यह बड़े शहर में बड़ी कमाई   करने वालों  ने क्या पाया।

ताजमहल की नींवों को          भरने वालों ने क्या पाया,
न इश्क किया न इश्क जिया लिखने वालों ने क्या पाया। #nozoto #tajmahal #love #ishk

Monu Saini

nojoto #Heartless

read more
प्यार इतना किया उनसे कि हमारे प्यार से 
वो भरने लगे
चाहा था इतना कि हमारी चाहत से वो डरने लगे 
 कँही महसूस ना हो जाये उन्हे दरदो की दास्ता हमारी आँखो से 
इसीलिये उनके दिये दरदो मे अब हम आँखो की बजाय किताबे भरने लगे nojoto #heartless

mmmm

ladki hu mai is baat ka gurur hai mujhe.....

read more
लड़की हूं इस बात का गुरुर है मुझे।
 कमजोर हूं मैं इस बात की गलतफहमी है तुझे।
तेरे हर एक दर्द का दिया हुआ घाव भरने ना दूंगी मैं।
इसे तब तक ना भरने दूंगी जब तक इस दर्द का एहसास तुझे ना करा दूं
अब नही झूकूगी मैं...
मुझे बंद कमरे में मेरे मुंह पर कपड़ा डालकर जानवरों की तरह मारा करता था तू 
मेरा मुंह ना खुल जाए गलती से।
इसलिए तूने मेरा मुंह जला दिया था ...
 तुझे मेरे हर एक दर्द का हिसाब देना होगा
और सुन लड़की हूं इस बात का गुरुर है मुझे इस बार दर्द का हर एक हिसाब तुझे चुकाना होगा
ताकि कोई किसी लड़की को कमजोर समझने की गलती न करे ।।।।। #NojotoQuote ladki hu mai is baat ka gurur hai mujhe.....

@लेखकRAI

खाकर धोखा इश्क़ में ये मोहब्बत करने लगता है ।।
भरे नहीं हैं ज़ख्म के आहें भरने लगता है ।।

आदमी है आदमी से प्यार करने लगता है ।।
ज़िन्दगी के रास्तों पर आगे बढ़ने लगता है ।।

हां फरेब जो इस जहां में करने लगता है ।।
तक़दीर के पन्नों में नफ़रत लिखने लगता है ।।

चार दिन के वस्ल का किस्सा करने लगता है ।।
रूठ जाए गर ज़माना तो मरने लगता है ।।

रौशनी में फिर अंधेरा करने लगता है ।।
बंद घर की खिड़कियों से आंखें भरने लगता है ।।

अना - परस्ती फिर ये खुद में करने लगता है ।।
कोई गुज़रे शख्स गर गली से तोह सांसें भरने लगता है ।।

आदमी ये आदमी से डरने लगता है ।।
फिर भी देखो इश्क़ फिर से करने लगता है ।।

©writerrai #NojotoQuote #human 
#hindi #poetry #love #pain #life #human #destiny

Mukesh Poonia

"ईश्वर" से शिकायत क्यों है ?
उन्होने पेट भरने की जिम्मेदारी
ली है, पेटियां भरने की नहीं... #nojoto #नोजोटो

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile