Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best संभालती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best संभालती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about संभालती है वैसे यीशु संभालेगा,

  • 8 Followers
  • 67 Stories

Madhu Mishra

मेरी परछाई मुझे मेरी परछाई मुझे इस कदर संभालती हैं
जैसे एक मां अपने बच्चे को संभालती है...!! #madhumishra 
#first quote

Sarfraz Ahmad

read more
लड़कियां, कुछ भी ज़ाया (बर्बाद) नहीं जाने देतीं।
वो सहेजती हैं।
संभालती हैं।
ढकती हैं।
बाँधती हैं।
उम्मीद के आख़िरी छोर तक।
कभी तुरपाई कर के।
कभी टाँका लगा के।
कभी धूप दिखा के।
कभी हवा झला के।
कभी छाँटकर।
कभी बीनकर।
कभी तोड़कर।
कभी जोड़कर।
देखा होगा ना ?
अपने ही घर में उन्हें
खाली डब्बे जोड़ते हुए। 
बची थैलियाँ मोड़ते हुए।
सबेरे की रोटी शाम को खाते हुए।
बासी सब्जी में तड़का लगाते हुए।
दीवारों की सीलन तस्वीरों से छुपाते हुए।
बचे हुए से अपनी थाली सजाते हुए।
फ़टे हुए कपड़े हों।
टूटा हुआ बटन हो।
फंफून्दी लगा अचार हो।
सीले हुए पापड़ हों।
घुन लगी दाल हो।
गला हुआ फल हो।
मुरझाई हुई सब्जी हो।
या फिर
तकलीफ़ देता " रिश्ता "
वो सहेजती हैं।
संभालती हैं।
ढकती हैं।
बाँधती हैं।
उम्मीद के आख़िरी छोर तक...
इसलिए ,
याद रखना !
वो जिस दिन मुँह मोड़ेंगी
तुम बर्बादी देखोगे।

Naina Raj ...

#औरत nojoto s #nojotohindi ... #nojotoquotes

read more
एक औरत कितना कुछ संभालती है 
कभी पति तो कभी बच्चों को दुलारती है 
औरों की जरूरत पूरी करते करते 
अपना ख्याल रखना भूल जाती है 
एक औरत कितना कुछ संभालती है 
अपने ही पिता से मिलने के लिए
 पति की इजाज़त माँगती है
कभी मायका तो कभी ससुराल
 के चक्के के बीच पिसती ही जाती है 
जो भी हो खुद में ही चुप्पी 
और खुद में ही संवर जाती है 
एक औरत कितना कुछ संभालती है | #औरत #nojoto #nojotoquotes #nojotohindi  ...

sushma Nayyar

नारी___ सुबह से शाम और शाम से सुबह हो जाती लेकिन उफ्फ न करती अपनी जिम्मेदारियां काबिलता से उठाती घर ,दफ्तर ,पति ,बच्चे और नातेदारी सब को संभालती हंसते हंसते सुघड़,सुशील नारी

read more
नारी___
सुबह से शाम और शाम से सुबह हो जाती
लेकिन उफ्फ न करती 
अपनी जिम्मेदारियां काबिलता से उठाती
घर ,दफ्तर ,पति ,बच्चे और नातेदारी
सब को संभालती हंसते हंसते
सुघड़,सुशील नारी

माथे पर विश्वास की बिंदी लगाए
जिम्मेदारियो को आंचल में संभालती
जीवन की रफ्तार कदमों में
हर एक चुनौती को समझदारी से निपटाती
जीवन की डोर थामे निकली
सुघड़, सुशील नारी

कभी झुंझला भी जाती है
कभी उकता भी जाती है
कभी क्रोध स्वरूपा हो जाती अंगारी
पर फिर भी विमुख न होती कर्तव्य से इतनी वो संस्कारी
अनमोल रचना ईश्वर की
सुघड़, सुशील नारी

पोंछती माथे का पसीना
लपेटती उलझनों को जूडे में
घर से दफ्तर, दफ्तर से घर की दौड़ तय करती बेचारी
पर अडीग फिर भी कर्तव्य मार्ग पर चिंगारी
अनमोल रचना ईश्वर की
सुघड़, सुशील नारी ।।
                   
                __________सुषमा नैय्यर नारी___
सुबह से शाम और शाम से सुबह हो जाती
लेकिन उफ्फ न करती 
अपनी जिम्मेदारियां काबिलता से उठाती
घर ,दफ्तर ,पति ,बच्चे और नातेदारी
सब को संभालती हंसते हंसते
सुघड़,सुशील नारी

༺Nitin Pandey༻

read more
बीवी (गुस्से में) : मैं पूरा घर संभालती हूँ,  किचन संभालती हूँ,  बच्चों को संभालती हूँ,  तुम क्या करते हो??
.
.
.

पति : मैं खुद को संभालता हूँ...
.

तुम्हारी नशीली आँखों से...
.
.
.
.
.

बीवी (मुस्कुराते हुए) : चलो हटो... बताओ... आज क्या बनाऊँ तुम्हारी पसन्द का??

😄😄😉😂😂😂😂 #NojotoQuote

B.L Parihar

#पति पत्नी

read more
इसे कहते हैं स्मार्ट पति😎

पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।

पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?

पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..

बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का 😂😂 #पति पत्नी

Awadhesh Kumar Rai

सुबह से उड़ रही है जुल्फें तेरी.
हवाओं ने की है साजिश उंगलियों से लहराई है तेरी.
बार-बार संभालती हो जुल्फ.
कभी संभालती हो दुपट्टा.
हवाओं की तमन्नाओं को है शायद चाहतें तेरी.

अवध की रचनाएं #nojoto #nojotohindi #pencil #love #emotion #dil #kavi #every

Mukesh Poonia

Story of Sanjay Sinha कल दफ्तर से छुट्टी थी। पत्नी ने सुबह ही पूछ लिया था कि संजय, तुम्हारा कोई प्रोग्राम तो नहीं है न? मैंने बिना कुछ सोचे समझे कह दिया था कि आज मैं एकदम फ्री हूं। कोई काम नहीं। मेरे मुंह से इतना निकलना था कि पत्नी खुश हो गई। कहने लगी कि आज तुम मेरा एक काम कर दो। तुम मेरे साथ शाम को मेरी सहेली अर्चना के घर चलना। “अर्चना के घर? मेरा क्या काम?” “अर्चना की शादी की बात करने। अर्चना दुविधा में है कि शादी करे या न करे। तुम उसे समझा सकते हो। तुम उसे समझा सकते हो कि उसे अब #News

read more
Story of Sanjay Sinha 
 कल दफ्तर से छुट्टी थी। पत्नी ने सुबह ही पूछ लिया था कि संजय, तुम्हारा कोई प्रोग्राम तो नहीं है न? मैंने बिना कुछ सोचे समझे कह दिया था कि आज मैं एकदम फ्री हूं। कोई काम नहीं। मेरे मुंह से इतना निकलना था कि पत्नी खुश हो गई। कहने लगी कि आज तुम मेरा एक काम कर दो। तुम मेरे साथ शाम को मेरी सहेली अर्चना के घर चलना। “अर्चना के घर? मेरा क्या काम?”

“अर्चना की शादी की बात करने। अर्चना दुविधा में है कि शादी करे या न करे। तुम उसे समझा सकते हो। तुम उसे समझा सकते हो कि उसे अब


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile