Find the Best लगना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगले में कुछ अटका हुआ लगना, गले में कुछ अटका सा लगना, लगना झाले की, मंडल से लगना, गले में अटका हुआ लगना,
Adv Di Pi Ka
एक धोखे का भी टीका लगना चाहिए, आजकल अपनों को धोखा देने का चलन बढ़ गया है। एक धोखे का भी टीका लगना चाहिए, सच्ची मोहब्बत अक्सर धोखेबाज़ो से जो होने लगा हैं, एक धोखे का भी टीका लगना चाहिए, अच्छे इंसान को बुरा बनाता, एक धोखे का टीका भी लगना चाहिए, ये बीमारी पीढी़ दर पीढ़ी ना चले, इसां भगवान को भी धोखेबाज ना समझे, एक धोखे का भी टीका लगना चाहिए, ऐसी बीमारी की रोकथाम के लिए, कुछ तो ऐसा होना चाहिए। #एक_धोखे_का_भी_टीका
Surya Mathur
कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, बिछड़ना मजबूरी था, मिलना भी ज़रूरी है। आज सुन भी जाओ, ये फलसफा जो मजबूरी है, दिल तोड़ना फिर सिलना, ये कैसी फितूरी है। दिल के बंजर पड़े दीवार में, इश्क की बूंदें पड़ना ज़रूरी है, धड़कन रुक न जाए कहीं, ये सांसों को समझना भी ज़रूरी है। नहीं संभालता ये इश्क़ अब, टूटकर बाहों में बिखरना ज़रूरी है, तुम समेट लो बाहों में हमें, इश्क की यही दस्तूरी है। जो बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, हां दूर रहना मजबूरी है, दिल लगना भी ज़रूरी है। मिलना है तुझसे खुद को खोने से पहले, आज गले लगना ज़रूरी है, यादों में ही टूटकर जीना है अब, ये जो जीवन अधूरी है। नहीं रुकता सिलसिला दर्द का, अश्क को गिरना भी ज़रूरी है, फिर से अश्क को दिल के दरिया में संभालना, ये कैसी मजबूरी है। तुम पास आ जाओ, ये धड़कन सुनना भी ज़रूरी है, मन की जो प्रीत अधूरी है, प्रीत की रीत करना जो पूरी है। तेरे लबों से खुशबू चुराके, तेरी दिल की धड़कनों को बढ़ाना भी ज़रूरी है, आओ प्यास बुझा जाए, ये जो वर्षों की दूरी है, हां जो मिलन अधूरी है। @nojoto pic
@nojoto pic
read moreMukesh Poonia
Story of Sanjay Sinha कल मैं जब दफ्तर से घर लौटा तो खाना खा कर आया था। पत्नी एक दिन के लिए बाहर गई है। बेटा हॉस्टल में है। मतलब मैं अकेला था और ऐसे में यही समझिए कि रात में बिल्कुल नहीं सो पाया। कल कमरे में बहुत गर्मी लगी। कल ही मेरे कमरे में नया एसी लगा है। मैंने एसी को ऑन किया और बिस्तर पर लेट कर कुछ पढ़ने की कोशिश करने लगा। कुछ देर में मेरा ध्यान कमरे के तामपान पर गया तो महसूस किया कि गर्मी है। मतलब एसी से ठंडी हवा नहीं आ रही। एसी के रिमोट पर मैंने कुछ-कुछ बटन दबाए, हवा तेज़ और धीमी ह
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited