Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about भटकाती परी शक्ति दे खरी, ज्याला खरी परीक्षा नाही असा, गजाल खरी काय, त्याच्याकडे खरी पावर, खरी हुशारी,

  • 13 Followers
  • 41 Stories
    PopularLatestVideo

Ajay Shukla

#खरी बात@ kriSSWrites Jugaadi Jat Sanju Verma status_boy_4 Er. kr.sri S.P Yadav #विचार

read more
तुम समझ सको ना मुझको
इस बात का मलाल कब था
तुमने मुझे गलत समझा
इस बात की ठेस जरूर है।
*अजेय* #खरी बात@ kriSSWrites Jugaadi Jat Sanju Verma status_boy_4 Er. kr.sri S.P Yadav

Sharmila'S Diary

थोडीशी जादू
          थोडीशी धुंदी
थोडीशी नशा
          थोडीशी सजा 
ही आहे खरी
          प्रेमाची मजा
#uwots #Love #प्रेम #जादू #धुंदी #नशा #सजा #खरी #प्रेमाचीमजा #मराठीचारोळी #प्रेमचारोळी

Punam Sinha

#खरी बात #कविता

read more
जो पाषाण  अहिल्या थी
मन का सच अब कहती है
मौन रही क्यों उस युग में
बात खरी अब कहती है
     धवलचन्द्र मुखड़ा चमके
      कंचन सी काया दमके
     मुदगल पुत्री,अति सुंदरी
    गौतम ऋषि की बनी पत्नी
बड़े कुटिल थे चन्द्र -इन्द्र
छ्ल उनके क्यों सहती है
मौन रही क्यों उस युग में
बात खरी अब कहती है
      चरित्रहीन कहकरउसको 
     नारी का अपमान किया
    कैसा थाऋषि पति  उसका
     सत्य नहीं जो जान सका
पतिदेव से  मिले शाप की
आज भत्र्सना करती है
मौन रही क्यों उस युग में
बात खरी अब करती है
      रहे भलाक्यों इस भ्रम में
      राम करेंगे फिर उद्धार
      रण -चण्डी दुर्गा बनकर
       करना दुष्टों का संहार
,सक्षम ,सबल स्वतंत्र बनो
हर नारी से कहती है
मौन रही क्यों उस युग में
बात खरी अब कहती है
*पूनम सिन्हा श्रेयसी #खरी बात

विकास जैन (देव)

#खरी

read more
वो कहता है धर्म खतरे में है, मैं मान लेता हूं
वो कहता है देश खतरे में है, मैं मान लेता हूँ
वो कहता लड़ना होगा, मैं बंदूक तान देता हूँ
वो कहता रहता है, मैं हर बात मान लेता हूँ
वो क्यों नही कहता प्रेम में रंग जाने की बात 
वो नही कहता दुश्मन को गले लगाने की बात
वो कहता है कि मैं ही हूं बस मैं, मैं मान लेता हू
वो करता है जो भी गलत , मैं बस साथ देता हूँ
वो बेचता है देश तरक्की के नाम,मैं मौन रहता हूँ
वो खरीद लेता है ईमान मेरा, मैं बेच देता हूँ
वो क्यों नही करता सर्वांगीण विकास की बात
वो बस दोहराता हर बार, अपने मन की बात #खरी

shree 007

after long time #poem

read more
कवीने मरून जावं खोटं खोटं 
त्याला हवी तशी
हवी तितकी
 प्रामाणिक
खरी 
वास्तववादी
तद्नंत बाजारू
काल्पनिक 
कविता लिहून....

कवीने  मरून जावं
खरंखुरं
खरी खुरी
प्रामाणिक
वास्तववादी
कविता लिहिण्यासाठी...

कवीने जगूच नये जगण्यासाठी
कवीने जगावं कवितेसाठी
कवीने कविता जगावी
कवितेने कवीला जगवावं
आणि मग कविता मरणार नाही
पर्यायाने कवी मरणार नाही

सगळं जगत राहील
उजळत राहील...
प्रकाशमान होईल
प्रकाशून जाईल
समाधी घेतल्या नंतर ही जिवंत राहणाऱ्या ज्ञाना सारखं
तरंगणाऱ्या तुकोबांच्या गाथे सारखं
क्रूसावर चढवूनही चालत्या फिरत्या माणसातल्या यशू सारखं

कवीने जगावं
कधीच जन्माला न आल्या सारखं
आणि मरूनही न मेल्या सारखं

-# shree after long time

Darshan Gupta

जिस रात मेरा दिल टूटा हमने मय भरी नही यार पिलाते रह गए हमने ना करी नही। हाँ मैं नशे में था। आंख से मय गिरा प्याले में आँसू भरी, सहरा में गुल खिले और ख्वाबो में तुम मिली। हाँ मैं नशे में था। सोये थे अरबी तट पर एक भी करवट भरी नही, 'हम चैन से सो न पाए' यह बात जरा भी खरी नही। #कविता

read more
"हाँ मैं नशे में था"
read in caption जिस रात मेरा दिल टूटा हमने मय भरी नही
यार पिलाते रह गए हमने ना करी नही।
हाँ मैं नशे में था।
आंख से मय गिरा प्याले में आँसू भरी,
सहरा में गुल खिले और ख्वाबो में तुम मिली।
हाँ मैं नशे में था।
सोये थे अरबी तट पर एक भी करवट भरी नही,
'हम चैन से सो न पाए' यह बात जरा भी खरी नही।

Sagar Anant Jog

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry जिवनातल एकटेपण दुर करते 
ती खरी मैत्री
नाहीं नाही म्हणत जबरदस्तीने
हक्क गाजवते 
ती खरी मैत्री
जे आपण करु शकत नाही
ते आपण करु शकु
याची हिम्मत देते
ती खरी मैत्री
आपण केलेल्या चूकानां
सूधरवण्याचा मार्ग दाखवते 
ती खरी मैत्री
प्रेयसीशी भांडण झाल
की मधस्थी घालतो
ती खरी मैत्री
आपल्यातल्या खर्यापणापासुन तर खोटे पणा
नजरेने  ओलखते
ती खरी मैत्री

Pnkj Dixit

👰 मैं सावन का बादल तू ज़मीं हरी-भरी दोनों मिलकर करें मोहब्बत एक दूजे से खरी-खरी २८/०७/२०१८

read more
👰

मैं सावन का बादल 
तू ज़मीं हरी-भरी
दोनों मिलकर करें मोहब्बत 
एक दूजे से खरी-खरी

२८/०७/२०१८
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 👰

मैं सावन का बादल 
तू ज़मीं हरी-भरी
दोनों मिलकर करें मोहब्बत 
एक दूजे से खरी-खरी

२८/०७/२०१८

Ashok kumar sharma Upadhyay

रिमझिम बारिश की फुहार बरसे तनमन भीगे मिलने को मन तरसे अवनी पहन हरी चुनर लगे सुहानी वो लम्हा थम जाये जब कोयल कूके झीनी झीनी बूंदों में अक्स तेरा दिखे लिपट जाऊ तुझसे बिजली जब चमके

read more
सुन 
       साथिया 
         माहिया 
      बरसा दे इश्का  की स्याहिया 
      रंग जाऊँ रंग रंग जाऊंगी
           हारी  मैं तुझपे दिल
     झर झर झर झर जाऊँ 

    हो पिया बस तेरी मैं तेरी 
      छू ले तो  खरी मैं खरी मैं खरी ❣️

     शुभ रात्रि ❣️ रिमझिम बारिश की फुहार बरसे 
तनमन भीगे मिलने को मन तरसे

अवनी पहन हरी चुनर लगे सुहानी
वो लम्हा थम जाये जब कोयल कूके

झीनी झीनी बूंदों में अक्स तेरा दिखे
लिपट जाऊ तुझसे बिजली जब चमके

Ajay Bishwas

# पिता! तुझसे मिली साँसों की नगरी

read more
पिता! तुझसे मिली साँसों की नगरी
और मिली अमृत की गगरी
कहते हो बात तुम खरी-खरी
बातों में नहीं है गोटा-जरी
पिता! ऐसे-वैसे तो तुम नहीं
तेरी सोच है शानदार,है सुनहरी # पिता! तुझसे मिली साँसों की नगरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile