Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best टिका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best टिका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about राताे टिका,

  • 15 Followers
  • 50 Stories
    PopularLatestVideo

Ekta Gour

 अभिनंदन का‌ टिका 
ना‌ लगे‌ कभी फिका
यही‌ है‌ खूशी जाहीर
करने का तरीका।   #अभिनंदन #टिका #yqdidi #yqhindi

DRx. Shital Gujar✍️

#अनुभव_की_कलम_से #टिका #स्वातंत्र्यलेखणी . . 👉टिप-कोणालाही उद्देशून लिहिलेले नाही

read more
दुसऱ्याच्या आयुष्यात डोकावून पाहण्यापेक्षा, स्वतःच्या आयुष्यात काय चाललंय ते बघा , दुसऱ्यांवर टीका करण्याआधी आपण हे विसरतो प्रत्येकाचा दृष्टीकोन वेगळा असतो, प्रत्येक मनुष्याची इच्छा असते आपल्या आयुष्य मनमुरादपणे जगण्याची जगू द्या.
 #अनुभव_की_कलम_से 
#टिका 
#स्वातंत्र्यलेखणी
.
.
👉टिप-कोणालाही उद्देशून लिहिलेले नाही

Ek villain

#टिका है जरूरी सबके लिए #selflove #Society

read more
बिहार में भी कोविड-19 रिले अरब थम चुकी है संक्रमण के मामले बहुत कम हो गए हैं पूरे भारत में राहत की सांस ली है तीसरी नहर में सबसे खास बात सामने आई है कि कोविड-19 के कारगर साबित हुए जिसने भी टीका लगाया था वह संगठित हुआ तो गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ जिन लोगों की मौत हुई उनमें से अधिकांश पीके की डोज पूरी नहीं कर पाए थे या फिर उन्होंने कोई गंभीर बीमारी थी अब राज्य में प्रतिबंध हटा लिए गए हैं जिंदगी सामान्य ढंग से चलने लगी है इसके पीछे ठेके की ताकत है स्पष्ट होने के बावजूद अभी भी ऐसे लोगों की संख्या अच्छी खासी है जिन्होंने को भी किटी के लेने में आनाकानी या लापरवाही कर रहे हैं राज्य सरकार ने यह व्यवस्था की है कि पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर आम सभा पर लोगों को जागरूक करेंगे जिन्होंने टीका नहीं लगाया वह जरूर लगा ले हेल्थ फ्रंटलाइन 60 से अधिक आयु वाले लोगों को कोविड-19 देने के लिए भी ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं 15 आयु वर्ग के सभी किशोर की जरूरत है उन्होंने भी प्रेरित करने की कोशिश हो रही है यह जरूरी भी है कि दरअसल पिछले 2 साल में कोई और उसकी वजह से लोगों का बड़ा नुकसान किया है घर गृहस्ती से लेकर धंधा कारोबार चौपट हो गया है बच्चों की पढ़ाई भी बुरा असर पड़ रहा है समाज के वंचित हो गए हैं कि दूर रखकर हम फिर से वैसे पुराने दिनों में लौट सकते हैं बिना किसी हिचक के आपस में मिलते थे कोविड-19 का टीका एक हथियार है

©Ek villain #टिका है जरूरी सबके लिए

#selflove

Suyash Ananda Gulig

पवित्र गाभाऱ्यातल्या करंड्यातील 
कुंकवाचा तु टिका,
पायणीला तुडवत पायरीवरून कळसाकडे फेकला 
जाणा-या गुलालाचा प्रयत्न मी मुका.-सुयश; #कुंकू #गुलाल #गाभारा #टिका #मुका #प्रयत्न #मराठी #चारोळी #मराठी_कविता #कविता

Dhirendra Pandey

mute video

yogindra Singha

Trust me विश्वास वो नींव है जिस पर प्रेम की इमारत बनती है। अगर विश्वास नही तो प्रेम भी नही रहेगा और प्रेम नही रहेगा तो रिश्ता भी नही रहेगा। 
रिश्ता प्रेम पर टिका होता है और प्रेम विश्वास पर टिका होता है। 
- योगेन्द्र सिंह
 sirfyogi.com #relation #love #shayari #trust #nojoto #viral #story #zid #storytelling #yaad

राघव_रमण (R.J)..

ऐसी बातें जो हो महत्वहीन
पर फिर भी रोचक है सबके लिए
जिसका वजूद रेत पर टिका है
पर फिर भी निर्माण करते है लोग
जिसकी शाख हमेशा मलीन है
पर फिर भी धुलवाते है लोग
जिसके हाव भाव ही गढती कहानी
पर फिर भी गुनगुनाते है लोग
आजकल सब कुछ टिका है तकनीक पर
पर फिर भी इसे ही अपनाते है लोग
गुजर जाता है वक्त उधेड़बुन में
पर फिर भी साथ इसका न छोड़ पाते है लोग
इतने पक्षों को समेटकर जो है चलता
आज के कलयुगी माहौल का साथी
जो करता है हमारे अस्तित्व की हत्या
बड़े चाव से अपनाते लोग नाम है इसका #मिथ्या

Satyam Devu (मृदुल)

शब्द???


सुबह होता है, शाम होता है, रात होता है,
एक ही शब्द पर मेरा ध्यान टिका होता है।।
इन्ही शब्द को लिए कभी हँसना और मुस्कराना है,
इन्ही शब्द को लिए कभी हँसना और मुस्कराना है,
और होना कभी उदास है।।
ये मौसम भी क्या छाया है? 
अनगिनत नमकीन बुन्दें भी साथ लाया है।
रह जाना इससे प्यास अधूरा है,
सूखे कंठ भी ना भिगो पाना है,
फिर भी दिलो में आस सज़ाना है!!
करता हूं मैं चर्चा हर लफ्ज़ में,
फिर भी डरता हूँ कहना शब्द में,
रहो बेफिक्र इन्ही लफ्ज़ में,
बदनामी का चिंता मुझे भी है,
कहना थोड़ा मुझे भी है।।

सुबह होता है, शाम होता है, रात होता है,
एक ही शब्द पर मेरा ध्यान टिका होता है।।
मैं दे रहा हूँ हर लफ्ज़ में उत्तर,
फिर क्यूं नहीं दे पा रहा शब्द मैं उत्तर,
लगता जैसे शब्द अभी अधूरा है, 
देखा हुआ खूआब अभी अधूरा है, 
हो अगर साथ, 
फिर करदुं इसे पूरा हाथ।। 

सुबह होता है, शाम होता है, रात होता है,
एक ही शब्द पर मेरा ध्यान टिका होता है।।
पढ़ता हूँ, तो यही शब्द, 
लिखता हूँ, तो यही शब्द,
मिटाता हूँ, तो यही शब्द,
साथ खेलता, तो यही शब्द,
अगर साथ होता, 
तो बन जाता हकीकत, यही शब्द।। 
हर शब्द में बस्ता यही शब्द, 
चाहे चाँद या सितारा कहूँ,
चाहे धरती या गगन कहूँ,
चाहे कलियाँ या पुष्प कहूँ,
चाहे पुकारु संसार।।
                          _सत्यम्  कुमार  सिंह #शब्द???
#satyamdevu
#preyasi_my_love

nikhil yevatkar

read more
कोणी कौतुक करो वा
         टिका ...
     लाभ आपलाच आहे. ​
​         कारण ...
     कौतुक  प्रेरणा  देते,​
 ​        तर  टिका 
     सुधारण्याची  संधी...!!!
   
                                                   ]\[!©|

Vishal Gawarkar

#story

read more
*कोणी कौतुक करो वा*
         *टिका ...*
     *लाभ आपलाच आहे. ​*
​         *कारण ...*
     *कौतुक प्रेरणा देते,​*
 ​        *तर टिका सुधारण्याची  संधी...!!!*
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile